Telegram se Paise Kaise Kamaye : आप में से बहत सारे लोग Telegram का use तो करते होंगे । बहत सारे लोग ऐसे हैं जो केबल मूवी डाउनलोड, PDF डॉउनलोड और मैसेज करने के लिए ही Telegram चलाते हैं ।
क्या आप को पता है telegram se paise भी कमाया जा सकता है । यह एक ऐसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसके ज़रिए आप घर बैठें पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे ऐसे लोग हैं जो टेलीग्राम से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी Telegram से पैसे कमा सकते हैं । जानना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े ।
Telegram क्या हैं ?
Telegram एक Messaging ऐप हैं । जिसमें आप अपनी Friends, Family member को Online Massage कर सकते हैं । उसके साथ साथ Telegram Cannel बनाकर बहत सारे चीजों पोस्ट कर सकते हैं ।
WhatsApp, Facebook और Instagram के बाद ये दुनियां के चौथा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । इस ऐप को दुनियां भर में 100cr + लोग ने डॉउनलोड किया हुआ है । आप भी Download करना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें ।
also read – Facebook se Paise kaise kamaye
Telegram को Download कैसे करें
Telegram Download करना काफी आसान हैं । यह अप्लीकेशन गुगल Play store और दूसरे ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं ।
Telegram Download करने के लिए Google Play Store ओपन करे और Telegram लिखकर सर्च करें । उसके बाद उसे इंस्टाल करे । Telegram se Paise Kaise Kamaye
Telegram में अकाउंट कैसे बनाए
Telegram में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।
Step 1. Telegram install करने के बाद उसे open करे और Start Messaging पर क्लिक करें ।
Step 2. उसके बाद कुछ परमिशन मांगेगी उसे allow करके अपनी Country और Mobile Number डाले ।
Step 3. फिर आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे fill करके वेरिफाई करें ।
Step 4. उसके बाद अपनी नाम और Bio एड करें ।
अभी आप की Telegram अकाउंट बनकर तैयार हैं ।
Telegram Channel कैसे बनाए
Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो एक Telegram Channel बनाना काफी जरूरी हैं । ज्यादातर लोग Telegram Channel के माध्यम से ही पैसे कमाते हैं ।
Telegram पर Channel बनाने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें
Step 1. सबसे पहले Telegram को ओपन करें और 3 लाइन पर क्लिक करें ।
Step 2. उसके बाद New Channel पर क्लिक करें और Channel की नाम दे ।
Step 3. फिर एक नए पेज ओपन हो जाएगा उसपे क्लिक करें और Channel में प्रोफाइल पिक्चर और Bio डाले ।
अभी आप की Telegram Channel बनकर तैयार हैं ।
Telegram से पैसे कैसे कमाए
Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक Telegram Channel और Group बनाए और ऑडियंस बिल्ड करे । फिर पैसे कमाने का काफी सारे तरीके मिलेगा ।
ये है कुछ तरीके जिससे आप Telegram से बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप बहर सारे ऐसे Telegram Channel को देखा होगा जो Amazon & Flipkart के प्रोडक्ट का Coupon और Loot Deals ऑफर देते हैं । इन प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो उनमें से कुछ प्रतिशत उनको कमिशन मिलता हैं । इसको ही Affiliate Marketing कहते हैं । बहत सारे ऐसे कंपनी हैं जो प्रोडक्ट को बेचने पर 5% से 90% तक कमिशन देते हैं । उन कंपनी को join करके आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं ।
2. Link Shortener से पैसे कमाए
Telegram से पैसे कमाने के लिए Link Shortener एक बेहेतरीन तरिका हैं । इसमें कोई मेहनत करना नहीं पड़ता हैं । जो भी लिंक Telegram Channel में शेयर करते हैं उससे पहले उसी URL को कोई Link Shortener वेबसाइट में Short करे । जो कोई उस लिंक को क्लिक करता है तो उसे एक Ads दिखाई देता है और उसी का आप को पैसा मिलेगा ।
