INDmoney ऐप क्या है ? 2024 में INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए

INDmoney App se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप स्टॉक मार्केट के बारेमे थोड़े बहुत जानकारी रखते हैं तो INDmoney ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा । इस ऐप का यूज करके आप Stock Market में पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं ।

INDmoney एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसमें आप हमारे देश की कंपनी के अलावा बाहर देश की कंपनी जैसे Apple, Google, Microsoft, Netflix, Amazon आदि कंपनी की शेयर को ख़रीद सकते हैं और बेच सकते हैं ।
INDmoney ऐप में Share Market में निवेश करने के अलावा और भी बहत सारे तरीके हैं जिसकी जरिए आप पैसे कमा सकते हैं ।

आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आप के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म रहेगा । तो चलिए देर ना करके INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानते हैं । INDmoney ऐप के बारेमे जानने से पहले Stock Market क्या है इसके बारेमे पहले जान ले – Click Here

INDmoney ऐप क्या है ?

दोस्तों INDmoney एक Investment and Finance ऐप हैं । इस ऐप के जरिए आप Stocks , Digital Gold, Mutual Funds जैसे चीज पर पैसे निवेश कर सकते हैं । इस ऐप को इस तरीके से बनाया गया हैं की इसमें आप दुनियां का किसी भी कंपनी की शेयर को 1 क्लिक में ख़रीद सकते हैं और बेच सकते हैं । और 24 घंटा के अंदर अंदर पैसे Bank अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं ।

INDmoney ऐप को 2019 में लंच किया गया था । अभी के समय इस ऐप को 10 million से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं । आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आगे पढ़े ।

INDmoney Download कैसे करें

INDmoney ऐप को डाउनलोड करना काफी सरल हैं । आप एक android यूजर हैं तो Google Play Store से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
INDmoney को Download करने के लिए Google Play Store को Open करें और INDmoney लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद आप को INDmoney ऐप दिख जाएगा । उसपे क्लिक करके इसे Download करें ।

INDmoney ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं ?

  • INDmoney ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले INDmoney ऐप को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और Email ID डालने का विकल्प मिलेगा आप जिसके जरिए अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे डालें ।
  • फिर मोबाइल नंबर या Email ID को डालें और Sign Up पर क्लिक करें ।
  • Sign Up करने के बाद एक वेरिफाई लिंक आयेगा उसपर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप अपनी जानकारी भरे ।
  • जनकारी भरने के बाद एक Password बनाए ताकी कोई भी आप की अनुमति के बिना इसे खोल ना पाए ।
  • फिर KYC complete करे और बैंक अकाउंट ऐड करें ।
  • सारे जानकारी भरने के बाद Complete Registration पर क्लिक करें ।
  • KYC भरने के लिए Pan card, Aadhar Card और Bank अकाउंट लगेगी ।

INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए

1. पैसे निवेश करके पैसे कमाए

जिस तरीके से आप INDmoney से पैसे कमा सकते हैं बो हैं बो है इन्वेस्टमेंट । आप INDmoney में Share, म्यूचुअल फंड , digital Gold आदि चीज़ में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं । आप को और एक बात बता देता हूं की इसमें बाहर देश की कंपनी में भी निवेश कर सकते हैं ।
जैसे जैसे आप निवेश किए गए शेयर प्राइस बढेगा वैसे वैसे आप की लगाया गया पैसा भी बढ़ते लगेगा ।

इसी प्रकार से आप शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं ।

2. Refer and Earn से पैसे कमाए

आप Refer and Earn से एक भी पैसा निवेश ना करके भी पैसे कमा सकते हैं ।  INDmoney Refer करने का काफी अच्छा पैसा देता है । आप एक Successful रैफर करते हैं तो आप को 500 रुपए तक रिवार्ड मिलेगा ।
Refer करके पैसे कमाने के लिए निचे दिए गए Step को follow करे

  • सबसे पहले INDmoney ऐप को ओपन करें और प्रोफ़ाइल Icon पर क्लिक करें ।
  • फिर रैफर एंड अर्न पर क्लिक करें और invite now पर क्लिक करें
  • सके बाद Whatsapp पर लिंक चला जाएगा ।
  • लिंक को क्लिक करके इसे शेयर करें ।

Also Read
Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए
Upstox से पैसे कैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
घर बैठे बैठ पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Blogging से पैसे कैसे कमाए

Conclusion – INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आपको INDmoney ऐप से जितने भी पैसे कमाने का तरीका था अन सभी के बारेमे बताया हैं । आप बताया गया तरीका से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की आप को बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें । INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए

FAQs – INDmoney ऐप से पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या INDmoney ऐप सेफ हैं ?

Ans – जी हां ये ऐप सारे नियम को पालन करता है । देखा जाए तो ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।

Q2. क्या INDmoney ऐप से loan भी ले सकते हैं ?

Ans – जी हां आप INDmoney ऐप से लोन भी ले सकते हैं ।

Q3. INDmoney किस देश का कंपनी है ?

Ans – INDmoney एक भारतीय कंपनी हैं ।