Blogging se paise kaise kamaye :- दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने का जितना भी रियल तरीका हैं इनमे Blogging का भी नाम आता हैं । आप Google पर जो भी Queries Search करते हैं और जितना भी वेबसाइट दिखता है उनमें से ज्यादातर लोग की ब्लॉग होता है । Blogging एक ऐसा तरीका हैं जिसमें आप किसी विषय पर आर्टिकल लिख कर पोस्ट कर सकते हैं । जब Google में कोई Queries Search करके आप की आर्टिकल को पढ़ता हैं तो उससे आप पैसा कमा सकते हैं ।
आज हम इसी विषय पर बात करेंगे 2024 में Blogging कैसे शुरू करें और Blogging से पैसे कैसे कमाए । आप ब्लागिंग के बारेमे जानना चाहते हैं और Blogging करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Blogging क्या है ?
किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखकर उसे इंटरनेट में शेयर करने का तरीका को ब्लागिंग कहते हैं और जो भी उस आर्टिकल को लिखता हैं उसे ब्लॉगर कहते हैं । पहले बड़े बड़े Celebrity अपनी Experience दूसरे के साथ शेयर करने के लिए blogging करते थे । लिकिन जैसे जैसे इंटरनेट ग्रो हुआ तब बहत सारे साधारण लोग Blogging करने लगे । आज की समय में Blogging पैसा कमाने का एक अछा जरिया बन गया है । बहत सारे ऐसे लोग हैं जो ब्लागिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
आप भी एक ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं ।
Blogging कैसे शुरू करें
आज की समय में बहत सारे लोग blogging कर रहे हैं और Competition भी काफी बढ़ गया हैं । जैसे तैसे किसी भी टॉपिक पैर ब्लॉग लिखेंगे तो कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे । एक पैसा कमाने वाला Blog शुरू करना चाहते हैं तो इस Step को फॉलो करें ।
1. एक Niche Select करें
आज की दीन में Blogging करना चाहते तो एक Niche deside करना काफी जरूरी है । कोई एक Niche में काम नहीं करेंगे तो कभी भी सफलता नहीं मिलेगा ।
इन सारे Niche में ब्लॉग बनाकर काम कर सकते हैं – Finance ,Business ,Technology ,Education, News ,Entertainment ,Travel ,Food and drink, Beauty and fashion ,Health and fitness ,Gaming ,Pets.
2. Blog Setup करे
Niche डिसाइड करने के बाद ब्लॉग Set Up करे । Blog बनाने के लिए Domain और Hosting की जरूरत होगी । आप Domain और Hosting खरीदकर WordPress में Blog बना सकते हैं । Hosting नहीं खरीदना चाहते हैं तो फ्री Blogger पर भी Blog बना सकते हैं ।
3. Regular Article Publish करें
ब्लॉग setup करने के बाद उसमे रेगुलर आर्टिकल डाले । जितना ज्यादा आर्टिकल डालेंगे आप की ब्लॉग उतनी ज्यादा Grow होगा । जब आप की ब्लॉग पर लॉग आने लगेंगे तब इन तरीके से पैसे कमा सकते हैं –
Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging एक एसा चीज हैं जिसके ज़रिए आप काफी सारे तरीका से पैसे कमा सकते हैं । आज हम इन सारे तरीके में से 7 सबसे अच्छे तरीके के बारेमे जानेंगे । इन 7 तरीका है –
1. Google Adsense
2. Affiliate marketing
3. Sponsorship
4. Website Development
5. Content writing
6. eBook selling
7. Refer and earn
1. Google AdSense से पैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने का पहला तरीका है Google AdSense । आप आपनी Blog को Google AdSense से मॉनिटाइज कराके पैसे कमा सकते हैं । Google AdSense में ब्लॉग को अप्लाई करने का कोई क्राइटेरिया नहीं है । आप 20 से 25 आर्टिकल लिखकर अप्लाई करेगें तो approval मिल जाएगा । AdSense Approval मिलने के बाद जैसे जैसे आप की ब्लॉग पर traffic आयेगा तभी उससे कमाई होगी ।
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
ब्लॉगिंग में Google AdSense के साथ साथ affiliate marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । नहीं तो एक एफिलिएट ब्लॉग बनाकर विभिन्न प्रोडक्ट की review आर्टिकल डाल सकते हैं जैसे आप की ब्लॉग को पढ़कर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आप की कमाई होगी । जीतना पैसा आप Google AdSense से कमा सकते हैं उससे ज्यादा पैसा affiliate marketing करके कमा सकते हैं । आप इन सारे affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं – Amazon Affiliate, ClickBank Affiliate, Hostinger Affiliate, CJ affiliate etc.
