2025 में फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों आप सभी को फिर से हमारे ब्लॉग में स्वागत है । दोस्तों आज की समय में हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है । हम कोई अच्छे चीज देखने पर या किसी जगह जाने पर Photo तो जरूर खींचते हैं ।

देखाजाए तो फोटोग्राफी आज की समय में बहत सारे लोगों की पैशन बन गया है ।

आप को जानकर खुशी होगा की आप Photography से पैसे भी कमा सकते हैं ।

जी हां आप अपनी Photography पैशन को एक पार्ट टाइम कमाई का जरिया बना सकते हैं ।

इसमें आप को बहत मेहनत नहीं करना पड़ेगा ऑफलाइन फोटोग्राफर की तरह । ऐसे कुछ ऑनलाइन तरीका हैं जिसको आप Follow करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

कैसे फोटो बेचकर पैसे कमाए इसके बारेमे हमने इस आर्टिकल में बताया हैं । आप बताया गया तरीका को फॉलो करके घर बैठे ही फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

तो चलिए देर ना करके 2025 में फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

बहत सारे लोगों की मन में ये सवाल होगा की क्या फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । ये सवाल आप सभी लोगों की मन में उठना स्वाभाविक है क्यों की आप अपने आस पास की फोटोग्राफर को फोटो बेचते नहीं देखा है ।

जितने भी Offline फोटोग्राफर है बो केबल ऑर्डर आने पर ही फोटो खींचते हैं और उसे सेल करते हैं । इसी वजह से उनको ज्यादा इनकम नहीं होता हैं ।

आप इसी Photo को Online बेचेंगे तो offline के तुलना में काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप फेमस यूट्यूबर Sandeep Maheshwari को तो जानते होंगे उनकी imagebazar नाम से एक फोटो सेलिंग वेबसाइट हैं जिनकी सालाना इनकम 30 करोड़ से ज्यादा हैं ।

इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Online Photo Selling में कितना पोटेंशियल हैं ।

आज हम आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए इससे संबंधित 4 जबरदस्त तरीका के बारेमे बताएंगे । इन 4 तरीका से आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

दोस्तों ऐसे बहत सारे वेबसाइट हैं जिसपर आप स्टॉक फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं । इनमें से कुछ पॉपुलर फोटो सेलिंग वेबसाइट का नाम हैं Shutterstocks, Adobe Stock, Alamy, iStock और Imagesbazaar ।

इन सभी Website पर आप Photo अपलोड करते हैं और आप की फोटो कोई खरीदता हैं तो आप को 40/% से 75% तक कमीशन मिलेगा ।

इन सभी वेबसाइट पर फोटो सेल करने के लिए आप को पहले इसमें अकाउंट बनाना होगा । इसके बाद इसमें अलग अलग अलग कैटिगरी में फोटो अपलोड करना होगा ।

जैसे किसी को आप को फोटो पसंद आएगा और उसे खरीदेगा तभी कंपनी की कमीशन प्लान के हिसाब से आप को पैसा मिलेगा ।

इन सभी में फोटो बेचकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले इन सभी वेबसाइट को Visit करें और अच्छे से आब्जर्व करें । इसके बाद थोड़े बहुत फोटोग्राफी सीखे और इसमें काम करें ।

2. खुद की एक फोटो सेलिंग वेबसाइट बनाकर बेचे

आप इन सभी ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट में फोटो बेचने के साथ साथ खुद की भी एक वेबसाइट बनाकर फोटो बेच सकते हैं । आज की समय में एक वेबसाइट बनाना काफी आसान हो गया हैं ।

Website बनाने के लिए एक Domain और Hosting की जरूरत होता हैं । आप Website बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।

धीरे धीरे करके आप अपनी Photo Selling Website को एक बेहतरीन इनकम सोर्स बना सकते हैं ।

3. Youtubers और Bloggers को फोटो बेचे

आप को पता होगा की YouTube वीडियो में किसी की भी Photo या वीडियो उसकी बिना परमिशन में डालने पर Copyright स्ट्राइक आ जाता हैं ।

ऐसे में maximum कंटेंट क्रिएटर Photo को खरीदकर उनकी वीडियो में इस्तमाल करते हैं ।

आप उन सभी youtubers और ब्लॉगर को कांटैक्ट करके उनको फोटो सेल कर सकते हैं ।

4. Freelancing Website पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Freelancing Website में आप अपनी सर्विस देने के साथ साथ Copyright Free फोटो सेल करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और आप की फोटो दुनियां भर में सेल करना चाहते हैं तो इससे अच्छा जरिया और कुछ नहीं है ।

इस सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट में दुनियां भर के कंटेंट क्रिएटर, एजेंसी और कंपनी आते हैं ।

उनको अपनी प्रोफेशनल Use के लिए अलग अलग फोटो चाहिए होता हैं ।

आप इन सभी वेबसाइट पर एक GIG बनाकर उसमें अलग अलग पैकेज रख सकते हैं ।

जैसे कोई आप को ऑर्डर देता हैं तभी इन सभी Freelancing Website कुछ कमीशन रखकर आप को सारे पैसे दे देंगे ।

कुछ ट्रस्टेड और बेहतरीन फ्रीलांसिंग वेबसाइट का नाम हैं Upwork, Freelancer, Fiverr ।

हमने Fiverr से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे एक आर्टिकल लिखा है ।

आप चाहे तो इसे पढ़कर Fiverr और Freelancing के बारेमें काफी कुछ जान सकते है ।

FAQs – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या हम ऑनलाइन फोटो बेचकर सच में पैसे कमा सकते हैं ?

Ans – जी हां आप ऊपर बताया गया तरीका को फॉलो करके सचमें फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कौन सा हैं ?

Ans – फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए Imagesbazaar और Stocksy सबसे अच्छा है । इ

Q3. हम Online फोटो बेचकर महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?

Ans – Online फोटो बेचकर हम हर महीने 30 से 40 हज़ार रुपए कमा सकते हैं । लिकिन इसके लिए आप को अच्छे Quality का फोटो अपलोड करना होगा ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में फोटो बेचकर पैसे कमाने से संबंधित जो भी जानकारी बताया गया है बो आपको पसंद आया होगा ।
पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा सकें ।