News Padkar Paise Kaise Kamaye : दोस्तों न्यूज जिसका नाम हिन्दी में है खबर । हम सभी अपनी आस पास के और देश विदेश की खबर जानना चाहते हैं ।
पहले के जमाने में किसी भी जगह की खबर जानना थोड़ा मुश्किल था । लिकिन आज की इंटरनेट जमाने में हमारे मोबाइल फोन में ही सारे खबर मौजूद हैं ।
आप अपनी मोबाइल से सारे खबर को पढ़ सकते हैं और देख सकते हैं । साथ ही न्यूज पढ़कर पैसे भी कमा सकते हैं ।
जी हां पहले हम को खबर पढ़ने के लिए पैसे देना होता था । लिकिन आज की समय में हमें खबर पढ़ने का पैसा मिल रहा हैं ।
ऐसे कुछ एप्लीकेशन मौजूद है जो खबर पढ़ने का पैसा दे रहा हैं । इस आर्टिकल में हम बो सारे ऐप के बारेमे बताएंगे जिसमें आप न्यूज पढ़कर पैसे कमा सकते हैं ।
आप न्यूज पढ़कर रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
News पढ़कर पैसे कैसे कमाए
न्यूज पढ़कर पैसे कमाना काफी आसान हैं । ऐसे कुछ ऐप हैं जिसमें आप न्यूज पढ़कर पैसे कमा सकते हैं । आज हम बो सभी ऐप के बारेमे बताएंगे ।
बो सभी ऐप का नाम हैं
1. Rozdhan App
2. Dainik Bhaskar App
3. Newzo App
4. AnyNews App
5. Public App
1. Rozdhan App में न्यूज पढ़कर पैसे कमाए
News पढ़कर पैसे कमाने के हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर आता हैं Rozdhan App । Rozdhan एक बेहतरीन Online Earning Application हैं । इस ऐप में आप News पढ़कर पैसे कमाने के साथ साथ गेम खेलकर और सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें जितने भी पैसे कमाते हैं बो Coin की आकर में मिलता हैं जो रात की 12:00 बजे कैश में कन्वर्ट हो जाता हैं । इसमें 1 रुपए के बराबर 250 Coin होता हैं ।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं इस ऐप की Size 25 MB हैं और total Download 10M+ हैं ।
2. Dainik Bhaskar App में न्यूज पढ़कर पैसे कमाए
Dainik Bhaskar App ये भारत का सबसे बड़ा News ऐप में से एक हैं । आप इस ऐप में हर राज्य की न्यूज पढ़ सकते हैं ।
जैसे जैसे आप Dainik Bhaskar ऐप में न्यूज पढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आप को कोई सारे Coin मिलता जाएगा । इस Coin को आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
इसमें Coin थोड़ा कम मिलता हैं और कमाई भी इतनी ज्यादा नहीं होता हैं ।
आप छोटे मोटे खर्चा निकालने के लिए इस ऐप में काम कर सकते हैं ।
आप Dainik Bhaskar App को Install करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं ।
3. Newzo App में News पढ़कर पैसे कमाए
Newzo App ये काफी शानदार न्यूज ऐप हैं । बाकी ऐप की तुलना में इसमें थोड़ा ज्यादा Coin मिलता हैं । न्यूज पढ़कर पैसे कमाने के साथ साथ इस ऐप की रैफर एंड अर्न प्रोग्राम से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
आप Refer and Earn के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
आप Newzo App से कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले Google Play Store से इस ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद इसमें अकाउंट बनाए और रोज news पढ़े ।
जैसे जैसे आप न्यूज पढ़ते जाएंगे वैसे वैसे Coin बनता जाएगा ।
जिसे आप अपनी बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं ।
4. AnyNews App में News पढ़कर पैसे कमाए
AnyNews App एक Short News ऐप हैं । इस ऐप में आप कम समय में बहत सारे न्यूज जान सकते हैं । इसमें Sports, Politics और Film इंडस्ट्री की सभी खबर मिल जाता हैं ।
जब आप इन सभी न्यूज को पढ़ेंगे ओर ऐप को बंद कर देंगे तो कुछ टाइम के बाद एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा । इसमें पैसे होता हैं जो स्क्रैच करने पर सीधा wallet में चला जाता हैं ।
इसे आप अपनी बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं ।
5. Public App में News पढ़कर पैसे कमाए
Public App ये सबसे पॉपुलर न्यूज ऐप हैं । इसमें लोकल न्यूज ज़्यादातर दिखने को मिलता हैं । इसमें आप सारे न्यूज को पढ़ सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं ।
जब आप रोजाना न्यूज पढ़ते हैं और वीडियो देखते हैं तभी आप को रिवॉर्ड में कुछ Coin मिलता हैं ।
इन सभी Coin को आप कलेक्ट करके बाद में कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं । इन सभी Coin का Gift Voucher के रूप में भी इस्तमाल कर सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको न्यूज पढ़कर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप हर रोज न्यूज पढ़कर कुछ पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें कोई एफर्ट लगाना नहीं होता हैं । दिन के 10 से 15 मिनट न्यूज पढ़कर खुद की खर्च निकाल सकते हैं ।
उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोगों भी इसे पढ़े और पैसा कमाने के बारेमे जान सके ।
also read