कम पैसा निवेश करके शुरू होने वाला 6 बेस्ट बिजनेस

Low Investment Business Idea:- दोस्तों क्या आप भी एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लिकिन ये सोच नहीं पा रहे हैं की कौन सा बिज़नेस शुरू करें । ज्यादा तर लोग तो ये सोचकर बिजनेस शुरू नहीं करते हैं की उनके पास पैसा नहीं है । इसको देखते हुए उन सभी लोगों के लिए हम 6 ऐसे बिज़नेस आइडिया लेकर आए हैं जिसको करने के लिए ज्यादा पैसा लगाना नहीं लगाता है और इस बिजनेस से कमाई भी अच्छा कर सकते हैं ।

जितने भी बिजनेस के बारेमे बताया गया है इनको करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 हजार की लागत लगेगी । आप इतना पैसा निवेश कर सकते हैं तो इन सारे बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।

कम पैसा निवेश करके शुरू होने वाला 6 बेस्ट बिजनेस

ये हैं बो 6 बेस्ट Business Idea जो कम पैसा निवेश करके शुरू कर सकते हैं ।

  • चाय की दुकान
  • Momo Stall
  • पानीपुरी Stall
  • ट्यूशन क्लास
  • मिठाई बनाने का बिज़नेस
  • टिफिन सर्विस बिजनेस

1. चाय की दुकान

चाय एक ऐसा पदार्थ हैं जिसको हर उम्र का लोग पीना पसंद करते हैं । चाय एक बहत प्रॉफिटेबल बिज़नेस हैं । इसिको देखते हुए हमारे देश में बड़े बड़े चाय की आउटलेट खुलने लगे हैं । आप ने MBA चायवाला और Chai Sutta bar का नाम तो सुना होगा । ये सारे फ्रेंचाइजी महीने के लाखों रुपए कमाते हैं । उनकी बात छोड़ो एक छोटे से चाय दुकान की मालिक महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमाता है ।

चाय की दुकान खोलने के लिए ज्यादा कुछ जरूरत नहीं होगी एक गैस सिलेंडर, चायपत्ती, चीनी, दूध , चाय मसाला, बर्तन की आवश्यकता होगी । आप दिन में 100 कप चाय बेचने हैं तभी भी दिन के 700 से 1000 रुपए कमा सकते हैं ।

2. मोमोज स्टॉल

Momo एक बहत अछा फास्ट फूड हैं । आप ने कभी ना कभी मोमो तो खाया होगा । आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने के लिए 8 से 10 हजार के बीच में इंवेस्टमेंट लगेगी । मोमो बनाने के लिए स्टॉव, बर्तन, gas और कुछ रॉ मेटेरियल लगेगी । आप चाहे तो फ्रोजेन Momo खरीद सकते हैं । Momo बेचने के लिए एक ठेला की भी जरूरत होगी । आप अच्छे जगह पर अपनी ठेला लगाते हैं और दिन में 100 से 200 प्लेट मोमो बेचते हैं तब दिन का 3 से 4 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

3. पानीपुरी स्टॉल

पानीपुरी इसका नाम सुनते ही बहत सारे लोग के मुंह में पानी टपकने लगता है । चाय के बाद पानीपुरी एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसको सबसे ज्यादा लोग खाते हैं । ये बिजनेस को शुरु करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं । पानीपूरी बनाने के लिए रेडिमेट पूरी, प्लेट, आलू भराव मसाला और खट्टा पानी जरूरत होगी । आप बस्टैंड, कॉलेज, पार्क जैसे जगह पर ठेला लगाएंगे तो बहत अच्छा कमाई होगी ।

4. ट्यूशन क्लास

आप को पढ़ाना आता हैं तो आप छोटे बच्चे को ट्यूशन दे सकते हैं । आप 10 बच्चे को भी पढ़ाते हैं और एक बच्चे से 500 रुपए चार्ज करते हैं तभी भी महीने के 5000 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं । आप एक स्टुडेंट या हाउसवाइफ हैं तो आप के लिए ये सबसे अच्छा रहेगा । क्युकी इसमें ज्यादा समय देना नहीं पड़ता है । दिन में दो से 3 घंटे देके इसे कर सकते हैं ।

5. मिठाई बनाने का बिज़नेस

आप को मिठाई बनाना आता हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं । इस बिजनेस में बहत प्रॉफिट होता है । आप मिठाई बनाकर खुद की दूकान खोल सकते हैं नहीं तो दूसरे दूकान के लिए भी सप्लाई कर सकते हैं । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 20 से 25 हजार रुपए लग सकता है । ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किस लेवल पर इसे शुरू करना चाहते हैं । मिठाई बनाने के लिए आटा, दूध, मैदा, चीनी, बेशन आदि रॉ मेटेरियल की आवश्यकता होगी । उसके साथ साथ उसे बनाने के लिए और रखने के लिए बर्तन, गैस, फ्रिज , मिठाई की डिब्बे जरूरत होगी ।

6. मसालों की बिजनेस

मसाला एक एसा पदार्थ हैं जिसको हर घर में ब्याबहार करते हैं । आप इस बिजनेस को अपनी घर से ही शुरु कर सकते हैं । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 10 से 15 के बीच में निवेश लग सकता है । जैसे जैसे इस बिजनेस से पैसा कमाएंगे इसको धीरे धीरे बड़ा बना सकते हैं । बहत सारे ऐसे मसाला बनाने का कंपनी है जो एक छोटे से कमरे से शुरू होकर आज बहत बड़ा बन गया है और करोड़ों रुपए कमाते है ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने 6 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारेमे जाना हैं जिसको आप कम पैसा निवेश करके शुरू कर सकते हैं । इन सारे बिजनेस आज की दिन में बहत चल रहा है और आने वाले समय मैं भी बहत चलेगा । उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल में जीतना भी बिजनेस आइडिया शेयर किया गया है आप को जरूर पसंद आया होगा । और भी बिजनेस के बारेमे जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

Also Read