3. Sponsorship से पैसे कमाए
आप की ब्लॉग पर जब अच्छे ट्रैफिक आने लगेंगे तब बहत सारे कंपनी आपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेगें । उन सारे कंपनी की प्रॉडक्ट को प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं । कंपनी के आलावा बहत सारे blogger भी Backlink के लिए Sponsor Post डालते हैं । आपनी नीच के हिसाब पोस्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । ।
Sponsor Post अपनी niche से रिलेटेड प्रोडक्ट की ही करें नहीं तो आप की ब्लॉग की authority खराब हो सकता हैं ।
4. Website Development करके पैसे कमाए
आप अच्छे से ब्लॉग बनाया हैं और रेगुलर काम कर रहे हो लिकिन आप की ब्लॉग में Earning नहीं हो रहा हैं । दोस्तों में आप को बता देता हूं की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए थोड़ा समय लगाता हैं । आप की ब्लॉग पहले या दूसरे पेज पर आने के लिए 3 से 4 महीना लगाता है । इसी समय में आप Blogging के बारेमे जो भी स्किल सिखा हैं उसका यूज करके पैसे कमा सकते हैं ।
इन स्किल में से एक हैं Website Development । जो भी नई लोग ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उनके लिए वेबसाइट बनाने का काम कर सकते हैं और बदलें में कुछ पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
आप Fiverr में Website Development की काम कर सकते हैं ।
5. Content Writing से पैसे कमाए
Content writing भी एक अछा जरिया है पैसे कमाने के लिए । आप आपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ साथ दूसरे लोगो की ब्लॉग के लिए भी आर्टिकल लिख सकते हैं । एक कॉन्टेंट राइटर महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसनी से कमाता है । आर्टिकल लिखने के लिए क्लाइंट ढूंढना चहते हैं तो Facebook, LinkedIn और Fiverr बेहेतरीन प्लेटफॉर्म हैं । आप इन सारे प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर क्लाइंट ढूंढ सकते है ।
6. eBook बेचकर पैसे कमाए
जब आप की ब्लॉग रैंक करता है और आप को ब्लोगिंग के बारेमे अच्छे से नॉलेज हो जाता है तो उसके बारेमे एक eBook लिख सकते हैं । बहत सारे ब्लॉगर ऐसे है जो e-book सेल करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप eBook बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
7. Refer करके पैसे कमाए
Refer and Earn आज की दिन में पैसा कमाने का एक बेहेतरिन तरीका है । आप इस Niche में एक ब्लॉग बनाकर जितने भी एप्प रेफर एंड अर्न का फीचर देता हैं उन सारे ऐप के बारेमे आर्टिकल लिख सकते हैं । जब कोई आप की आर्टिकल को पढ़कर उस एप्प को डाऊनलोड करेगा और उसमें अकाउंट बनाएगा तभी आप को पैसा मिलेगा । इसी तरीके से Blogging करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Conclusion – Blogging से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हमने बॉलिंग कैसे शुरू कर सकते हैं और Blogging से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारेकुछ बताया । बताया गया सारे स्टेप को अच्छे से फॉलो करेगें तो ब्लोगिंग करके महीने के अच्छे पैसे कमा पाएंगे । आप को इस आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें और कोई सवाल हैं तो कॉमेंट Box में जरूर लिखें ।
FAQs – Blogging से पैसे कैसे कमाए
Q1. Blogging करके महीने के कितना पैसा कमा सकते हैं ?
Ans – Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ये आप की Niche, Traffic और monetization के ऊपर निर्भर करता है ।
Q2. Blogging से पैसे कमाने के लिए कितना समय लग सकता है ?
Ans – आप Beginner हैं तो Blogging से कमाई करने के लिए 6 से 7 महीना लग सकता है ।
Q3. Google AdSense कितने Dollar होने के बाद पेमेंट रिलीज करता है ?
Ans – आप Google AdSense से 100 Dollar या इससे ज्यादा पैसा कमाते हैं तो आप की बैंक अकाउंट में आता हैं ।
Q4. Domain और Hosting की कीमत कितना रुपए होता हैं ?
Ans – आप अच्छे कंपनी की Hosting खरीदते हैं तो 3 से 4 हजार रुपए लगेगी ।