आज की दिन में काफी सारे लोग Short वीडियो देख रहे हैं जैसे Instagram Reels, YouTube Shorts आदि । आज हम ऐसे ही एक Short वीडियो देखने वाला ऐप Tiki के बारेमे बात करेगें । Tiki App एक बेहेतरिन Short वीडियो ऐप हैं । जिसका उपयोग बहत सारे लोग मंनोरंजन के लिए ही करते हैं । क्या आप को पता है आप Tiki App से भी पैसे कमा सकते हैं ।
आज हम Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे विस्तार से जानेंगे । आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हमने सारे कुछ बताया है ।
Tiki ऐप क्या है ?
Tiki एक बेहेतरिन Short वीडियो बनाने वाला एप्लिकेशन है । जैसे Tik Tok, Instagram Reels, YouTube Shorts है उसी प्रकार । इस में भी आप 15 सेकंड से 1 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं और दूसरे लोग की वीडियो को भी देख सकते हैं ।
इस ऐप में वीडियो बनाने के लिए काफी सारे टूल्स उपलब्ध हैं जिसका यूज करके हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं और अच्छे followers भी बढ़ा सकते हैं । बाद में इन followers को विभिन्न उपाय से monetize भी कर सकते हैं । आज हम इसी टॉपिक Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए उसके बारेमे जनेंगे ।
Tiki App में क्या क्या फीचर्स हैं ?
Tiki App यूजर को अच्छे Experience देने के लिए काफी सारे Features दे रखा है । इन सारे Features को यूज करना भी काफी आसान हैं ।
- Home – इस ऐप को ओपन करने के बाद जो पेज सबसे पहले दिखाई देता है बो है होम पेज । इसमें जीतने भी नए नए वीडियो आता हैं बो आटोमैटिक Play हो जाता हैं ।
- Search – इस आप्शन से आप किसी का भी अकाउंट को सर्च कर सकते हैं और उसकी वीडियो को देख सकते हैं ।
- Notification – आप जितने भी वीडियो डालते हैं और उसमे जो भी Like, Comments करता है उसकी अपडेट तुरंत Notification के माध्यम से आता हैं ।
- Discover – आप के interest के हिसाब से जितने भी अच्छे वीडियो होता हैं बो Discover पेज में दिखाई देता हैं ।
- Follow – इस बटन को क्लिक करने पर जितने भी बड़े बड़े क्रिएटर का अकाउंट हैं वो दिख जाता हैं । उनकी वीडियो को आप देख सकते हैं ।
- For You – इस में आप जो भी क्रिएटर को फ़ॉलो करते हैं केबल उसकी ही वीडियो दिखाई देता है ।
Tiki App Download कैसे करें
Tiki App Download करना काफी सरल है । ये ऐप पूरी तरह से फ्री हैं गुगल प्लेस्टोर तथा अन्य स्टोर पर भी उपलब्ध हैं । फिर भी Download करने में कोई परेशानी होता है तो नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।
• सबसे पहले गुगल प्लेस्टोर को ओपन करें और Tiki App लिखकर सर्च करें ।
• उसकेे बाद Install पर क्लिक करें और Tiki App को इंस्टाल करें ।
Tiki App में अकाउंट कैसे बनाए ?
Tiki App Download करने के बाद अगला स्टेप है अकाउंट बनाने का । इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । Tiki ऐप में अकाउंट बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की ही जरूरत होता हैं । Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।
Step 1 – सबसे पहले Tiki App को ओपन करें ।
Step 2 – उसके बाद Create Account पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर Mobile Number एड करे और Next Button पर क्लिक करें ।
Step 4 – आप की Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे Verify करें ।
Step 5 – उसके बाद नाम, DOB और लिंग को भरे ।
Step 6 – फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर, bio को डाले और Create Account पर क्लिक करें ।
अभी आप की Tiki App में account बनकर तैयार हैं ।
Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए
वीडियो बनाने के लिए Tiki ऐप YouTube की तरह डायरेक्ट तो पैसे नहीं देता है लिकिन इस ऐप से पैसे कमाने का बहत सारे तरिका हैं । इन सारे तरीके को आज हम विस्तार से जानेंगे ।
1. Tiki ऐप में Star से पैसे कमाए
Tiki App से पैसे कमाने का पहला तरीका है Star । इसमें जीतने भी यूजर वीडियो देखते हैं बो अपनी पसंदीदा वीडियो को स्टार देते हैं । आप की वीडियो जितना ज्यादा वायरल जाएगा उतनी ज्यादा star मिलता है । Tiki App में जव 500 स्टार हो जाएगा तब आप को 1 डॉलर मिलेगा । सभी Creator Star से पैसे नहीं कमा सकते हैं उसके लिए कुछ criteria हैं जैसे आप की अकाउंट में अच्छे खासे followers होनी चाहिए, आप की अकाउंट Grey Badge में वेरिफाई होनी चाहिए तभी जाकर Star से पैसे कमा सकते हैं ।
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आज की दिन में ऑनलाइन पैसे कमाने का Affiliate Marketing सबसे अच्छे तरीके में से एक है । Affiliate Marketing में खुद की कोई प्रोडक्ट बनाना नहीं पड़ता है । इसलिए ये सबसे अच्छा बिजनेस में से एक हैं ।
आप की Tiki अकाउंट की rich और Followers जैसे जैसे बढ़ेगा तभी एक अच्छे Affiliate Network को join करे और प्रोडक्ट की लिंक को Description बॉक्स में डालो । उस लिंक से जो भी प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी आप को कुछ प्रतिशत Commission मिलेगा ।
Affiliate Marketing के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े ।
3. Sponsorship करके पैसे कमाए
YouTube और Instagram की तरह यहां पर भी Sponsor पोस्ट डालकर पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आप की अकाउंट में अच्छे followers होनी चाहिए तभी जाकर Sponsor पोस्ट मिलेगा । जीतने भी बड़े बड़े Creator है जादातर लोगों की मुख्य इनकम Sponsorship होता है । ब्रांड एक एक पोस्ट करने का लाखों रुपए देते है .
