2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए ( 10 आसान तरीके )

आज की समय में मोबाइल फोन से पैसे कमाने के बहत सारे तरीके हैं । इन तरीके के से लोग घर बैठें बहत पैसे कमा रहे हैं । इनमे से एक का नाम है इंस्टाग्राम । आप में से बहत सारे लॉग तो इंस्टाग्राम चलाते हैं और अपनी समय फालतू में बर्बाद करते हैं । क्या आप को पता हैं इसी Instagram से महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं । जी हां आप एक Instagram पेज बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है । Instagram से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।  इसमें हमने Instagram क्या है और Instagram से पैसे कैसे कमाए सारे कुछ बताया है

Instagram क्या है ?

दुनियां भर में जितने भी पॉपुलर सोशल मीडिया है Instagram उनमें से एक हैं । इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की इस एप्लीकेशन को 1.4 Billion people यूज करते हैं । इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को Kevin Systrom ने 2010 में बनाया था जीसको बाद में फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg ने $1 billion में खरीदा था । अभी Instagram की वैल्यू $100 billion डॉलर से भी ज्यादा हैं .

Instagram मे account कैसे बनाए ?

Instagram में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गुगल Play Store में जाए और Instagram ऐप को डॉउनलोड करें ।
उसके बाद Sign Up Button पर क्लिक करें और User name और Password Create करे  ।
फिर अपनी e-mail address और मोबाइल नंबर ऐड करके Complete Sign Up पर क्लिक करें ।
आप की अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा ।

Personal Account को Professional account में कनवर्ट करें ।

पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने account को Professional account में जरूर बदले । Professional account में बहत सारे फीचर्स मिलता हैं जिससे Instagram में ग्रो थोड़ा आसान हो जाता हैं

Personal Account को Professional account में बदल ने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें ।
• सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और 3 लाइन पर क्लिक करें
• उसके बाद Setting पर क्लिक करें और Creator अकाउंट में कनवर्ट करें ।

कोन सा Niche अच्छे है पैसे कमाने के लिए

आप जिस भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो किसी एक Niche पर काम करना होगा तभी जाकर आप अच्छे पैसे कमा पाओगे ।
ये है कुछ Niche Idea जिस पर आप अकाउंट बना सकते है
1. Beauty
2. Travel
3. Pets
4. Memes
5. Make Money Online
6. Crypto
7. Stock Market
8. Fitness
9. Food
10. Motivation

Instagram से पैसे कैसे कमाए – 8 बेस्ट तरीके

Instagram से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं । बहत सारे लोगों ये सोचते हैं की Instagram से पैसे कमाने के लिए लाखों में followers होनी चाहिए तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं नहीं तो नही । इसमें हमने ऐसे भी कुछ तरीके के बारेमे बताया है जिसमे  कम followers होने के बाद भी पैसे कमा सकते है

1. Instagram Gift से पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Instagram Gift । Gift का फीचर कुछ ही दिन पहले ही लंच हुआ है । जेसे जेसे आप अपनी Instagram पेज पर डेली Reels और पोस्ट डालते हैं तो Gift का फीचर enable हो जाएगा । आप की मन में फिर ये सवाल होगा की Instagram Gift से पैसे कमाए ? आप की जानकारी के लिए में बता देता हूं की जो भी आप की reels देखता है और उसको आप की Reels पसंद आता है तो बो खुस होकर कुछ पैसे Gift करता हैं जेसे YouTube की सुपर chat होता हैं उसी प्रकार । इस पैसे को आप अपनी बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं ।

2. किसी Brand की Sponsor Post करके पैसे कमाए

आज की समय में बहत सारे प्रोडक्ट, एप्लीकेशन लंच हो रहा है । उन सारे प्रोडक्ट को प्रचार करने के लिए कंपनी सोशल मीडिया influencer को ढूंढ़ते हैं जो उस प्रोडक्ट के बारेमे लोगों को बताते है  । आप की Instagram पेज पर अच्छे फॉलोअर्स base बन जाने पर बहत सारे ब्रैंड आप से भी कॉन्टैक्ट करेगें और एक एक पोस्ट अपलोड करने का लाखो रुपए देंगे ।
शुरुआत में followers बढ़ाने में Sponshership लाने में थोड़ा problem होगा । जेसे जेसे काम करते जाओगे आप की ब्रैंड इमेज बनता जाएगा और brand खुद आप को contact करेगा और पैसे देगा ।

