दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बात करेंगे । आप में से बहत सारे लोग ऐसे हैं जो बीना पैसे लगाए ऑनलाइन काम करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं । आज हम आपको ऐसे 7 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप बीना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं । जितने भी तरीका बताया गया हैं उनको आप अपनी हिसाब से कर सकते हैं । इन काम को करने के लिए कोई problem नहीं होगा ।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – 10 तरीके
बिना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसा कमाने का बहत सारे तरीका हैं । उन सारे तरीके में से आज हम 10 सबसे अच्छे तरीके के बारेमे बात करेंगे । इन तरीके से बहत सारे लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे है । आप इन पैसे कमाने वाले 10 तरीके में से किसी एक पर भी काम करेंगे तो पैसा जरूर कमा पाएंगे ।
1. YouTube से पैसे कमाए
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हैं YouTube । आप YouTube में वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं । YouTube में वीडियो बनाना बिलकुल फ्री हैं । आप के पास एक मोबाइल फ़ोन हैं तो एक YouTube Channel खोलकर वीडियो अपलोड कर सकते हैं । जैसे आप की वीडियो पर Views आयेगा और Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch time पूरा होगा तब monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
YouTube में Google Adsense के अलावा और भी पैसा कमाने का तरीका है । बो सारे तरीका हैं Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer and Earn, eBook etc.
आप YouTube Channel बनाकर सचमे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े इसमें YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ बताया हैं ।
2. Facebook से पैसे कमाए
बिना निवेश किए पैसे कमाना चाहते हैं तो Facebook भी एक अच्छा जरिया है । Facebook पर एक Facebook Group या Facebook Page बनाकर Content Upload कर सकते हैं । YouTube की तरह फेसबुक में भी Monetization प्रोग्राम हैं । जब आप की Page पर 10K Followers हो जाता हैं तभी अप्लाई कर सकते हैं । Facebook Group से भी पैसे कमाने का काफी सारे तरीका है जैसे की Sponsorship, Affiliate Marketing, Blogging और बहत सारे ।
Facebook के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
3. Instagram Page बनाकर पैसे कमाए
आज के दिन में Instagram सबसे Popular शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । आप में से बहत सारे लोग Instagram तो चलाते होंगे । Instagram को केवल टाइम पास के लिए यूज ना करके उससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
आज कि दिन में Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं Instagram Theme Page ।
आप एक Theme Page बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Theme Page एक Niche पर बनाओगे तो अछा रहेगा । इनमें से किसी एक Niche पर पेज बना सकते हैं – Memes, Stock Market, Finance, Business, Motivation , Facts etc .
इन सारे niche में काम करोगे तो आप की पेज भी अच्छे से ग्रो होगी और कमाई करने का भी काफी सारे जरिया मिलेगा ।
4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
Affiliate Marketing आज की दीन में कमाई करने का सबसे बेहेतरिन तरीका हैं । आप affiliate marketing करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बिना पैसा लगाए affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो Social Media प्लेटफॉर्म YouTube, Instagram, Facebook पर कॉन्टेंट , बनाना होगा । आप अपनी Niche के हिसाब से प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उसके बारेमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बना सकते हैं । जैसे बो उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आप की कमाई होगी ।
5. Freelancing करके पैसे कमाए
आप के पास कोई स्किल हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो दुसरे लोगों के लिए काम कर सकते हैं । इस तरीके को Freelancing बोला जाता हैं । आज की दीन में दो पॉपुलर Freelancing Website हैं Fiverr और Upwork । इस वेबसाइट में Graphic Designing, Website Development, Data Entry जैसे बहत प्रकार का काम होता हैं । इन सारे काम को करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Freelancing के बारेमे और अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
6. Reselling Business से पैसे कमाए
आप बिना पैसा लगाए कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो Reselling बिजनेस एक बढ़िया बिजनेस हैं । इस बिजनेस को करने के लिए एक रुपए भी नहीं लगाना पड़ता हैं । इसमें पहले से ही बहत सारे प्रॉडक्ट होता है । आप कुछ मार्जिन एड करके उसे बेच सकते हैं । इस बिज़नेस को शुरु करना चाहते हैं तो GlowRoad एक बहत अछा Reselling Application हैं । जिसमें आप बहत सारे प्रोडक्ट को Resell करके कमाई कर सकते हैं । इस प्लेटफॉर्म पर बोनस भी मिलता हैं ।
7. Refer and Earn से पैसे कमाए
इसमें आप को ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता हैं । किसी Application की Refer and Earn प्रोग्राम में ज्वाइन करते हैं और आप की रैफरल लिंक से कोई उस ऐप को download करता है तो आप को पैसा मिलता हैं । आज की समय में बहत सारे ऐसे application हैं जो Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं । उनमें से कुछ का नाम हैं Upstox, Groww, Navi, Dream 11 etc.
इस सारे ऐप को रैफर करके ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो YouTube, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाएं और उसे प्रमोट करें । यहां से बहत सारे लोग Download करेंगे। जिससे आप की कमाई अच्छी होगी ।
FAQs – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Q1. बिना पैसे लगाए कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का 20+ तरीका हैं ।
Q2. Affiliate Marketing से कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप अच्छे से काम करेंगे तो महीने के 50 से 60 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।
Conclusion – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हमने बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के 7 तरीका के बारेमे बताया हैं । इन बताया गया तरीके में काम करोगे तो एक भी रूपये नहीं लगेगा और कमाई भी अच्छी कर पाओगे । उम्मीद करता हूं की बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।