4. CPC Network को ज्वॉइन करके पैसे कमाए
ये सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें आप को कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस सेल करना नहीं पड़ता हैं । CPC का मतलब है Cost Per Click आप की लिंक को जीतने भी लॉग क्लिक करेगें और कोई action लेंगे तो उसके बदले आप को पैसा मिलेगा । ये Country to Country निर्भर करता है । USA ,UK जैसे देश से कोई क्लिक करता है तो ज्यादा पैसे मिलता है ।
5. URL Shortener से पैसे कमाए
इसका नाम से ही आप समझ गए होंगे की इसका काम क्या हैं । जो लोग नहीं जानते हैं उसको में बता देता हु की URL Shortener एक ऐसा तरिका हैं जिसके ज़रिए किसी भी URL को एक URL Shortener वेबसाइट से Short करके Tiki App में डालते हैं और उस लिंक को कोई क्लिक करता है तो उसको एक एड दिखाई देता है उसीका आप को पैसे मिलता है । 1000 क्लिक के $1.5 से $5 डॉलर तक मिलता हैं ।
6. Refer and Earn करके पैसे कमाए
दोस्तों आप ने YouTube, Instagram, Facebook पर देखा होगा की बहत सारे Creator किसी ना किसी ऐप को डॉउनलोड करने के लिए बोलते रहते हैं । आप ने कभी सोचा है उन ऐप को डॉउनलोड करने का उनको क्या फायदा होता हैं । आप की जानकारी के लिए में बता देता हू की उनको एक एक ऐप download का पैसा मिलता है । उसे ही रेफर एंड अर्न कहते हैं ।
मार्केट में बहत सारे ऐप हैं जो Refer and Earn प्रोग्राम को चलाते हैं और एक एक रैफर के 50 रुपए से 500 रुपए तक देते हैं ।
ये हैं कुछ बेहेतरीन ऐप जिसमे Sign Up करके Refer and Earn कर सकते है ।
1. Upstox
2. Groww
3. 5paisa
4. Navi
5. WinZo
6. Meesho
7. PayTm money
निष्कर्ष – Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए
आशा करता हूं की दोस्तों आप को ये आर्टिकल पसंद आया होगा । इस आर्टिकल में हमने टिकी ऐप क्या हैं और Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जितना हो सके उतनी जानकारी दी है । आप को हमारी मेहनत अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में लिखे और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़े और Tiki ऐप से पैसे पैसे कमाए ।
FAQ – Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
Q1. Tiki ऐप किस देश का हैं ।
Ans – Tiki ऐप Singapore की हैं ।
Q2. Tiki ऐप को किस कंपनी ने बनाया है ?
Ans – इस ऐप को DOL Technology नाम की कंपनी ने बनाया है ।
Q3. Tiki ऐप पर ब्लू टिक कैसे लगाएं ?
Ans – Tiki ऐप पर ब्लू टिक लगाना चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा विडियो अपलोड करें ओर वीडियो को वायरल करो उसके बाद Tiki आटोमेटिक ब्लू टिक लगा देगा ।
Q4. Tiki App कितने Followers होने पर पैसा देता है ?
Ans – Tiki App Followers बढ़ाने का एक भी रुपए नहीं देता है लिकिन उपर दिए गए तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
Q5. Tiki App से महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है । आप किस टॉपिक में वीडियो बनाते हैं और दिन के कितने वीडियो बनाते हैं ।