3. Logo Promotion करके पैसे कमाए

Logo Promotion आज की दिन में काफी चल रहा है । आप ने reels देखते समय देखा होगा की बहत सारे विडियो पर किसी कंपनी के लोगों लगा हुआ होता है जेसे Winbuzz, 4Rabet, Spinmatch etc. क्या आप को पता है उन Logo को लगाने का भी creator को पैसे मिलता हैं । जी हां उन Logo को जव आप Reels में लगाते हैं तो उस रील्स का 7 days की views काउंट होता है और views के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं ।
आप की Reels पर 7 दिन में 1 million views आता है तो 1000 से 1500 रुपए तक कमा सकते हैं । ये विभिन्न कंपनी के ऊपर निर्भर करता हैं ।

4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing का नाम तो कभी ना कभी सुना होगा । बहत सारे Creator इंस्टाग्राम से affiliate marketing करके लाखों रुपए कमा रहे हैं ।  affiliate marketing का ये खास बात हैं की इसमें ज्यादा फॉलोअर्स होने की जरूरत नहीं होती हैं । आप की Instagram Page पर 100 से 200 फॉलोअर्स है तभी भी आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और महीने के 8 से 10 हजार कमा सकते हैं ।
आप एक अच्छे एफिलिएट नेटवर्क को ज्वॉइन करें और उसकी प्रोडक्ट को प्रमोट करें  । आप इन सारे एफिलिएट नेटवर्क को ज्वॉइन कर सकते हैं –
1. Gyan Kamao
2. Millionaire Track
3. Biz Gurukul
ये सारे एफिलिएट नेटवर्क एक एक सेल करके का 80% से 90% तक कमिशन देते हैं ।

5. Refer करके पैसे कमाए

Refer and Earn ये पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका हैं ।  आप ने बहत सारे इंस्टाग्राम पेज देखा होगा जो शेयर बाजार के बारेमे बिजनेस के बारेमे पोस्ट और रूल्स डालते हैं और bio में Upstox, Groww जैसे ऐप की लिंक भी लगाते हैं । जो भी उस लिंक को क्लिक करके ऐप को डॉउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है उसके बदले कुछ पैसे मिलता हैं । उसीको ही Refer and Earn कहते हैं ।
मार्केट में बहत सारे ऐप हैं जो एक रैफर के 500 रुपए से 1000 रुपए तक देते हैं ।
Upstox भी रेफर प्रोग्राम चलाता है उसके बारेमे जानना चाहते हैं तो क्लिक कीजिए

6. E- book sell करके पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम पेज पर काफी दिन से काम कर रहे हैं आप को मालूम है कि Instagram कैसे काम करता है, इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं, कौन सा नीच अच्छा है इन सारे चीजों को कवर करके एक e book लिख सकते हैं और उस e-book को अपनी IG Page में बेचकर पैसे कमा सकते है ।
आप की पेज Health, Business, Education, Make Money Online जैसे कैटेगरीज में है तो उस पर भी एक e book लिख सकते हैं ।  e book लिखने के लिए Canva एक बेस्ट वेबसाईट हैं
Also Read – Ebook से पैसे कैसे कमाए

7. Instagram Account को मैनेज करके पैसे कमाए

आप को Instagram के बारेमे अच्छे जानकारी हैं तो दूसरे की Instagram account को मैनेज करके भी पैसे कमा सकते है । बहत सारे कंपनी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट खुद मैनेज ना करके एक Instagram account manager को देते हैं । एक अकाउंट मैनेजर को अच्छे से पता होता है की कैसे उस अकाउंट को ग्रो करे और कंपनी की प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ।

8. Instagram account को बेचकर पैसे कमाए

Instagram account को बेचकर पैसे कमाना भी एक अच्छे तरीके हैं । दोस्तों में खुद दो अकाउंट बेच चुका हूं । किसी भी niche में एक page बनाओ और उसमें डेली Reels और पोस्ट अपलोड करें ।जेसे जेसे उस पेज पर Followers और Engagement बढ़ेगा बहत सारे लोग आप से पेज खरीदने के लिए कॉन्टैक्ट करेगें । उनसे बात करो और एक अच्छे प्राइस पर उसे बेच दो । इसी प्रकार से इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने Instagram से पैसे कमाने का 8 सबसे अच्छे तरीके के बारेमे जाना है । Instagram से पैसे कमाने के लिए तो बहत सारे तरीके हैं लिकिन ये 8 तरीके प्रमुख हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की आप को Instagram से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल पसंद आया होगा । पसंद आया है तो उसे शेयर जरूर कीजिए दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पड़कर पैसे कमा सके ।

FAQs – Instagram se paise kaise kamaye

Leave a comment