WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024 में – 7 आसान तरीके

WhatsApp se Paise kaise kamaye  – आप में से बहत सारे लोग WhatsApp के बारेमे जानते होंगे और WhatsApp का यूज भी करते होंगे । बहत सारे लोग WhatsApp का इस्तमाल केबल मैसेज करने के लिए और Status वीडियो देखने के लिए ही करते हैं । क्या आप को पता है WhatsApp की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफर्म हैं जिसके जरिए लोग महीने के लाखो रुपए कमा रहे हैं ।
आप भी WhatsApp का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हमने WhatsApp क्या है और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए इसके बारेम सारे कुछ बताया हैं ।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp क्या है ?

WhatsApp एक Messaging App है जिसमें आप अपनी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार लोगों को मैसेज कर सकते हैं और इसके साथ साथ वीडियो, फोटो आदि भेज सकते हैं । इस बेहेतरीन सोशल मीडिया ऐप को Jon Koum और Brian Acton दोनों ने मिलकर 24 फरवरी 2009 को लंच किया था ।
WhatsApp लंच होते ही काफी पॉपुलर हो गया था इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए Facebook ने 2014 में इसको खरीद लिया ।
आज की दिन में WhatsApp को दुनियां भर के लोग यूज करते हैं । इनमे से ज्यादतर यूजर हमारे भारत के हैं ।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आप में से बहत सारे लोग ये सोच रहे हैं की WhatsApp तो डायरेक्ट मॉनिटाइजेशन की सुविधा नहीं देता हैं फिर हम WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ।
WhatsApp भले ही डायरेक्ट मॉनिटाइजेशन की सुविधा नहीं देता हैं लिकिन WhatsApp से पैसे कमाने का बहत सारे तरीका है । इन सारे तरीका का इस्तमाल करके आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आप बहत सारे ऐसे WhatsApp Group देखा होगा जिसमे विभिन्न प्रोडक्ट का डिस्काउंट ऑफर आदि शेयर करते हैं  । इन ऑफर को देखकर आप में से कुछ लोग उस प्रोडक्ट को खरीद भी लेते हैं । ये Group Admin की affiliate लिंक होता है । इस लिंक को जो भी क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है इसके बदले कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है । इसे affiliate marketing बोलते हैं ।
इसी प्रकार आप एक WhatsApp Group बनाकर Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

2. Refer करके पैसे कमाए

आज की समय में पैसे कमाने के लिए रेफर एंड अर्न एक बेहेतरीन तरीका हैं । Refer and Earn भी affiliate marketing की तरह काम करता है । Affiliate Marketing में प्रोडक्ट सेल करना होता हैं लिकिन Refer and Earn में किसी Application को शेयर करके लोगों का अकाउंट बनाना होता हैं ।

आप किसी application का Refer and Earn प्रोग्राम को Join करके उसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर करते हैं जब वो उस ऐप को डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाता है तो उसके बदले आप को कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं ।
ऐसे बहत सारे ऐप हैं जो रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाते हैं जिनमें से कुछ का नाम है – Upstox , Groww, Navi, WinZo, Dream 11 etc.
Upstox एक रेफर का 300 से 1200 रुपए तक देता हैं ।

3. Link Shortener करके पैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका हैं । इसमें आप को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है । आप जो भी लिंक WhatsApp में डायरेक्ट शेयर करते हैं उससे पहले किसी Link Shortener वेबसाइट से Short करके उसे शेयर करें ।
जो भी Link Shortener लिंक को क्लिक करके Original वेबसाइट पर जाएगा उससे पहले उसको एक ads दिखाई देगा और इसका पैसा आप को मिलेगा । आप की लिंक पर जितना ज्यादा लोग क्लिक करेंगे कमाई भी उतना ज्यादा होगा ।

4. PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए

आप PPD Network की मदद से भी अच्छे पैसे कमा सकते है । जो लोग PPD Network के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं कि PPD का पूरा नाम Pay Per Download होता हैं । आप किसी PPD Network साइट से कोई फाइल, एप्लीकेशन, फोटो जैसे चीज को डाउनलोड करते हैं तो उसके बदले कुछ पैसा मिलता हैं ।
आप PPD Network से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक PPD Network वेबसाइट को ज्वाइन करे और उसको WhatsApp में शेयर करें ।
ये हैं कुछ अच्छे PPD Network – UserCloud, Uploads.to, FileBucks, up4ever etc.

5. Sponsorship से पैसे कमाए

आप के पास WhatsApp Group हैं और उसमे अच्छे मेंबर हैं तो Sponsored Post डालकर बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे ब्लॉगर, Youtuber और कंपनी अपनी पोस्ट पर Views लाने के लिए, अपनी Application Download करने के लिए WhatsApp Group Admin को कॉन्टैक्ट करते हैं Sponsorship के लिए और इसके बदले अच्छे पैसे भी देते हैं । आप खुद एक ब्लॉग या YouTube Channel बनाकर WhatsApp से Traffic ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

6. Digital Services देकर WhatsApp से पैसे कमाए

आप को इनमें से कोई काम अच्छे से आता है जैसे की Sketch बनाना, Photo Edit करना, वीडियो Edit करना, ब्लॉग आर्टिकल लिखना इन सारे काम लोगों के लिए करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Digital Services देने के लिए सबसे पहले एक WhatsApp Group बनाए और उसमे अपनी Categories के हिसाब से रेगुलर पोस्ट करें उसके साथ साथ उस Group को सोशल मीडिया पर भी जरूर प्रमोट करें ।   उसमें ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आयेंगे और कमाई भी अच्छा होगा ।

7. WhatsApp Channel बनाकर पैसे कमाए

कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने WhatsApp Channel को introduce किया हैं । WhatsApp खुद लोगों को रिकोमेंट करता है चैनल को फॉलो करने के लिए । WhatsApp Channel काफी हद तक Telegram Channel से मिलता हैं । आप रेगुलर कंटेंट अपलोड करें जैसे आप की Channel पर फॉलोअर्स बढ़ेगा कमाई करने का काफी सारे जरिया मिलेगा ।

FAQs – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या WhatsApp से सच मे पैसे कमा सकते हैं ?
Ans- जी हाँ WhatsApp से सच मे पैसे कमा सकते है ।

Q2. WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरुरत होगी ?
Ans – WhatsApp से पैसे कमाना चाहते है तो एक मोबाइल फोन , इंटरनेट और WhatsApp चाहिए होगा ।

Q3. WhatsApp से कितना पैसे कमा सकते है ?
Ans – ऊपर दिए गए तरीका को आप फॉलो करते है तो महीने के 20 से 40 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं ।

Q4. WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कितनी समय लगेगा  ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है आप अच्छे से काम करते है तो 2 से 3 महीने में कमाई शुरू होगी ।

यह भी पढ़े
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Probo से पैसे कैसे कमाए

Conclusion – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

आज हम WhatsApp से पैसे कैसे कमाए इसके बारेम सारे जानकारी दी हैं । आशा करता हूं की आप को WhatsApp से पैसे कैसे कमाए के बारेमे दिए गए जानकारी पसंद आया होगा ।  इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हैं कॉमेंट बॉक्स में लिखे और आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ।

Leave a comment