Money Making Website : दोस्तो आज की समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का काफी सारे प्लैटफॉर्म हैं । इन सारे प्लैटफॉर्म से लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । एक चीज़ देखाजाए तो बहत सारे प्लैटफॉर्म पर कंपीटीशन भी काफी बढ़ गया हैं ।
आप को इन सारे प्लैटफॉर्म में ग्रो करके पैसा कमाने के लिए काफी एफर्ट लगाना पड़ेगा और टाइम भी बहत लगेगी । इस समस्या को देखकर हम आप के लिए 10 ऐसे पैसे कमाने वाला वैबसाइट लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप कम एफर्ट लगाए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
इनमें जितने भी वैबसाइट के बारेमे बताया गाया है बहर सारे वैबसाइट बाहर देश की हैं जो Dollar में आप को पे करेगा ।
इन सारे वैबसाइट की मदद से आप पैसा कमाकर खुद की खर्चा अच्छे से निकाल सकते हैं । तो चलिए देर ना करके 10 Best Paisa Kamane Wala Website के बारेमे जानते हैं ।
Online पैसे कमाने के लिए 10 बेस्ट वैबसाइट
ये हैं बो 10 बेस्ट वेवसाइट जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं ।
1. Blog बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों आप को बता देता हूं की Blog भी एक वेबसाइट ही है । आप ने Google पर कोई कोरी लिखकर सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट में गूगल काफी सारे वेबसाइट रिकोमेंट करता है । क्या आप को पता है इन सारे वेवसाइट से वेवसाइट owner पैसा भी कमाता है । जी हां एक Blog या वेवसाइट से पैसा कमाने का काफी सारे तरीका है ।
इनमे से कुछ प्रमुख तरीका है Google Adsense, Affiliate Marketing, Refer and Earn etc. आप भी एक वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं ।
एक वेवसाइट बनाने के लिए Domain और Hosting जरूरत होता है । आप इन दो चीज खरीदकर एक Paisa kamane wala Website बना सकते हैं ।
* इस आर्टिकल में हम ब्लोगिंग कै बारेमे सारे कुछ बताया है । आप ब्लोगिंग के बारेमे जानकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े । Click Here
2. Quora से पैसे कमाए
Quora एक Question Answer देने वाला वेवसाइट हैं । इस वेवसाइट में बहत सारे लोग बहत प्रकार के सवाल पूछते हैं । आप उनका जबाव देकर पैसा कमा सकते । Quora.com में आप दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं पहला हैं Quora पार्टनर प्रोग्राम से ।
इसके जरीए आप डायरेक्ट Quora Space को मॉनिटाइज करा सकते हैं ।
और दूसरा हैं Affiliate Marketing । Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप को खुद काम करना पड़ेगा ।
बहत सारे लोग अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट के बारेमे सवाल पूछते हैं आप उनकी सबाल का जवाब देकर उसमें आप की affiliate link डाल सकते हैं ।
जैसे कोई उस लिंक को Click करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी आप को Commison मिलेगा ।
3. ClickBank से पैसे कमाए
ClickBank एक बेहेतरीन Affiliate Network हैं । इस Website 200 से भी ज्यादा देश में काम करता है । आप इसमें अकाउंट बनाकर Health, Online Business, Sprituality Nich के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
इस प्लैटफॉर्म की प्रोडक्ट USA, UK जैसे देश में काफी बिकता है । इसकी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और पैड मार्केटिंग के जरिए प्रमोट करके काफी अच्छा सेल जेनरेट कर सकते हैं ।
आप को बता देता हूं की इसमें जितने भी प्रोडक्ट हैं सारे 75% से 90% तक affiliate Commison देते हैं ।
Affiliate Marketing के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here
4. Fiverr से पैसे कमाए
Fiverr एक Best Freelance Website हैं । इस वेवसाइट में दुनियां के Freelancer अपनी सर्विस बेचते हैं ।
आप के पास कोई अच्छे स्किल हैं जैसे की Graphic Designing, Website Development, Facebook Ads , Translating हैं तो आप अपनी सर्विस का एक Gig बनाकर Fiverr में upload कर सकते हैं ।
जैसे आप की GIG रैंक करेगी तभी बहत सारे Client आप को अपनी Service Order करेंगे । उनकी Order को एक्सेप्ट करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ।
