दोस्तों आज हम एक ऐसे application के बारेमे जानेंगे जिसकी मदद से आप हर रोज पैसे कमा सकते हैं । जी हां इस ऐप से पैसे कमाने का बहत सारे आसान तरीके हैं इन तरीका का इस्तमाल करके आप घर बैठे बैठ पैसे कमा सकते हैं ।
आप एक Student हैं और पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आप के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म हैं । इस ऐप के जरिए वीडियो देखकर, गेम खेलकर, टास्क पूरा करके और बहत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
इस ऐप का नाम हैं Frizza App ।
आज हम इस आर्टिकल में Frizza App क्या है, Frizza App में अकाउंट कैसे बनाएं और Frizza App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे ।
आप Frizza App का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे जरुर पढ़े ।
Frizza App क्या है ?
Frizza एक भारतीय Money Making ऐप हैं । इस ऐप के जरिए आप बहत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं और कमाया हुआ पैसे को बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं । Frizza App का Founder का नाम हैं Sahil Chalana । आप इसे Android और IOS दोनो मोबाइल में Download कर सकते हैं ।
Frizza app Download कैसे करें
Frizza app को 1Cr से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करके इस्तमाल कर रहे हैं । आप इस ऐप को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Google Play Store से Download करने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
सबसे पहले Google Play Store ओपन करें और Frizza लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद इन्स्टॉल पर क्लिक करें और इन्स्टॉल करें ।
डायरेक्ट Download करना चाहते हैं तो Click Here
Frizza App में अकाउंट कैसे बनाए
Frizza ऐप से कमाई करने के लिए सबसे पहले आप को अकाउंट बनाना होगा । Frizza में अकाउंट बनाना काफी सरल हैं । आप मोबाइल नंबर और Gmail ID का इस्तमाल करके अकाउंट बना सकते हैं ।
अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
Step 1 – सबसे पहले Frizza ऐप को ओपन करें और Language सलेक्ट करें ।
Step 2 – इसके बाद Terms and Conditions को tick करे और Get Started पर क्लिक करें ।
Step 3 – Get Started पर क्लिक करने के बाद Mobile Number को डाले और Get OTP पर क्लिक करें ।
Step 4 – इसके बाद OTP को वेरिफाई करें ।
इतने काम करने के बाद Frizza App में अकाउंट बनकर तैयार है जाएगा ।
Frizza App से पैसे कैसे कमाए
Frizza App से कमाई करने का कुल 8 से 9 तरीके है लिकिन इस आर्टिकल में हम सबसे बेस्ट 6 तरीके के बारेमे बात करेंगे । इन 6 तरीका का उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे ।
1. Daily Checking करके पैसे कमाए
आप Frizza App में Daily Checking करके भी पैसे कमा सकते हैं । आप रेगूलर Frizza ऐप को ओपन करते हैं तो आप को Coin मिलता हैं । जिसको आप कैश में कन्वर्ट करके बैंक अकाउंट के जरिए निकाल सकते हैं ।
Daily Checking करके पैसे कमाने के लिए Frizza ऐप की Home Page पर जाए और Daily Checking पर क्लिक करें ।
क्लिक करने के बाद आप की एक ऐड दिखाई देगा । इस ऐड को देखने पर आप को Coin मिलेगा ।
2. Game खेलकर पैसे कमाए
इस ऐप में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Frizza App को ओपन करें । Open करने के बाद आप को Game का एक icon दिखाई देगा ।
इस आइकन पर क्लिक करेंगे तो विभिन्न प्रकार के गेम दिखाई देगा । जिसको आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं ।
3. Task पूरा करके पैसे कमाए
इस ऐप में बहत सारे टास्क आता रहता हैं । जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं । इन सारे टास्क को पूरा करने पर आप को अलग अलग कमीशन Coin के रूप में मिलता हैं । इस Coin को आप Cash में कन्वर्ट Karke Bank अकाउंट मके जरिए निकाल सकते हैं ।
4. Video देखकर पैसे कमाए
इस ऐप के जरिए आप वीडियो देखकर काफी सारे Coin कमा सकते हैं । Frizza App वीडियो देखने पर अच्छा Coin देता है । Video देखने के लिए Watch and Earn Video पर क्लिक करें और वीडियो देखें । आप पूरा वीडियो देखते हैं तो 2000 तक Coin मिलेगा । इस ऐप में वीडियो की लेंथ भी ज्यादा नहीं होता है । आप आसानी से देख सकते हैं ।
5. App Download करके पैसे कमाए
ये Frizza App से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें आप को कोई काम नहीं करना पढ़ता है । आप Frizza से किसी ऐप को Download करते हैं और उसमे अकाउंट बनाते हैं तो उसके बदले आप को Coin मिलता है । इसमें बहत सारे ऐसे ऐप हैं जिसको डाउनलोड करने पर काफी अच्छा Coin मिलता हैं ।
ऐप Download करके कमाई करने के लिए ऑफर्स पर क्लिक करें और जो आप अच्छे Coin दे रहा है उसे Download करे ।
6. Refer and Earn से पैसे कमाए
Frizza ऐप में भी आप रैफर एंड अर्न के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Frizza एक Refer का 15 रुपए देता है । आप अपनी दोस्तों के साथ Frizza ऐप की रैफरल लिंक को शेयर करते हैं और बो लिंक को क्लिक करके कोई उसे डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा तो आप को 15 रुपए मिलेगा ।
Refer करने के लिए Home Page पर जाए और नीचे दिए गए Refer ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद WhatsApp पर शेयर करके अपनी रैफरल लिंक को कॉपी करें और शेयर करें ।
Frizza App से पैसे कैसे निकाले
Frizza App में आप जितने भी पैसे कमाते हैं उसे आसानी से निकाल सकते हैं ।
पैसे निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले Wallet पर क्लिक करें ।
Step 2 – इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें ।
Step 3 – जितना भी पैसा निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें और कोई भी पेमेंट मेथर्ड ऐड करें ।
इतना करने के बाद पैसा आप की बैंक अकाउंट में Withdraw हो जाएगा ।
FAQs – Frizza App से पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या Frizza ऐप सच में पैसे देता है ?
Ans – जी हां Frizza एक रीयल money Making ऐप हैं । इस ऐप में आप जितने भी पैसे कमाते हैं बो सचमे देता है ।
Q2. Frizza App में अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चीज़ की जरूरत होगी ।
Ans – इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक Gmail ID की जरूरत होगी ।
Q3. Part time काम करके पैसे कमाने के लिए और किस किस ऐप है ।
Ans – पार्ट टाइम कमाई करने के लिए Gromo, RozDhan, Upstox जैसे बहत सारे ऐप मौजुद है ।
Conclusion – Frizza App से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम Frizza App से पैसे कैसे कमाए से संबंधित जितने भी तथ्य हैं थे उसके बारेमे हमने सारे कुछ बताया हैं ।
आप इसमें बताया गया तरीका का इस्तमाल करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और खुद की खर्चा निकाल सकते हैं ।
आप को Frizza App से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा सके ।
पैसे कमाने के बारेमे और जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
Quora से पैसे कैसे कमाए
Rozdhan से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Business करके पैसे कैसे कमाए
Upstox से पैसे कैसे कमाए
Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए
Gyankamao से पैसे कैसे कमाए
Teen Patti से पैसे कैसे कमाए