Josh App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप Josh ऐप के बारेमे तो सुना होगा । Josh एक बेहेतरीन Short वीडियो ऐप हैं । इस ऐप में आप Short वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं । ये ऐप TikTok जैसे हैं । आप में से बहत सारे लोग ने Josh ऐप का यूज तो किया होगा लिकिन इस ऐप से एक भी रुपए नहीं कमाया होगा ।
इस आर्टिकल में हम Josh App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप एक Short वीडियो क्रिएटर हैं और ऑनलाईन पैसे कमाना चाहते हैं तो Josh आप के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म होगा ।
इस ऐप में दिन में 1 से 2 घंटा काम करके महीने के 10 से 15 हजार आसानी से कमा सकते हैं । आप की वीडियो अच्छा परफॉर्म करता है तभी इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके हन josh ऐप से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीके के बारेमे जानते हैं ।
Josh App क्या है ?
सबसे पहले ये जाने की Josh App क्या है ? Josh एक Social Media Platform हैं जिसमें आप 30 Sec से 1 min तक का विडीयो बना सकते हैं । इन वीडियो को Short वीडियो बोलते हैं ।
Josh App को 2020 में Virendra Gupta and Umang Bedi ने शूरू किया था । Tik tok की वजह से शूरू में इतना पॉपुलर नहीं हों पाया । जब Tik Tok हमारा देश में बैन हुआ तब से Josh ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगा ।
अभी तक इस ऐप को 10Cr से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है और Josh की मार्केट वैल्यू 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हैं । आप इस ऐप पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Josh ऐप में अकाउंट कैसे बनाए ?
आप एक Android यूजर हैं तो Google Play Store से और iOS यूजर हैं तो Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें ।
Josh ऐप डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।
- Josh App में Account बनाने के लिए सबसे पहले Josh App को Open करें और Language सलेक्ट करें ।
- इसकेे बाद Continue With Phone पर क्लिक करके अपनी Mobile Number डाले ।
- आप चाहें तो Google पर क्लिक करके Gmail ID से भी Login कर सकते हैं ।
- इसके बाद अपनी नाम, Profile Picture और DOB डालकर प्रोफाईल Setup करें ।
- आप Bio में कुछ लिखना चहते हैं तो लिख सकते हैं ।
इतना Step Follow करने के बाद Josh App में आप की अकाउंट बनकर तैयार है जाएगा ।
Josh App से पैसे कैसे कमाए ?
Josh App आप को डायरेक्ट पैसे नहीं देता है । Josh App से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप को फ़ॉलो करें । आप इन सारे स्टेप को Follow करते हैं तो Josh App Se Paise जरूर कमा पाएंगे ।
- Step 1 – सबसे पहले एक Niche Deside करके उसमें काम करें । आप एक ही नीच पर काम करते हैं तो आप की अकाउंट जरूर ग्रो होगा ।
आप इन सारे Niche पर काम कर सकते हैं – Make Money Online, Facts, Fashion, Cooking, Sports, news, Finance
- Step 2 – Niche सलेक्ट करने के बाद अच्छे से Profile Setup करें ।
- Step 3 – इसके बाद रेगूलर Video अपलोड करें और उसे Other Social Media Platform पर शेयर करें ।
इतना आप करते हैं तो आप की अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा ।
नीचे दिए गए तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
1. Sponsorship से पैसे कमाए
जैसे आप की Josh Account पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा तभी बहत सारे ब्रांड अपनी प्रोड्क्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टेक्ट करेंगे । आप उनका प्रोड्क्ट को अपनी वीडियो में प्रमोट करने का अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं । इसी प्रकार से आप Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं । आप महीने के 4 से 5 स्पॉन्शर पोस्ट भी डालते हैं तभी भी 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Josh ऐप का इस्तमाल करके Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए ज्यादा फॉलोवर्स की भी जरूरत नहीं होता है । 1000 से 2000 Followers हैं तभी भी आप पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate Product को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले एक Niche Deside करे और उसमें जो भी प्रोड्क्ट हैं उसकी Review Video बनाकर Affiliate लिंक को Description Box में डालें ।
जैसे कोई उस लिंक को Click करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी आप की कमाई होगी ।
3. Refer करके पैसे कमाए
Refer and Earn Josh App Se Paise कमाने का सबसे बढ़िया तरीका हैं । इसमें आप को कोई Product सेल नहीं करना होता हैं । ऐसे कुछ ऐप हैं जिसको आप किसी को Refer करते हैं और बो Download करके उस ऐप में अकाउंट बनता हैं तब आप को पैसे मिलता हैं । इसे Refer and Earn बोलते हैं । Groww, Upstox, Navi ऐसे कुछ ऐप हैं जो एक रैफर का 100 से 1000 रुपए तक देते हैं । आप इन सारे ऐप को लोगे को रैफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Also Read
- Upstox से पैसे कैसे कमाए
- Gromo से पैसे कैसे कमाए
- WinZo से पैसे कैसे कमाए
- Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Zerodha से पैसे कैसे कमाए
4. Account Manager बनकर पैसे कमाए
आप खुद Content Create करना नहीं चहते हैं तो दूसरे लोगो की अकाऊंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं । इसे अकाउंट मैनेजर बोलते हैं । किसी की अकाउंट मैनेज करने के लिए आप को उस प्लेटफॉर्म के बारेमे अच्छे knowledge होनी चाहिए । तभी जाकर एक Successful शोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं ।
5. Account सेल करके पैसे कमाए
आप multiple Accounts बनाकर ग्रो होने पर उसे सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं । इस में आप को एक बार में ही मोटा पैसा मिलेगा । जिसको कोई बड़े काम पर लगा सकते हैं ।
Conclusion – Josh App से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम आपको Josh App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप को बताया गया जानकारी पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा पाए । आप रेगूलर पैसे कैसे कमाए के बारेमे जानना चाहते हैं तो Notification को on रखे । जैसे ही में पोस्ट डालूंगा तुरंत आप के पास उसकी Notification आ जाएगा ।