5. Upwork से पैसे कमाए
Upwork भी Fiverr की तरह एक फ्रीलांसिंग वेवसाइट हैं । इसमें भी आप अपनी सर्विस सेल करके पैसे कमा सकते हैं । Upwork Fiverr से थोड़ा अलग हैं । Fiverr में आप को Gig बनाना पढ़ता है जो रैंक करने में थोड़ा समय लेता है । Likin Upwork में ऐसा नहीं हैं । इसमें हर समय जॉब आता रहता हैं । आप को एप्लाई करके उनसे कम लेना होता है ।
6. ySense से पैसे कमाए
YSense एक Survey भरने वाला वेवसाइट हैं । आप ySense के जरिए Survey Complete करके पैसे कमा सकते हैं ।
YSense पर रोज कुछ ना कुछ काम आता रहता हैं । जैसे की ऐप Download, वीडियो देखना, गेम खेलना आदि । आप इन काम को अच्छे से करके रोज पैसा कमा सकते हैं ।
इसके अलाव ySense से और एक पैसे कमाने का तरीका हैं बो हैं रेफर एंड अर्न । रैफर एंड अर्न से आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
हमनें ySense के बारेमे एक आर्टिकल लिखा हैं आप इसे पढ़कर सारे तरीके के बारेमे जान सकते हैं । Click Here
7. Canva से पैसे कमाए
Canva एक Graphic Designing Website हैं । जिसमें आप Instagram Post, YouTube Thumbnails, और बहत प्रकार के डिजाइनिंग से संबंधित चीज बना सकते हैं ।
इन सारे चीज बनाकर आप Canva से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं । पैसे कमाने के लिए Freelancing कर सकते हैं, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कॉन्टेंट बना सकते हैं । Read Here
8. Razorpay से पैसे कमाए
Razorpay एक payment gateway website हैं । इस वेवसाइट के जरिए आप e book , Video Course सेल करके पेमेंट Recievd कर सकते हैं । इसके साथ साथ रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से भी पैसा कमा सकते हैं ।
Razorpay में अकाउंट बनाने के लिए Mobile Number, Pan Card, और बैंक अकाउंट की जरूरत होता हैं । आप के पास इन सारे डॉक्यूमेंट हैं तो आप आसानी से Razorpay में अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं ।
9. Max Bounty से पैसे कमाए
Max Bounty एक CPA Network हैं । जो लोग CPA के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं की CPA का फुल फॉर्म हैं cost per action । ये वेबसाइट लिंक क्लिक का पैसा देता है ।
आप USA, UK जैसे देश के लोगो को अपनी CPA लिंक क्लिक करा सकते हैं तो आप को 1 से 5 dollar तक मिलेगा । और प्रोडक्ट खरीदने पर अलग से ।
10. URL Shortner Website से पैसे कमाए
इसमें भी आप को लिंक क्लिक के हिसाब से पैसा मिलता हैं । लिकिन उसमें आप की खुद की लिंक होता है । आप अपनी कोई लिंक को URL Shortner Website में Short कराकर किसी जगह पर शेयर करते हैं और कोई आप की लिंक को क्लिक करता है तो उसे एक ऐड दिखाई देता है ।
उसका आप को पैसा मिलता हैं । URL Shortner Website 1000 Click के हिसाब से पैसा देते हैं । आप की लिंक को 1000 लोग क्लिक करते हैं तो 2 से 3 dollar मिलेगा ।
Conclusion – ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का 10 बेस्ट वैबसाइट
इस आर्टिकल में हम कैसे वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे बताया हैं । इसमें हम ऐसे 10 Money Making Website के बारेमे बताया हैं जिसमें आप काम करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आप को इसमें दिए गए जानकारी अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करें ।
FAQs – 2024 में पैसा कमाने के लिए 10 बेस्ट वैबसाइट
Q1. वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
Ans – Online वेबसाइट से पैसा कमाने का बहत सारे तरीका है जिनमे से कुछ का नाम हैं Affiliate Marketing, Ads, Product Selling etc.
Q2. Website से Passive Income कर सकते हैं क्या ?
Ans – जी हां ऊपर दिए गए वेवसाईट से पैसिव इनकम जेनरेट कर सकते हैं । लिकिन पहले आप को काम करना पड़ेगा ।
Q3. Freelance Website से पैसे कमाने के लिए क्या क्या स्किल की जरूरत होगी ?
Ans – Freelance Website से पेस कमाने का बहत सारे तरीका है जिनमें से Graphic Designing, Content Writing, Website Development आदि ।