Airtel Payments Bank से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप में से बहत सारे लोग airtel का SIM Card तो इस्तमाल करते होंगे । Airtel हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक हैं । पहले नंबर पर Jio हैं । Jio की जैसे कोई सारे प्रोडक्ट हैं उसी तरह Airtel की मध्य काफी सारे प्रोडक्ट हैं । इनमें से एक हैं Airtel Payments Bank ।

Airtel Payments Bank के बारेमे आप थोड़े बहुत तो जानते होंगे । 2016 में RBI ने Airtel को Payments Bank खोलने की अनुमति दी है । इसमें आप पैसे की सारे ऑनलाइन कारोबार कर सकते हैं ।

ये हैं हो गई Airtel Payments Bank के बारेमे कुछ जानकारी । क्या आप को पता है कि आप Airtel Payments Bank का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां Airtel Payments Bank में ऐसे कोई सारे सुविधा हैं जिसको आप उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

आप इन सभी तरीका के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Airtel Payments Bank क्या हैं ?

Airtel Payments Bank एक Online Banking System है । आप इसके माध्यम से घर बैठे पैसे ट्रांसफर, Bill Pay, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं । इसको साल 2016 में स्थापना किया गया था । अभी के समय में ये 5000 Cr से भी ज्यादा की कारोबार करता हैं ।

Airtel Payments Bank की सभी सुविधा प्राप्त करने के लिए आप को Airtel Thanks ऐप Install करना होगा ।

Airtel Thanks App Install कैसे करें ।

Airtel Thanks ऐप Google Play Store पर उपलब्ध हैं । आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं ।
फिर भी कोई परेशानी होता हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करके Airtel Thanks App को Install करें ।

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाए और Airtel Thanks App लिखकर सर्च करें ।
  • इसके बाद Install पर क्लिक करें और ऐप Download करें ।

Airtel Thanks App में अकाउंट कैसे बनाएं

Airtel Thanks App में Account ओपन करना काफी सरल है । आप कुछ बताया गया स्टेप को फॉलो करके आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।

  • Airtel Thanks App में Account बनाने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App को Open करें ।
  • इसके बाद Start पर क्लिक करें और Mobile Number डालें ।
  • इसके बाद आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और वेरिफाई करें ।
  • फिर अपना नाम, अड्रेस और अन्य जानकारी भरे ।
  • जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें और 4 digit की MPin क्रिएट करें ।
  • इसके बाद एक otp आएगा इसे Verify करें ।
  • इतना करते हीं Airtel Thanks App पर आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

Airtel Payments Bank से पैसे कैसे कमाए

Airtel Payments Bank से पैसे कमाने का 4 से 5 तरीका हैं । आप उन सभी तरीका का इस्तमाल करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
तो चलिए Airtel Payments Bank से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानते हैं ।

1. Airtel Payments Bank से Recharge करके पैसे कमाए

Airtel Payments Bank से कमाई करने का ये पहला तरीका हैं । आप किसी व्यक्ति की मोबाइल रिचार्ज Airtel Payments Bank से करते हैं तो आपको उसके बदले कैशबैक मिलता हैं । इसमें हर मोबाइल रिचार्ज का 5 से 50 रुपए की बिच में Cashback मिलता हैं ।

2. Airtel Payments Bank का Refer and Earn Program से पैसे कमाए

हर Mobile Application की तरह इसमें भी Refer and Earn का फीचर्स मिलता हैं । आप अपनी दोस्तों और रिश्तेदार को Invite करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Refer करके पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
सबसे पहले Airtel Thanks App को अपने करें और Profile Icon पर क्लिक करें ।

इसके बाद Refer a Friend पर क्लिक करें और Referral Link कॉपी करें ।
इसके बाद उसे अलग अलग जगह पर शेयर करें । जैसे कोई उस लिंक को Click करेगा और Airtel Thanks App को Install करेगा तभी आप को पैसे मिलेगा ।

3. Airtel Payments Bank CSP सेंटर खोलकर पैसे कमाए

आप एक Airtel यूजर बनने के बाद आप एक सीएसपी सेंटर खोलकर airtel की सारे सर्विस प्रदान कर सकते हैं । आप इससे हर महीना 10 से 15 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

CSP सेंटर खोलने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसे आवेदन करना काफी आसान हैं । आप को Approve मिल जाता हैं तो आप लोगों की Airtel Payments Bank Account भी खोल सकते हैं ।

FAQs – Airtel Payments Bank से पैसे कैसे कमाए

Q1. Airtel Thanks App से कमाई करने के लिए कितने रूपए निवेश करना पड़ेगा ?

Ans – आप मोबाइल रिचार्ज, Bill payment करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इनवेस्टमेंट लगेगी और Refer and Earn से फ्री में पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. Airtel Thanks App में Mobile Recharge करने पर कितने रूपए मिलता हैं ?

Ans – इसमें Mobile Recharge करने पर 15 से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता हैं ।