Josh App से पैसे कैसे कमाए – हर रोज 1000 से 2000 रुपए

Josh App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप Josh ऐप के बारेमे तो सुना होगा । Josh एक बेहेतरीन Short वीडियो ऐप हैं । इस ऐप में आप Short वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं । ये ऐप TikTok जैसे हैं । आप में से बहत सारे लोग ने Josh ऐप का यूज तो किया होगा लिकिन इस ऐप से एक भी रुपए नहीं कमाया होगा ।

इस आर्टिकल में हम Josh App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप एक Short वीडियो क्रिएटर हैं और ऑनलाईन पैसे कमाना चाहते हैं तो Josh आप के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म होगा ।

इस ऐप में दिन में 1 से 2 घंटा काम करके महीने के 10 से 15 हजार आसानी से कमा सकते हैं । आप की वीडियो अच्छा परफॉर्म करता है तभी इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

तो चलिए देर ना करके हन josh ऐप से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीके के बारेमे जानते हैं ।

Josh App क्या है ?

सबसे पहले ये जाने की Josh App क्या है ? Josh एक Social Media Platform हैं जिसमें आप 30 Sec से 1 min तक का विडीयो बना सकते हैं । इन वीडियो को Short वीडियो बोलते हैं ।

Josh App को 2020 में Virendra Gupta and Umang Bedi ने शूरू किया था । Tik tok की वजह से शूरू में इतना पॉपुलर नहीं हों पाया । जब Tik Tok हमारा देश में बैन हुआ तब से Josh ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगा ।
अभी तक इस ऐप को 10Cr से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है और Josh की मार्केट वैल्यू 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हैं । आप इस ऐप पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Josh ऐप में अकाउंट कैसे बनाए ?

आप एक Android यूजर हैं तो Google Play Store से और iOS यूजर हैं तो Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें ।
Josh ऐप डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।

  • Josh App में Account बनाने के लिए सबसे पहले Josh App को Open करें और Language सलेक्ट करें ।
  • इसकेे बाद Continue With Phone पर क्लिक करके अपनी Mobile Number डाले ।
  • आप चाहें तो Google पर क्लिक करके Gmail ID से भी Login कर सकते हैं ।
  • इसके बाद अपनी नाम, Profile Picture और DOB डालकर प्रोफाईल Setup करें ।
  • आप Bio में कुछ लिखना चहते हैं तो लिख सकते हैं ।

इतना Step Follow करने के बाद Josh App में आप की अकाउंट बनकर तैयार है जाएगा ।

Josh App से पैसे कैसे कमाए ?

Josh App आप को डायरेक्ट पैसे नहीं देता है । Josh App से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप को फ़ॉलो करें । आप इन सारे स्टेप को Follow करते हैं तो Josh App Se Paise जरूर कमा पाएंगे ।

  • Step 1 – सबसे पहले एक Niche Deside करके उसमें काम करें । आप एक ही नीच पर काम करते हैं तो आप की अकाउंट जरूर ग्रो होगा ।

आप इन सारे Niche पर काम कर सकते हैं – Make Money Online, Facts, Fashion, Cooking, Sports, news, Finance

  • Step 2 – Niche सलेक्ट करने के बाद अच्छे से Profile Setup करें ।
  • Step 3 – इसके बाद रेगूलर Video अपलोड करें और उसे Other Social Media Platform पर शेयर करें ।

इतना आप करते हैं तो आप की अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा ।

नीचे दिए गए तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।

1. Sponsorship से पैसे कमाए

जैसे आप की Josh Account पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा तभी बहत सारे ब्रांड अपनी प्रोड्क्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टेक्ट करेंगे । आप उनका प्रोड्क्ट को अपनी वीडियो में प्रमोट करने का अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं । इसी प्रकार से आप Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं । आप महीने के 4 से 5 स्पॉन्शर पोस्ट भी डालते हैं तभी भी 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Josh ऐप का इस्तमाल करके Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए ज्यादा फॉलोवर्स की भी जरूरत नहीं होता है । 1000 से 2000 Followers हैं तभी भी आप पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate Product को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले एक Niche Deside करे और उसमें जो भी प्रोड्क्ट हैं उसकी Review Video बनाकर Affiliate लिंक को Description Box में डालें ।
जैसे कोई उस लिंक को Click करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी आप की कमाई होगी ।

3. Refer करके पैसे कमाए

Refer and Earn Josh App Se Paise कमाने का सबसे बढ़िया तरीका हैं । इसमें आप को कोई Product सेल नहीं करना होता हैं । ऐसे कुछ ऐप हैं जिसको आप किसी को Refer करते हैं और बो Download करके उस ऐप में अकाउंट बनता हैं तब आप को पैसे मिलता हैं । इसे Refer and Earn बोलते हैं । Groww, Upstox, Navi ऐसे कुछ ऐप हैं जो एक रैफर का 100 से 1000 रुपए तक देते हैं । आप इन सारे ऐप को लोगे को रैफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Also Read

4. Account Manager बनकर पैसे कमाए

आप खुद Content Create करना नहीं चहते हैं तो दूसरे लोगो की अकाऊंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं । इसे अकाउंट मैनेजर बोलते हैं । किसी की अकाउंट मैनेज करने के लिए आप को उस प्लेटफॉर्म के बारेमे अच्छे knowledge होनी चाहिए । तभी जाकर एक Successful शोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं ।

5. Account सेल करके पैसे कमाए

आप multiple Accounts बनाकर ग्रो होने पर उसे सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं । इस में आप को एक बार में ही मोटा पैसा मिलेगा । जिसको कोई बड़े काम पर लगा सकते हैं ।

Conclusion – Josh App से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आपको Josh App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप को बताया गया जानकारी पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा पाए । आप रेगूलर पैसे कैसे कमाए के बारेमे जानना चाहते हैं तो Notification को on रखे । जैसे ही में पोस्ट डालूंगा तुरंत आप के पास उसकी Notification आ जाएगा ।