स्टुडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए – 5 बेस्ट तरीके

Student Life me Paise Kaise Kamaye : दोस्तों Student Life एक ऐसे लाइफ होता हैं जिसमे हमे पैसे की काफी जरूरत होता हैं मगर किसी से मांगने में हमे शर्म आता हैं । हम इस टाईम पढाई के साथ साथ अपनी Passion को भी फ़ॉलो करना चाहते हैं ।

लिकिन पैसे ना होने के कारण बहत सारे लोगो की इच्छा अधूरा रह जाता है । इस टाईम पर आप थोड़े बहुत काम करके पैसे कमा पाते हैं तो आप अपनी जरूरत को आसानी से पूरा कर पाएंगे । कुछ लोगो को काम तो मिल जाता है लिकिन बो काम और पढाई को एक साथ मैनेज नहीं है पाते है ।

इसी लिए हम आप के लिए ऐसे कुछ काम लेकर आए हैं जिसको आप पढाई के साथ साथ करके भी पैसे कमा सकते हैं । इन काम को करने के बाद भी आप को फ्री टाइम मिलेगा । जिसमे आप घूम सकेंगे और अपनी Passion को follow कर पाएंगे ।

चलिए देर ना करके हम स्टुडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए से संबंधित 7 बेस्ट तरीके के बारेमे जानते हैं ।

स्टुडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

Student Life में पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं । आप ऑनलाईन तरीके पर काम करेगें तो आप को फ्री टाइम भी मिलेगा और पैसे भी ज्यादा कमा पाएंगे । आज हम 7 बेस्ट तरीके के बारेमे जानेंगे । इन तरीका का उपयोग करके आसानी से आप पॉकेट मनी निकाल पायेंगे ।

1. YouTube Shorts Video बनाकर पैसे कमाए

आप फ्री में और आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप YouTube पर Shorts Video बना सकते हैं । आज की समय में Shorts कंटेंट काफी चल रहा हैं । आप Short वीडियो बना कर अच्छे पैसे कमा पाएंगे ।

Short वीडियो बनाने के लिए ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है । आप एक Niche सलेक्ट करके रेगूलर 1 से 2 Shorts Video भी अपलोड करते हैं तो 2 से 3 महीने में आप की YouTube Channel मॉनिटाइज हो जाएगा ।

YouTube Shorts से आप Google Adsense के अलावा और भी तरीके से पैसे कमा पाएंगे । आप की चैनल पर अच्छे Views आता हैं तो आप को Paid Promotion भी काफी सारे मिलेगा । जिससे आप की कमाई भी अच्छी होगी  ।

YouTube के बारेमे और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । Click Here

2. Trading करके पैसे कमाए

आप अपनी फ्री टाइम में Trading सीखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Stock Market trading पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसको आप अच्छे से सिख जाते हैं तो एक जॉब से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।

एक बात का याद रखें trading करने के लिए पैसे की जरूरत होता हैं । आप ये ना समझे की पैसा लगाने पर हमेशा प्रोफिट होगा । बहत टाइम पर लॉस भी होता है ।

इसी लिए आप पहली इसे अच्छे से सीखे फिर Trading करें ।  ताकी आप की पैसा ना डूबे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे ।

3. Blogging करके पैसे कमाए

आप वीडियो नहीं बना सकते हैं तो Blogging करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं ये एक ब्लॉग पोस्ट हैं । आप को जिस भी विषय पर लिखना अच्छा लगता है उस विषय पर एक ब्लॉग बना सकते हैं ।

जितने तरीके से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं उतने तरीके से Blogging से भी पैसे कमा सकते हैं । आप Free में Blogger.Com पर एक ब्लॉग बाना सकते हैं ।

नही तो एक Domain और Hosting खरीदकर WordPress पर एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं । आपनी ब्लॉग को Google Adsense से मॉनीटाइज कराके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Blogging के बारेमे और अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । इस आर्टिकल में हम Blogging क्या है, Blogging से पैसे कमाने का कितना तरीका है उन सभी चीज के बारेमे बताया हैं ।

4. पार्ट टाइम Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

आप के पास एक बाइक हैं और आप City Area में रहते हैं तो आप Zomato, Swiggy, Flipkart और Amazon जैसे E commerce कंपनी की Delivery Boy बनकर भी पैसे कमा सकते हैं । यहां पर आप को पर Delivery के हिसाब से पैसा मिलता है । आप अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

5. Coaching Centre में Job करके पैसे कमाए

आप College स्टुडेंट हैं और आप को पढ़ना अच्छे से आता हैं तो आप किसी कोचिंग सेंटर में जॉब करके या Home ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते हैं । इस काम को करने के लिए आप को ज्यादा समय भी नही लगेगी । आप दिन के 2 से 3 घंटा देकर खुद की खर्चा अच्छे से निकाल सकते हैं ।
इसी प्रकार से आप स्टूडेंट लाइफ में भी पैसे कमा पाएंगे  ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हन आप को स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप को इसमें बताया गया जानकारी अच्छा लगा हैं तो इसे अपनी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें । ताकी बो लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर सके ।
आज के लिए इतना हीं दोस्तों हम इस वेबसाईट पर रेगूलर Blogpost डालते हैं । आप को पैसे कमाने के बारेमे जानना अच्छा लगता है तो notification को on करके रखें ।