Chingari App se Paise Kaise Kamaye : आज का जमाना Digital जमाना हैं । बहत सारे लोग YouTube, Instagram जैसे शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर Famous हो रहे हैं और उससे पैसा भी कमा रहे हैं । आज हम ऐसे ही एक पॉपुलर शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म Chingari के बारेमे जानेंगे ।
Chingari एक बेहेतरिन Short वीडियो Application हैं । जिसमे YouTube Shorts और Instagram Reels की तरह वीडियो बना सकते हैं ।
आज हम Chingari App क्या हैं और Chingari App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । Chingari App से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Chingari App क्या है ?
Tik tok जाने के बाद भारत में जितने भी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है उनमें से Chingari एक है । Chingari App को Sumit Ghosh और Biswatma Nayak ने मिलकर 2018 में बनाया था । शुरू में तो ये इतना पॉपुलर नहीं था जब tiktok बैन हुआ तब बहत सारे लोग इस ऐप को चलाने लगे । अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने Chingari App download किया हुआ है और Play Store पर 4.2 की Rating भी दे रखा है ।
also read – Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए
Chingari App download कैसे करे
Chingari App download करना काफी आसान हैं । इस ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनो जगह पर उपलब्ध हैं । download करने में कोई परेशानी होता हैं तो ये Step को फ़ॉलो करें ।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें और Chingari लिखकर सर्च करें
Step 2. उसके बाद Install Button पर क्लिक करें और Install करें ।
Chingari App में अकाउंट कैसे बनाए
- Chingari App download करने के बाद उसे ओपन करें ।
- उसके बाद अपनी Language Select करे और Next करे ।
- उसके बाद Profile में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालकर Register करे ।
- आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Verify करें ।
- फिर अपनी Name और Gender डालकर Proceed करे ।
- अभी आप की अकाउंट बन कर तैयार है ।
Chingari App से पैसे कैसे कमाए
ज्यादातर शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन Creator को डायरेक्ट पैसे नहीं देते हैं लिकिन Chingari एक मात्र ऐसा ऐप हैं जो शुरू से ही क्रिएटर और Viewers को पैसे दे रह है । Chingari Coin के रूप में पैसा देता है। । 1000 coin 1 रुपए के बराबर होता है ।
Chingari App से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप घर बैठें पैसे कमा सकते हैं ।
also read – Instagram से पैसे कैसे कमाए
1. Sign Up करके पैसे कमाए
जैसे ही आप Chingari ऐप को डॉउनलोड कराके अकाउंट बनाते हैं तो तुरंत 100 Coin मिलता है । इस coin को बाद में Cash में Convert कर सकते हैं ।
2. वीडियो देखकर पैसे कमाए
आप वीडियो देखकर भी Chingari ऐप से पैसे कमा सकते हैं । Chingari वीडियो देखने का और Like, Comments , Share करने का पैसा देता है । ये मंनोरंजन के साथ साथ पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है । लिकिन इस तरीके से आप बहत पैसे नही कमा सकते हैं । अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप फ़ॉलो करें ।
3. वीडियो बनाकर पैसे कमाए
Chingari से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो trending topics पर रेगुलर वीडियो बनाए । इससे आप की account में Followers भी बढ़ेगा और इससे पैसे भी कमा पाओगे । Chingari Video क्रिएटर को अच्छे Coin देता है जिसको बाद में पैसे में कनवर्ट कर सकते हैं ।
वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए Chingari में पहले अप्रूव करना पड़ता हैं तभी जाकर Coin मिलता है ।
4. Sponsorship से पैसे कमाए
भले ही Chingari क्रिएटर को बहत कम पैसे देता है लिकिन आप के पास अच्छे Follower base हैं तो Sponsorship करके बहत सारे पैसे कमा सकते हैं । जितने भी कंपनी हैं बो अपनी प्रोड्क्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए शोशल मिडिया इनफ्लुएंसर ढूंढ़ते हैं । क्यों की एक इनफ्लुएंसर ऑडियंस के साथ अच्छे कनेक्शन रहता है । बो जो भी प्रोडक्ट को रिकोमेंट कटते हैं ज्यादा तर लोग उसको खरीदते हैं उससे कंपनी की ज्यादा प्रॉफिट होता हैं ।
आप Sponsorship करके पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले ऑडियंस बिल्ड करने पर ध्यान दीजिए जब आप की अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाएगा तभी ब्रैंड खुद आप से कॉन्टेक्ट करेगा ।
5. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप के पास अच्छे Follower base नही है लिकिन आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो affiliate marketing एक बेहतरीन तरीका हैं । आप की अकाउंट में कम Followers है तभी भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए एक अच्छे affiliate network को join करे और प्रोडक्ट की लिंक को Chingari में शेयर करें । जैसे उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तभी आप को कुछ प्रतिशत कमिशन मिलेगा ।
6. Refer करके पैसे कमाए
जितने भी एप्लीकेशंस है बो ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ जुडने के लिए Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं ।
Refer करके पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ता हैं । बस रेफरल लिंक को कॉपी करो और अपनी दोस्तों के साथ शेयर करो । जैसे ही बो उस ऐप को डॉउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा तभी आप को पैसा मिलेगा ।
7. Game खेलकर पैसे कमाए
Chingari App में बहत सारे गेम सामिल हैं । इन सारे गेम को खेलकर आप बहत सारे coin कमा सकते हैं । इस ऐप में डेली Quiz Competition भी होता हैं । इसमें भाग लेकर बहत सारे प्राइज जीत सकते हैं ।
also read – moj app se paise kaise kamaye
Chingari App से पैसे कैसे निकाले
जितने भी Chingari Coin कमाते हैं उसे कैश में कनवर्ट करके आप Paytm wallet में निकाल सकते हैं । पैसे निकालने के लिए आप की अकाउंट पर मिनिमम 10 रुपए होनी चाहिए और KYC भी पूरी होनी चाहिए तभी जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं ।
पैसे निकालने के लिए Chingari App को ओपन करें और Wallet पर क्लिक करें ।
उसके बाद कैश पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर ऐड करे
फिर amount डालें और Withdrawl Request पर क्लिक करें ।
आप की पैसा कुछ समय के अंदर paytm wallet में आ जाएगा ।
FAQs – Chingari App से पैसे कैसे कमाए
Q1. Chingari App Real or Fake है ?
Ans – ये पूरी तरह से सुरक्षित और real है आप इसकी review को पढ़ सकते हैं ।
Q2. Chingari किस देश का ऐप हैं ?
Ans – Chingari एक भारतीय ऐप हैं ।
Q3. 1000 Coin के Chingari कितना रुपए देता है ?
Ans – 1000 Coin के Chingari 1 रुपए देता है ।
Q4. Chingari फ्री है या Paid ?
Ans – यह ऐप पूरी तरह से फ्री हैं । इसको आसनी से download कर सकते हैं ।
निष्कर्ष – Chingari App से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हमने Chingari ऐप क्या हैं और Chingari App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ बताया है । आप को ये जानकारी अच्छा लगा है तो उसे शेयर जरूर करें । इस ब्लाग में हमने पैसे कैसे कमाए इसके रिलेटेड बहत सारे आर्टिकल डालते हैं । उन को पड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें ।