OK Money App क्या है | OK Money Real or Fake | OK Money ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तो बहत सारे Website और Application मौजूद हैं । इन सारे ऐप और वेबसाइट में से एक ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है ।
आप Google या YouTube पर पैसे कमाने वाला मोबाइल ऐप लिखकर सर्च किया हैं तो OK Money ऐप आप के सजेशन में जरूर आया होगा ।

OK Money एक Online Earning ऐप हैं जो कुछ दिन पहले ही लंच हुआ है । बहत सारे लोगो की मन में OK Money ऐप को लेकर काफी सारे सबाल हैं  । आज हम इन सारे सवाल का कबाब देंगे ।

इस आर्टिकल में हम आपको OK Money ऐप क्या है, OK Money App Real or Fake हैं, OK Money App Download कैसे करें, OK Money ऐप से पैसे कैसे कमाए और OK Money ऐप की Payment Proof दिखाएंगे ।
आप OK Money ऐप से कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शूरू से अंत तक जरूर पढ़े ।

OK Money App क्या है ?

OK Money एक Online Cash Earning ऐप हैं । इस ऐप में आप Game खेलकर, Video देखकर और Task पूरा करके हर रोज कमाई कर सकते हैं । इस ऐप हर रोज 400 से 500 रुपए कमाने का मौका देता है । इस ऐप में पैसे कमाकर आप अपनी चोट मोटे खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं ।

आप को बता देता हूं की OK Money ऐप OK Credit का ही एक प्रोडक्ट हैं । Ok Credit काफी पॉपुलर UPI Billing प्लैटफॉर्म हैं । इसी लिए आप Ok Money के ऊपर trust कर सकते हैं ।

OK Money App Overview

App NameOK Money – Cash Earning App
Parent CompanyOK Credit
Lunch Date22 Oct 2022
Total Download10L +
App Size 15 MB
App CategoryEntertainment and Online Earning
Download LinkClick Here

OK Money App Real or Fake हैं

आप ने OK Money ऐप क्या है इसके बारेमे तो जान गए होंगे । बहत सारे लोगो की मन में ये प्रश्न है की OK Money App Real or Fake हैं । आप को बता देता हूं की OK Money एक Fake Earning ऐप हैं ।

इस ऐप में आप सच में पैसे कमा सकते हैं लिकिन र बैंक अकाउंट से पैसे निकाल नहीं सकते हैं ।
OK Money ऐप न्यू लंच हुआ है इसलिए लोग ये रीयल है कि Fake हैं ये सर्च कर रहे हैं ।

आप को Trust करने के लिए और एक बात बता देता हूं की इसकी पैरेंट ऐप OK Credit पर 1Cr से ज्यादा Download हैं और 3 लाख+ रेटिंग हैं ।

OK Credit के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here

OK Money App Download कैसे करें

OK Money App को Download करना काफी आसान हैं आप Googl Play Store में सर्च करके आसानी से Install कर सकते हैं ।
OK Money App को Install करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करें और OK Money लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद आप को OK Money – Cash Earning App दिख जाएगा ।
फिर Install पर क्लिक करें और ऐप को Install करें ।

OK Money App में Registration कैसे करें ?

  • OK Money ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इसमें अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को Open करें ।
  • इसके बाद Sign Up करने के लिए Click Here to Continue पर क्लिक करें और E mail ID डाले ।
  • इतना करते ही आप की अकाउंट बन जाएगा और 40 रुपए की Sign Up Bonus मिल जाएगा ।

OK Money App से पैसे कैसे कमाए

OK Money ऐप से पैसे कमाने का 3 से 4 तरीके हैं । आप इन तरीका का उपयोग करके हर रोज 200 से 300 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
ये हैं बो सारे तरीके जिसका इस्तमाल करके OK Money ऐप से पैसे कमा सकते हैं ।

1. Sign Up करके पैसे कमाए

OK Money ऐप से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका हैं इसमें Sign Up करके । जैसे आप Google Play Store से Download करके अपनी G mail ID डालकर Sign Up करेंगे तभी आप को तुरंत 40 रुपए मिलेगा और किसी की रैफरल लिंक से Sign Up करते हैं तो 100 रुपए आप को मिलेगा ।
इस पैसे को Paytm और Phone Pe के जरिए सीधा बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं ।

2. Game खेलकर पैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का दुसरा तरीका है इसमें गेम खेलकर । OK Money ऐप को जब ओपन करते हैं तब आप को Play Games का एक ऑप्शन दिखेगा । उसपर क्लिक करके Game खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
इसमें Rocket Man, Boulder Blast, Jimbo Jump जैसे गेम देखने को मिलता हैं । आप अपनी पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ।

3. Daily Bonus से पैसे कमाए

इस ऐप में डेली Checkout करने का भी बोनस मिलता हैं । यहां पर हर 24 घंटे में 2 रुपए मिलता हैं ।
हर रोज 2 रुपए कमाने के लिए ऐप को ओपन करें और Daily Bonus पर क्लिक करें ।
इतना करते हीं आप को 2 रुपए मिल जाएगा ।

4. Refer करके पैसे कमाए

इस ऐप से रैफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । OK Money ऐप एक रैफर का 20 से 50 रुपए देता है । आप दिन के 4 से 5 लोगो को भी रैफर करते हैं तो 100 से 200 रुपए आसानी से कमा पाएंगे । साथ ही 10 % Passive Income भी मिलेगा ।
रैफर करके पैसे कमाने के लिए OK Money ऐप को ओपन करें और Share पर क्लिक करें ।
फिर किसी को शेयर करें और अपनी रैफरल लिंक Copy करें ।  और जिसको शेयर करना चाहते हैं उसे शेयर करें ।

also read – 2024 में MPL से पैसे कैसे कमाए

Ok Money Payment Proof

दोस्तों मेने इस ऐप को कुछ लोगो को रैफर करके और कुछ task पूरा करके 120 रुपए कमाया है । आप Ok Money Payment Proof  लिखकर YouTube पर सर्च करेंगे तो बहत सारे लोगों की पेमेंट Proof देखने को मिलेगा ।

OK Money App से पैसे कैसे निकाले

आप OK Money ऐप से 300 रुपए से ज्यादा कमा लिया है तो इसे आसानी से निकाल सकते हैं । पैसे निकालने के लिए Wallet पर क्लिक करें और पेमेंट Methord सलेक्ट करें । फिर अपनी नाम , Mobile Number और Amount डालकर Withdraw पर क्लिक करें ।
कुछ समय के बाद पैसे आप की बैंक अकाउंट में Withdraw हो जाएगा ।

also read – Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए 

FAQs – OK Money ऐप से पैसे कैसे कमाए

Q1. OK Money में कितने पैसे कमाने के बाद Withdraw कर सकते हैं ?
Ans – इस ऐप से पैसे निकालने के लिए मिनिमम 300 रुपए कमाना होगा ।

Q2. OK Money किस देश का कंपनी है ?
Ans – यह एक भारतीय कंपनी हैं ।