दोस्तों आप में जे भी लोग इस ब्लॉग को पढ़ रहे हो काफी सारे लोग ऐसे हैं जो स्टुडेंट है, हाउसवाइफ हैं । आप हमेशा घर पर रहकर ही सारे काम करते हैं । बहत सारे लोग ऐसे हैं जो घर की काम करने के साथ साथ कुछ पैसा भी कमाना चाहते हैं । इसीलिए हम घर से चलने वाला 6 बेहेतरीन बिज़नेस आइडिया लेकर आए हैं जिसका आप शुरु कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
जितने भी बिज़नेस आइडिया के बारेमे बताया गया हैं उसको हर वर्ग की लोग कर सकते हैं । इन सारे बिज़नेस को शुरु करने के लिए पैसा भी ज्यादा नहीं चहिए होता हैं ।
तो चलिए देर ना करके घर से चलने वाला 6 बेहेतरीन बिज़नेस आइडिया को अच्छे से जानते हैं ।
घर से चलने वाला बिज़नेस
आप हर किसी बिज़नेस को घर में रहकर शुरु कर सकते हैं लिकिन बहत सारे बिज़नेस ऐसे होता है जिसमे थोड़ा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है । इसीलिए हम ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारेमे जमेंगे जिसमें इन्वेस्ट भी ज्यादा नहीं करना पड़ेगा और कमाई भी ज्यादा होगा ।
Business आइडिया | महीने की कमाई |
1. केक बनाने का बिज़नेस | ₹20,000 – ₹30,000 |
2. पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस | ₹30,000 – ₹50,000 |
3. ब्यूटी पार्लर | ₹15,000 – ₹25,000 |
4. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
5. आचार बनाने का बिज़नेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
6. सिलाई बिज़नेस | ₹10,000 – ₹15,000 |
1. Cake बनाने का बिज़नेस
आज की दिन में Birthday Party, Marriage Anniversary, Function सारे जगह पर केक काटते हैं । आप इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं । यह एक ऐसा बिज़नेस हैं की इसको घर में ही शुरु कर सकते हैं । इसमें इन्वेस्टमेंट भी कम लगता हैं ।आप के पास 20 से 40 हजार रुपए है तो इसे आसनी से शुरु कर सकते हैं ।
इसे शुरू करने के लिए इन सारे मशीन और रॉ मेटेरियल की आवश्यकता होगी ।
मशीन – ओवन, केक मिक्सर और फ्रिज की जरूरत होगी ।
रॉ मेटेरियल – आटा, चीनी, अंडे, मक्खन, तेल, बेकिंग पाउडर की आवश्यकता होगी ।
सारे मशीन और रॉ मेटेरियल खरीदने के बाद आप को अच्छे से केक बनाना और डिजाइन करना सीखना होगा । जितने अच्छे से बनाओगे उतनी ज्यादा कॉस्टंबर आप के पास आएंगे और कमाई भी उतनी ज्यादा होगी ।
2. पेपर प्लेट और पेपर कप बनाने का बिज़नेस
प्लास्टिक बैन होने के बाद यह बिज़नेस काफी चल रहा हैं । जितने भी चाय की दुकान, जूस की दुकान , टिफिन दुकान सारे पेपर प्लेट और पेपर कप का ही इस्तमाल कर रहे हैं । आप इस बिज़नेस को घर में ही शुरु कर सकते हैं । इसको शुरू करने के लिए 50 से 70 हजार रुपए की लागत लगेगी । इतने पैसे में आप सारे मशीन और रॉ मेटेरियल को खरीद सकते हैं ।
मशीन – इसमें दो प्रकार की मशीन होता है फुल ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक ।
Raw मेटेरियल – 80 GSM to 450 GSM paper
Paper Plate बनाने के बाद उसे अच्छे से पैकिंग करके उसे बेच सकते हैं ।
also read – How to Start Sweet Box Making Business
3. ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
आप एक हाउस वाइफ हैं तो इस बिज़नेस आप के लिए परफैक्ट हैं । ब्यूटी पार्लर काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस हैं । इसमें ज्यादा इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती हैं । 8 से 10 हजार निबेश करके इसे शुरू कर सकते हैं । आप के पास दिन में 2 से 3 कस्टमर आते हैं तभी भी 1000 से 1200 रुपए कमा सकते हैं । इसके अलावा आप लोगों की birthday party, Marriage, में जाकर अपनी सर्विस दे सकते हैं ।
4. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
अगरबत्ती एक एसा समान हैं जिसको हर मंदिर में और घर में पूजा करते समय जलाते हैं । आप मंदिर में और घर में पूजा करते समय अगरबत्ती तो जलाते होंगे । आज की समय में हमारा भारत में अगरबत्ती बिज़नेस का मार्केट कैप लगभग 12,000 करोड़ रुपए की हैं । आप समझ सकते हैं की इस बिज़नेस में कितना स्कोप हैं । इस बिज़नेस का खास बात यह है कि इसे घर में और कम इंवेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं ।
अगरबत्ती बनाने के लिए 3 से 4 मशीन की आवश्यकता होगी
1. पाउडर मिक्सिंग मशीन
2. सुखाने की मशीन
3. पैकेजिंग मशीन
Raw मेटेरियल
1. बांस की झड़ी
2. चारकोल शक्ति
3. बुरादा
4. सुगंधित तेल
5. चंदन
मशीन की सहायता बनाने के बाद अगरबत्ती को व्होलसेल में बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
5. आचार बनाने का बिज़नेस
आचार इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है । मार्किट में भी बहत प्रकार का अचार मिलता हैं । महिला अपनी घर में खाने के लिए आचार तो बनाते होंगे । इसको थोड़ा बड़े स्तर पर शुरू करके एक बेहेतरिन बिज़नेस बना सकते हैं । आचार बनाने के लिए बहत ज्यादा इंवेस्टमेंट नहीं लगता है रॉ मेटेरियल और पैकेजिंग सामान खरीदकर इसे शुरू कर सकते हैं ।
6. ट्यूशन पढ़ाने का काम
आप को पढ़ाना आता हैं तो आप अपनी घर पर छोटे छोटे बच्चे को ट्यूशन देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । पढ़ाई के अलावा भी दूसरे विषय पर ट्यूशन दे सकते हैं । जैसे की Dance, Music, Acting etc. इन काम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर कर सकते हैं । आनलाइन करने के लिए YouTube एक बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं । आप एक YouTube Channel बना सकते हैं और उसमें कंटेंट अपलोड कर सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने 6 ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारेमे बताया हैं जिसको घर बैठे शुरू कर सकते हैं । इसमें जितने भी बिज़नेस आइडिया के बारेमे बताया गया है इन सारे को कम से कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते हैं । आप को बताया गया जानकारी अछा लगा है तो इस आर्टिकल को Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर जरूर करें और कोई सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Probo से पैसे कैसे कमाए
FAQs
Q1. 5000 रुपए में कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ?
Ans – Blogging, Paper Bag making, Tea Stall
Q2. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस ?
Ans – आटा चक्की, दवाई की दुकान, सब्जी की दुकान
Q3. पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करके कितने पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – इस बिज़नेस को शुरु करके महिने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Q4. 5 बेहेतरिन आनलाइन बिज़नेस कौन सा है ?
Ans – Blogging, YouTube Channel, Affiliate marketing, Drop shipping, Ads Service ।