Google se Paise kaise kamaye : आज के समय में Google हमारा लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया हैं । किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए, जगह का पता करने के लिए, पैसे पठाने के लिए हम गूगल का कोई ना कोई प्रोडक्ट इस्तमाल करते हैं । Google से हमारी लाइफ काफ़ी सरल और बेहेतरीन बन गया हैं । क्या आप को पता है हम Google से पैसे भी कमा सकते हैं ।
जी हां गूगल में ऐसे बहत सारे सर्विस हैं जिसको करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप में से बहत सारे लोगो को ये पता नहीं होगा ।
आज हम Google से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें अच्छे से जानेंगे । इस आर्टिकल में Google से पैसे कमाने के लिए 7 जबरदस्त तरीके के बारेमे जानेंगे ।
इन सारे तरीके को अच्छे से जानकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Google से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरत पड़ेगी
आप Google से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक मोबाईल फोन या Laptop चाहिए होगा । इसके बिना आप Google से पैसे नहीं कमा पाओगे ।
Google को यूज करने के लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए होगा ।
एक e-mail ID भी जरूर रखें Google की जितना भी ऐप हैं उसमें अकाउंट बनाने के लिए e-mail ID की जरूरत होती हैं ।
Google से पैसे कैसे कमाए
देखा जाए तो गुगल से पैसे कमाने का काफ़ी सारे तरीके हैं । लिकिन आज हम आप को 7 बेस्ट तरीके के बारेमे बताएंगे । जितने भी लोग Google से पैसे कमा रहे हैं उनमें से 90 प्रतिशत लोग इस 7 तरीके से ही कमा रहें हैं । आप भी इनमें से किसी एक के ऊपर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
1. Blogging करके पैसे कमाए
Google से कमाई करने का सबसे पहला तरीका है ब्लॉगिंग । आप को किसी लिखना अच्छा लगता है तो Blogging करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आज की दिन में भले ही वीडियो कंटेंट ज्यादा चल रहा है लिकिन बहत सारे ऐसे लोग है जो आज भी आर्टिकल पढ़ते हैं ।
एक ब्लॉग से कमाई करने का काफी सारे तरीका हैं जिनमें से कुछ ये है – Google Adsense, Affiliate marketing, Sponsorship, Link Place etc.
आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये स्टेप को फॉलो जरूर करें ।
सबसे पहले एक Niche डिसाइड करें और उस niche से रिलेटेड keyword को पिक करें ।
उसके बाद Domain और होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाईट setup करें ।
फिर रेगुलर कंटेंट अपलोड करें जैसे आप की ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल हो जायेगा Google Adsense के लिए अप्लाई करें और पैसे कमाए ।
2. YouTube से पैसे कमाए
YouTube भी Google का एक प्रोडक्ट हैं । आप YouTube पर वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक YouTube Channel बनाए और उसमें रेगुलर कंटेंट अपलोड करें । जैसे आप की channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वॉचटाइम पूरा हो जाएगा उसको मॉनिटाइज़ के लिए अप्लाई करें ।
YouTube में Google Adsense के अलावा भी और बहत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं । इसके बारेम जानना चाहते हैं तो – Click Here
3. Google map से पैसे कमाए
Google map एक ऐसा ऐप है जिसमे किसी भी जगह के बारेमे रास्ता सर्च कर सकते हैं । मान लो आप को मुंबई से Chennai जाना है तो गुगल map पर मुंबई to Chennai लिखकर सर्च करेगे तो उसका रास्ता Google map आसानी से बता देगा ।
इस Google map से भी आप पैसे कमा सकते हैं । Google map से पैसे कमाने के लिए आप को local guide बनना होगा । local guide बनकर काम करके पर Google Rewards देता है ।
4. Google Pay से पैसे कमाए
Google Pay एक ऑनलाइन Payment transaction ऐप हैं । Google Pay से आप बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर, मोबाईल रिचार्ज ,बिल पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं । इन सारे काम को करने पर Google Pay अच्छे Cashback देता हैं ।
आप गुगल पे से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसे रैफर कर सकते हैं । जब भी कोई आप की रैफरल लिंक से Google Pay को Download करके अकाउंट बनाएगा और 1 रूपए Transaction करेगा तभी 100 रुपए की रैफरल कमीशन मिलेगा ।
5. Google Play Store से पैसे कमाए
Google Play Store Passive income करने का एक बेहेतरीन प्लेटफॉर्म हैं । आप App Development के बारेमे जानते हैं तो एक App बनाकर Google Play Store में Upload करें । जब भी कोई व्यक्ति उस ऐप को download करेगा तो आप की कमाई होगी ।
Google Play Store में eBook भी सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
also read – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
6. Google Adsense से पैसे कमाए
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए एक ब्लॉग या YouTube Channel बनाना होगा । जब आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वॉचटाइम पूरा हो जाता है तब monetization के लिए Google Adsense पर अप्लाई कर सकते हैं ।
Google Adsense से पैसे कमाने का और भी एक तरीका है और बो हैं Paid Marketing।
बहत सारे लोग अपनी एप्लीकेशन की download बढ़ाने के लिए, अपनी प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Google पर ads चलाते हैं । ज्यादातर लोगों को अच्छे से ads चलाना नहीं आता है । उनके लिए ads चला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
Google Ads सीखना चाहते हैं तो YouTube पर बहत सारे वीडियो हैं उनको देखकर सिख सकते हैं ।
Client ढूंढने के लिए Fiverr और Upwork का उपयोग कर सकते हैं ।
7. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
ये एक Survey ऐप हैं इसमें आप Survey करके पैसे कमा सकते हैं । बाकी सर्वे प्लेटफॉर्म के तुलना में यहां पर बहत कम Survey आता है इसीलिए कमाई भी काफ़ी कम होता है ।
आप को बता देता हूं कि survey करके कमाया हुआ पैसे को बैंक में withdral नहीं कर सकते हैं । इस पैसे को केबल Google Play Store से Paid App खरीदने में उपयोग कर सकते हैं
Google Opinion Reward में अकाउंट कैसे बनाए
पहले Google Opinion Reward App को डाउनलोड करें ।
उसके बाद E-mail ID डालकर अकाउंट बनाए ।
FAQs – Google से पैसे कैसे कमाए
Q1. Google से कमाई करने का कितना तरीका हैं ?
Ans – Google se कमाई करने का 10 से भी ज्यादा तरीका हैं ।
Q2. YouTube से कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – YouTube में आप अच्छे से काम करते हैं तो बहत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।
Q3. क्या Google free में पैसा देता है ?
Ans – Google फ्री में पैसा नहीं देता है Google से पैसे कमाना चाहते हैं तो काम कराना पड़ेगा ।
Q4. में Google से पैसे कैसे कमाऊ
Ans – YouTube से, Blogging से
Conclusion – Google से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में Google से पैसे कैसे कमाए इससे संबंधित जितने भी अच्छे अच्छे तरीका हैं सारे तरीके के बारेमे बताया हैं । जीतने भी तरीका बताया गया है उनमें से किसी एक पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इस आर्टिकल से आप को कुछ सहायता मिला है तो इसे शेयर जरूर करें । और ऐसे ही पैसे कमाने के बारेमे जानना चाहते हैं तो नीचे दिए पोस्ट को पढ़े ।