2024 में Twitter से पैसे कैसे कमाए – 5 जबरदस्त तरीके

Twitter Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो Twitter एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हैं । यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म हैं जिसको दुनियां भर के लोग के साथ साथ बड़े बड़े Celebrity, Politician , Government Officer यूज करते हैं ।

आप में से काफी सारे लोग Twitter को इस्तमाल भी करते होंगे । आज हम Twitter से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । YouTube और Instagram से पैसे कमाने का तरीका के बारेमे तो बहत सारे लोग बात करते हैं लिकिन Twitter के बारेमे कोई भी नहीं बताता हैं ।

इसी समस्या को देखकर हम Twitter से पैसे कमाने का जितना भी तरीका है इन सारे तरीके के बारेमे इस आर्टिकल में बताया हैं । आप Twitter से सचमें पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Twitter App क्या है ?

Twitter एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । इसमें आप अपनी मन की भावना को लिखकर पोस्ट कर सकते हैं । साथ ही फोटो और वीडियो भी पोस्ट करे सकते हैं ।

Twitter App को 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams ने बनाया था । अभी इस प्लेटफॉर्म का नाम X हो चूका है ।

Twitter को दुनियां भर के लोग इस्तमाल करते हैं । Google Play Store पर 100Cr से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है और 5 में से 4 Star की रेटिंग भी मिली हैं ।

Twitter में Account कैसे बनाए ?

Twitter में Account बनाना काफी सरल हैं । अकाउंट बनाने के लिए Mobile Number और Gmail ID की जरूरत होगी । Account बनाने में कोई परेशानी होता है तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले Twitter App को Google Play Store या अन्य किसी ऐप स्टोर से Install करें ।
  • इसके बाद उसे ओपन करें और Create Account पर क्लिक करें ।
  • फिर अपनी नाम, मोबाइल नंबर, email ID और डेट ऑफ बर्थ डालें और Next पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप की मोबाइल नंबर और Email ID पर OTP आएगा उसे Fill up करें और Sign Up करें ।
  • Sign Up करने के बाद प्रोफ़ाइल पिक्चर डालें और Bio में कुछ लिखें ।

अभी Twitter पर आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।

Twitter App से पैसे कैसे कमाए

Twitter YouTube और Facebook की तरह डायरेक्ट पैसे नहीं देता है । इस ऐप से पैसे कमाने के लिए अलग अलग तारिका अपनाना पढ़ता है । हम 5 ऐसे तरीका लेकर आए हैं जिसका इस्तमाल करके Twitter से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बो 5 तरीका हैं

1. URL Shortner से पैसे कमाए
2. CPA Marketing से पैसे कमाए
3. सर्विस बेचकर पैसे कमाए
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
5. Twitter Account सेल करके पैसे कमाए

1. URL Shortner से पैसे कमाए

Twitter से पैसे कमाने का पहला तरीका है URL Shortner ।  इस तरीका का उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
जो लोग URL Shortner के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं कि आप के पास कोई लिंक हैं तो उसे URL Shortner Website में Short करके पब्लिश करते है और उस लिंक को कोई Click करता है तो उसे एक Ads दिखाई देगा ।
उस ads का कुछ प्रतिशत पैसा आप को मिलेगा । इसी प्रकार से URL Shortner Website से पैसे कमा सकते हैं  ।

2. CPA Marketing से पैसे कमाए

CPA Marketing ये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें आप को कोई प्रोडक्ट सेल करना नहीं पढ़ता है । किसी CPA प्रोडक्ट का लिंक Twitter में शेयर करते हैं और उसे कोई क्लिक करता है तो उसका आपको पैसे मिलता है ।
आप की Twitter account में USA, UK, Canada, Australia जैसे देश के लोग visit करते हैं और आप की पोस्ट किया हुआ लिंक को क्लिक करते हैं तो इसका पैसा ज्यादा मिलता है ।
क्युकी इन सारे देश में परचेसिंग पॉवर थोड़ा ज्यादा होता हैं ।

3. Service Sell करके पैसे कमाए

आप किसी काम को अच्छे से जानते हैं तो इस काम को लोगो के लिए करके पैसे कमा सकते हैं । नही तो कोई पैसे कमाने वाला स्किल सीखकर Twitter से Client ढूंढ सकते हैं ।
बहत सारे लोग Graphic Designing, Website Development, Facebook Ads आदि स्किल सीखकर अपनी सर्विस twitter के जरिए सेल करके मोटा पैसा कमा रहें हैं ।
Service Sell करके पैसे कमाने के लिए Fiverr भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं आप इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing आज की समय में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं । आप affiliate marketing को अच्छे से करते हैं तो बहत अच्छे पैसे कमा पाएंगे । हमने affiliate Marketing के बारेमे एक आर्टिकल लिखा है  जिसको आप पढ़कर affiliate Marketing के बारेमे बहत कुछ जान सकते हैं ।

5. Twitter Account सेल करके पैसे कमाए

आप एक ही बार में Twitter से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो twitter account को सेल कर सकते हैं । आप की Twitter account पर अच्छे फॉलोवर्स हैं और आप एक niche में काम करते हैं तो बहत सारे लोग आप की अकाउंट खरीदने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेंगे । आप उनके साथ बात करके अच्छे पैसे में अकाउंट को सेल कर सकते हैं ।

Also Read
YouTube से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Blogging से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
ShareChat से पैसे कैसे कमाए

FAQs – Twitter से पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या कम Followers होने के बाद भी हम Twitter से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां आप जरूर कमा सकते हैं । आप को अच्छे तरीका पता होना चाहिए ।

Q2. Twitter किस देश का ऐप हैं ?
Ans – Twitter एक American ऐप हैं ।

Q3. क्या Twitter से Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – आप के Twitter Account में अच्छे फॉलोवर्स हैं तो जरूर कमा सकते हैं ।

Conclusion – Twitter से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Twitter से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जाना है । आप बताया गया तरीका का उपयोग करके Twitter से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप को इसमें बताया गया जानकारी पसंद आया हैं तो इसे शेयर भी जरूर करें । दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर Twitter से पैसे कमा सके ।