Navi App से पैसे कैसे कमाए – ३ बेस्ट तरीके

दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे की Navi App se paise kaise kamaye । जी हां Navi एक ऐसा ऐप हैं जिसका उपयोग करके महीने के 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं । पैसे कमाने के लिए तो इन्टरनेट पर बहत सारे एप्लीकेशन हैं लिकिन Navi जैसे कोई भी नहीं हैं  । दूसरे ऐप में पैसे कमाने के लिए पहले कुछ पैसे इंवेस्ट करना पढ़ता है लिकिन Navi में आप बिना इंवेस्ट किए हुए भी पैसे कमा सकते है और कमाया हुआ पैसे को तुरंत बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं । आप Navi App के बारेमे पुरा जानना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते है तो अंत तक जरूर पढ़े ।

Navi App se paise kaise kamaye

Navi ऐप क्या है ?

दोस्तो Navi एक financial Services एप्लीकेशन हैं । जिसमें डिजिटल गोल्ड, म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट करने के साथ साथ कैश लोन, होम लोन भी ले सकते हैं । इस Application का खास बात यह है की इसमें 20 लाख तक का पर्सनल लोन 10 मिनट के अंदर अंदर मिलती हैं। डिजिटल गोल्ड, म्यूचुअल जैसे चीजों पर इन्वेस्टमेंट करके भी पैसे कमा सकते है ।

Navi ऐप डाऊनलोड कैसे करें

Navi ऐप को डाऊनलोड करना काफी सरल हैं । यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनो जगह पर उपलब्ध हैं ।  आप कहीं से भी डाउनलोड कर सकते है । इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store ओपन करें उसके बाद Navi App लिखकर सर्च करें । फिर नवी एप्लिकेशन पर क्लिक करें और इंस्टॉल करें ।

Navi App में अकाउंट कैसे बनाएं

Navi में अकाउंट बनाना प्रक्रिया काफी आसान हैं । आप अपनी कुछ डिटेल्स भरके Navi पर अकाउंट बना सकते हैं ।
Navi App में अकाउंट बनाने के लिए यह स्टेप को फ़ॉलो करें

  • सबसे पहले Navi ऐप को ओपन करें और अपनी Mobile नंबर डाले फिर जेनरेट OTP पर क्लिक करें
  • उसके बाद आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP को डाले और Continue पर क्लिक करें ।
  • अभी आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।

Navi App पर KYC verification कैसे करें

Navi ऐप से पैसे कमाने के लिए KYC verify करना काफी जरूरी हैं । आप KYC verify नहीं करेंगे तो डिजीटल गोल्ड, म्यूचुअल फंड में भी निबेश नहीं कर पाएंगे । और पैसे भी नहीं कमा पाओगे ।
KYC कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें

  • सबसे पहले Navi ऐप को ओपन करें और invest Now पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद Setup Now पर क्लिक कीजिए ।
  • फिर आप की Full name, PAN Card number, PIN code डाले और Continue बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद अपनी अकाउंट नंबर IFSC कोड डाले और Continue पर क्लिक करें ।
  • इसी प्रक्रिया से आप की KYC अभी complete हों गया है । KYC complete होने के बाद  ₹250 रुपए तक का बोनस आप की बैंक अकाउंट में transfer कर दिया जाएगा ।

Navi App से पैसे कैसे कमाए ?

आप सोच रहे है की Navi App से पैसे कैसे कमाए Navi ऐप से पैसे कमाने के लिए साधारण तह 3 तरीके हैं । उन तरीके का उपयोग करके आप Navi से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
यह है बो तीन तरीके जिससे आप Navi से पैसे कमा सकते है –

also read – Upstox से पैसे कैसे कमाए

1 . Digital गोल्ड में इंवेस्ट करके पैसे कमाए

Navi ऐप से पैसे कमाने का पहला तरीका है Digital Gold आप Digital Gold में इंवेस्ट करके पैसे कमा सकते है । आप को में बता देता हूं की डिजीटल गोल्ड सोना का डिजीटल फॉर्म होता है जैसे कंपनी की शेयर होता है उसी प्रकार । जैसे जैसे गोल्ड का रेट बढ़ेगा उसी प्रकार आप की इंवेस्ट किया हुआ पैसे भी बढ़ेगा । दोस्तों सोना एक ऐसा चीज है जिसका वैल्यू हर साल बढ़ रहा है आप अभी इंवेस्ट करेंगें तो बाद में आप को अच्छे रिटर्न्स भी मिलेगी । आप Navi ऐप में 10 रुपए से ही गोल्ड पर निवेश कर सकते हैं ।

2. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए

आप डिजीटल गोल्ड की तरह म्यूचुअल फंड में भी 10 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं । पैसे को Mutual Fund में निवेश करना एक सही तरिका हैं । जिससे आप की पैसा long term तक ग्रो होता रहता है और प्रोफिट भी मिलती रहती हैं  । Navi में म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए KYC complete करना होता है । जैसे आप KYC complete करेंगे 250 रुपए तक की कैश बोनस आप को मिलती है । जिसको आप अपनी बैंक अकाउंट में तुरंत निकाल सकते हैं ।

3.  Refer करके पैसे कमाए

Navi ऐप से पैसे कमाने के सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn । इसमें कोई भी इंवेस्टमेंट नही लगती हैं । जैसे आप किसी को अपनी रैफरल लिंक सेंड करते हों और उस लिंक से कोई अकाउंट ओपन करता है तो आप को ₹100 से लेकर ₹1500 रुपए तक रैफरल बोनस मिलता है  । और इस पैसे तुरंत ही अपनी बैंक अकाउंट में Credit हो जाता हैं । अपनी referral लिंक जेनरेट करने के लिए ये Step फॉलो करें

  • सबसे पहले Navi ऐप Open करे और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें  ।
  • उसके बाद Share and Earn ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर Share Via WhatsApp पर क्लिक करें और अपनी दोस्तों को लिंक शेयर करें

Navi ऐप से Loan कैसे ले ?

Navi Application पर आप पैसे कमाने के साथ साथ लोन भी ले सकते हैं । यहां पर कैश लोन और होम लोन दोनों उपलब्ध हैं ।5 हजार से 20 लाख रुपए तक की Cash लोन आप को 10 मिनट के अंदर ही मिल जाता हैं । जिसकी समय सीमा 3 महीने से लेकर 6 साल तक होता है ।

FAQs

Q1. Navi App safe हैं या नहीं ?

Ans – जी हां Navi पूरी तरह से सेफ हैं । इस ऐप को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ है

Q2. क्या Navi ऐप से पैसे कमाया जा सकता है ?

Ans – Navi ऐप के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से आप बहत पैसे कमा सकते हैं ।

Q3. Navi से कितना लोन मिल सकता है ?

Ans – Navi से आप को 5 हजार से 20 लाख तक लोन मिलती है ।

Q4. Navi में कितनी टाइम के बाद रैफरल इनकम मिलता है ?

Ans – Navi में जैसे कोई KYC complete करता है तो तुरंत ही आप की बैंक अकाउंट में पैसे मिलती हैं ।

Conclusion

उम्मीद करता हूं की आज की ये लेख Navi App se Paise kaise kamaye आप को पसंद आया होगा। इसमें हम पैसे कमाने से लेकर कैसे Navi ऐप से लोन ले सकते है सारे कुछ बताया हैं । आप को हेल्पफुल लगा तो उसे शेयर जरूर कीजिए ताकि इस लेख को पढ़कर और कोई अपनी फाइनेंशियल प्रोब्लम सॉल्व कर सकें ।

also read –