Olx से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों आप के पास कोई सेकंड हैंड प्रोडक्ट हैं तो आप उसे क्या करते हैं । ज्यादतर लोग उसे ऐसे ही घर में रहने देते हैं । क्या आप को पता है उन सेकंड हैंड प्रोडक्ट को खरीदकर और बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं । जी हां ये काम आप Olx पर कर सकते हैं ।
Olx एक सेकंड हैंड प्रोडक्ट सेलिंग वैबसाइट हैं । इस ऐप पर आप सेकंड हैंड मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, आदि सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हैं । ये Website पार्ट टाईम पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है । आप Olx से पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं ।
इस आर्टिकल में हम Olx में सेकंड हैंड प्रोडक्ट का बिज़नेस कैसे कर सकते हैं इसके बारेमे अच्छे से जानेंगे । Olx से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Olx क्या हैं ?
Olx एक सेकंड हैंड रिसेलिंग प्लैटफॉर्म हैं । जहां पर आप सेकेंड हैंड मोबाइल, लेपटॉप, Computer , फ्रिज और बहत सारे प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं ।
इस प्लैटफॉर्म का खास बात यह है की इसमें आप Direct Customer के साथ बात चीत करके Product को ख़रीद सकते हैं और बेच सकते हैं ।
इसको Fabrice Grinda and Alec Oxenford ने 2006 में लंच किया था । लंच होने के बाद लोगों के बिच में काफी पॉपुलर हुआ । आप इसकी ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Google Play Store पर 10 Cr से भी ज्यादा लोगो ने olx को डाउनलोड Download किया हुआ है । और 29 लाख लोगो ने 5 में से 4.2 की रेटिंग दे रखे हैं ।
Olx में अकाउंट कैसे बनाए
- Olx में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले Olx ऐप को अपनी मोबाइल में इंस्टॉल करें ।
- Install करने के बाद mobile number और Gmail ID डालकर अकाउंट बनाए और अपनी Location on करें ।
- इसके बाद जो भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसे उसे Olx पर अपलोड करें ।जैसे आप की प्रोडक्ट किसी को पसंद आता हैं तो बो तुरंत आप से चैट के माध्यम से कॉन्टेक्ट करेगा ।
- इसी प्रकार से आप Olx में प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं ।
Olx से पैसे कैसे कमाए
Olx से पैसे कमाने का कुल 3 तरीका है । आप इन तीन तरीका का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए इन 3 तरीके के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।
1. Olx में प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
आप के पास कोई सेकंड हैंड प्रोडक्ट हैं तो उसे Olx में सेल करके पैसे कमा सकते हैं । अपनी लोकल मार्किट के तुलना में यहां ज्यादा पैसा मिलेगा । आप के पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो लोकल मार्केट से ख़रीद कर इसे लिस्ट करा सकते हैं ।
2. Product खरीदकर पैसे कमाए
यहां पर ऐसे भी कुछ प्रोडक्ट होता है जो कम प्राइस में मिलता है । आप उसे खरीदकर अपनी लोकल मार्केट में बेचकर अच्छा कमिशन प्राप्त कर सकते हैं ।
आप ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से नए प्रोडक्ट को भी इसमें आप ऐड करके बेच सकते हैं ।
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Business करके पैसे कैसे कमाए
Upstox से पैसे कैसे कमाए
Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए
Gyankamao से पैसे कैसे कमाए
Teen Patti से पैसे कैसे कमाए
FAQs – Olx से पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या Olx पर सामान बेचना फ्री हैं ?
Ans – जी हां आप फ्री में इस प्लैटफॉर्म के जरिए प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।
Q2. Olx किस देश का कंपनी है ।
Ans – Olx Netherland की कंपनी हैं ।
Q3. क्या हम Olx पर मोबाइल फोन बेच सकते हैं ?
Ans – जी हां आप मोबाइल, लेपटॉप, बाइक , कार सारे प्रोडक्ट बेच सकते हैं ।