3. Ads Selling करके पैसे कमाए
बहत सारे कंपनी अपनी प्रोड्क्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Telegram पर ad चलाते है । ये सारे कंपनी अपनी ad Telegram Channel और Group के माध्यम से ही चलाते हैं । आप के पास एक Channel हैं और उसमें अच्छे followers हैं तो Ads Selling करके बहत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
4. Refer करके पैसे कमाए
आज की दिन में ऐसे बहत सारे Application हैं जो रेफरल प्रोग्राम चलाते हैं । इस सारे ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं । Refer and Earn कमाई करने का एक अच्छा तरीका हैं । इसमें ज्यादा कुछ काम करना नहीं पड़ता हैं । बस Application को शेयर करो जैसे कोई उस ऐप को डॉउनलोड करके अकाउंट ओपन करेगा तब आप को पैसे मिलेगा । Upstox, Groww जैसे ऐप एक एक रैफर का 500 रुपए तक देते हैं ।
आप की Telegram Channel पर 1k Subscriber हैं तभी भी महीने के 5 से 10 हजार रूपए कमा सकते हैं ।
5. Course Sell करके पैसे कमाए
आप को किसी टॉपिक पर अच्छे से जानकारी हैं तो उस टॉपिक पर एक वीडियो Course और e-book बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे लोग टेलीग्रान पर Stock Market, Fitness, Finance जैसे टॉपिक पर Course बनाकर बेचते हैं और अच्छे पैसे भी कमाते हैं । आप कोई course नही बना सकते है तो किसी के Course का affiliate program को join करके पैसे कमा सकते हैं ।
6. Private Telegram Channel बनाकर पैसे कमाए
आप ने बहत सारे ऐसे telegram Channel को देखा होगा जो प्राइवेट होता हैं । उनमें से कुछ चैनल प्रीमियम कंटेंट शेयर करते हैं और उस Channel को join करने के लिए एक Subscription fees मांगते हैं । आप को किसी टॉपिक पर अच्छे से जानकारी हैं तो एक प्राइवेट Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।
7. Telegram Channel सेल करके पैसे कमाए
जब आप की Telegram Channel अच्छे से ग्रो करता है तो बहत सारे लोग उसे खरीदना चाहते हैं । उस Channel को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । आप की channel पर 10k भी Subscriber हैं तो आसानी से 20 से 25 हजार में बेच सकते हैं ।
Also Read
YouTube से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Blogging से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
ShareChat से पैसे कैसे कमाए
FAQs – Telegram se Paise Kaise Kamaye
Q1. Telegram से पैसे कमाने के कितनी तरीके हैं ?
Ans – Telegram से पैसे कमाने का 7 से भी ज्यादा तरीका हैं ।
Q2. Telegram किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – Telegram Russian कंपनी हैं ।
Q3. किस देश में Telegram यूजर सबसे ज्यादा हैं ?
Ans – भारत में Telegram User संख्या सबसे ज्यादा हैं ।
Q4. Telegram Group और Channel में क्या अंतर है ?
Ans – Group में सभी मेंबर पोस्ट कर सकते हैं लिकिन Channel में केवल admin ही पोस्ट करता है ।
Q5. Telegram Group और Channel में से कौन सबसे अच्छा है ।
Ans – दोनों ही अच्छा है आप जिसपर भी काम करना चाहते हैं उसी पर काम करें ।
Conclusion – Telegram se Paise Kaise Kamaye
इस आर्टिकल में हमने टेलीग्राम से जुड़े सारे जानकारी दी है जैसे टेलीग्राम क्या हैं और Telegram se Paise Kaise Kamaye । आप के ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो कॉमेंट में लिखें और शेयर जरुर करें । आज के लिए इतना ही हैं । Telegram se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल आप को पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे . Telegram se Paise Kaise Kamaye