दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास तो एक Instagram अकाउंट हैं । आप के पास भी एक Instagram Account जरूर होगा । आज हम आप के Instagram Page पर पहला 1K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे बताएंगे । किसी भी शोशल मीडिया अकाउंट पर पहला 1000 Followers बढ़ाना काफी मुश्किल होता हैं ।
चाहे बो Youtube हो और Instagram । आप किसी भी तरीके से पहला 1K Followers बढ़ा लेते हैं तो उसके बाद की काम थोड़ा आसान हो जाता हैं ।
आप को पहला 1K Followers बढ़ाने में जितना समय लगेगा उससे कम समय 10K Followers बढ़ाने में लगेगा ।
बहत सारे लोगों को Instagram Page पर पहला 1K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे कोई Idea नहीं होता हैं ।
इसी लिए पहला 1K Followers बढ़ाने के लिए ही 1 से 2 साल का समय लग जाता हैं ।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ रियल तरीके बताएंगे जिसको आप इंप्लीमेंट करके 2 से 3 महीने में ही पहला 1K Followers बढ़ा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके Instagram Page पर पहला 1K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे अच्छे से जानते हैं ।
Instagram Page पर पहला 1K Followers कैसे बढ़ाए
Instagram Page पर पहला 1K Followers बढ़ाने के लिए हम आपको 5 Step बताएंगे । इस सभी Step को आप Follow करके काम करते हैं तो आप की Page पर 2 से 3 महीने के अंदर ही 1K Followers बढ़ जाएगा ।
1. Personal Account को Professional अकाउंट में कन्वर्ट करें
आप का Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप की Personal Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा । आप ऐसे नहीं करते हैं तो आप की अकाउंट सिर्फ आप की आस पास की लोगों को ही दिखेगा । जिससे Followers ना के बराबर बढेगा ।
इसी लिए सबसे पहले Personal Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में कन्वर्ट करें ।
इसके बाद ही आगे के Step को Follow करें ।
Personal Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में कैसे Convert करें इसके बारेमें हमने इस आर्टिकल में बताया हैं । आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं ।Click Here
2. Profile Setup करें
Followers बढ़ाने के लिए एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनाना काफी जरूरी हैं । आप ऐसा एक प्रोफाइल बनाए की जो भी पहली बार आप की प्रोफाइल को Visit करें बो आप को Follow करें ।
एक अच्छे प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
सबसे पहले एक अच्छे यूजर name select करें । जैसे businessknowledge, motivationalpower इसी प्रकार का ।
इसके बाद आप की पेज की नाम, कैटिगरी और Bio डाले ।
इसके बाद एक अच्छा Profile Picture लगाए ।
आप के पास और कोई Social Media account या Website हैं तो उसे भी डालें ।
इतना करते हैं तो आप की एक Attractive प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगा ।
3. रेगूलर Reels और Post Upload करें
पहले के जमाना में अकाउंट वायरल करना काफी मुश्किल था । जब से Reels आया हैं तब से अकाउंट वायरल करना काफी आसान हो गया हैं । आप की 1 से 2 Reels भी वायरल हो जाता हैं तो कुछ ही दिन के अंदर 1K Followers आसानी से बढ़ जाएगा ।
इसी लिए आप हर रोज 2 से 3 Reels डालने की ट्राई करें ।
आप रेगूलर डालते हैं तो कोई न कोई Reels वायरल तो जरूर जाएगा ।
4. रेगूलर Story Upload करें
Reels और पोस्ट डालने से जो भी Followers बढ़ते हैं उनको इंगेज करने के लिए हर रोज 1 से 2 Story Upload करें । इससे आडियंस कनेक्ट रहेंगे ।
और instagram को भी एक अच्छा सिग्नल जाएगा कि आप काफी एक्टिव रहते हैं । इससे बो आप की अकाउंट को काफी लोगों को रिकमेंट करेगा ।
5. Followers बढ़ाने के लिए ट्रेंड्स का उपयोग करें
हर समय कोई ना कोई चीज Trend करता रहता हैं । आप हमेशा ट्रेंड को ध्यान में रखकर कंटेंट बनाएं । इससे आप की Reels और Post काफी वायरल जाएगा ।
आप Reels बनाने के लिए Trending Music का भी इस्तमाल कर सकते हैं । इससे भी काफी फायदा मिलता हैं ।
FAQs – Instagram Page पर पहला 1K Followers कैसे बढ़ाए
Q1. Instagram Page पर पहला 1K Followers बढ़ाने के लिए क्या करना होगा ?
Ans – Instagram Page पर पहला 1K Followers बढ़ाने के लिए आप को ऊपर बताया गया Step को Follow करना होगा ।
Q2. Instagram 1K Followers के कितने पैसे देता हैं ?
Ans – Instagram 1K Followers का एक भी रुपए नहीं देता हैं । आप को पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाना पड़ेगा ।