2024 में पैसे कमाने बाली 9 बेस्ट वेबसाइट

आज के दिन में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है । ज्यादातर लोग को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारेम कोई आइडिया नहीं है । आज हम आप को ऐसे 9 बेस्ट वेबसाइट के बारेमे बताएंगे जिसके जरिए आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं । इन सारे वेबसाईट 100% रियल और भरोसामंद हैं । आप जैसे बहत सारे लोग इन वेबसाईट में काम करके महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा रहे हैं ।
इन वेबसाईट के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं और इस में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाला Website

इन Website से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए

इन वेबसाईट से पैसे कमाने के लिए आप को एक मोबाईल फोन, Laptop और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए होगा ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई भी स्किल सीखना जरूरी है । आप के पास कोई स्किल नहीं है तव भी इन वेबसाईट से पैसे कमा सकते हैं ।

पैसे कमाने वाली 9 बेस्ट वेबसाइट

ऑनलाइन पैसे कमाने का तो बहत सारे वेबसाईट हैं और इनमें से ज्यादातर वेबसाईट fake होता हैं । इसीलिए हमारी टीम अच्छे से रिसर्च करके आप के लिए ऐसे 9 वेबसाइट ढूंढे हैं जिससे आप रियल पैसे कमा पाओगे ।

ये है बो 9 बेस्ट वेबसाइट जिससे आप पैसे कमा पाओगे।

1. Blogger  से पैसे कमाए

आप को लिखना अच्छा लगता है और किसी टॉपिक पर अच्छे से जानकारी है तो आप Blogger.Com पर लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । इसे Blogging कहते हैं । Blogging करके कमाई करने का काफी सारे जरिया है इनमें से कुछ हैं Google Adsense, Affiliate Marketing, Guest Post आदि । आज की दिन में ब्लॉगिंग एक बहत अच्छा करियर ऑप्शन बन गया है । Blogging करके लोग महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं ।
Blogging के बारेमे जानना चाहते हैं और इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

2. Fiverr से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए fiverr.Com भी एक बेहेतरिन वेबसाईट हैं । यह एक Freelancing Website है । आप के पास कोई अच्छे स्किल जैसे की Photo Editing, Video Editing, Graphics design , Website Development है तो दूसरे लोगों के लिए काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Fiverr में दुनियां भर के Client आते हैं और उनके काम करने पर अच्छा पैसा भी देते हैं ।
Fiverr se पैसा कमाना चाहते हैं तो कोई स्किल को अच्छे से सीखें और उसमें काम करें ।
Fiverr के बारेमे और अधिक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े

3. Upwork से पैसे कमाए

Fiverr की तरह upwork.com भी एक बेहेतरिन और पॉपुलर freelancing वेबसाइट हैं । इसमें भी आप दूसरे लोगों के लिए  freelancing work कर के पैसा कमा सकते हैं । इसमें हर समय जॉब की notification आता रहता है इसमें आप अप्लाई करके काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

4. Quora से पैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए Quora.Com भी एक बेहेतरिन वेबसाईट हैं । Quora में आप लोगों के Question का answer देकर पैसे कमा सकते हैं । Question का answer देने पर डायरेक्ट तो पैसा नहीं मिलता हैं लिकिन दूसरे तरीके जैसे कि ब्लॉगिंग, affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं ।
Quora से डायरेक्ट पैसे कमाना चाहते हैं तो एक Quora Space बनाए और उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐड करे और Space को monetization के लिए अप्लाई करें ।
Quora के बारेमे अच्छे से जानकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

5. Clickbank से पैसे कमाए

आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Clickbank.com एक बहत अच्छा वेबसाईट हैं । ClickBank 25 साल पुराना कंपनी हैं और 190 से ज्यादा देश में वर्क करता हैं ।  इसमें Health, Wealth, Spirituality के काफी सारे प्रोडक्ट हैं । इन सारे प्रोडक्ट को सेल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
ClickBank की प्रोडक्ट को फ्री में प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो Instagram, Pinterest, Quora जैसे शोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए और प्रमोट करें ।

6. Ysense से पैसे कमाए

ySense एक बेहेतरीन Survey वेबसाइट हैं । इसमें डेली Survey करके पैसे कमा सकते हैं । इस वेबसाईट से सर्वे करके अच्छे पैसे कामना थोड़ा मुस्किल हैं आप दुसरे तरीका से इस वेबसाईट से पैसे कमा सकते हैं और बो हैं रेफर एंड अर्न । रेफर एंड अर्न करके आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
कोई यूजर आप की लिंक से Ysense में Signup करता है तो उसके बदले 0.10 से 0.30 cent मिलता है और बो व्यक्ति कमाई करता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन लाइफ टाइम तक मिलता हैं

7. iwriter से पैसे कमाए

आप को लिखना पसंद हैं तो दुसरे के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं । iwriter.com एक ऐसा वेबसाईट हैं जहां पर बहत सारे ब्लॉगर अपनी ब्लॉगपोस्ट  के लिए कंटेंट ढूंढते हैं । उनके लिए आप कंटेंट लिख सकते हैं ।
आप iwriter पर Hindi और English के अलावा दुसरे भाषा मे भी लिख सकते हैं । iwriter word के हिसाब से पैसा देता है । आप जितने बड़े आर्टिकल लिखेंगे उतनी पैसे कमा पाएंगे ।

8. Canva से पैसे कमाए

Canva एक बहत अच्छी Graphic Designing Website हैं जहां पर आप Logo Design, Thumbnail Design, E book design जैसे काम कर कर सकते सकते हैं । आप अच्छे से Canva को सीखकर दुसरे लोगो के लिए Freelancing work कर सकते हैं और Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफर्म पर भी काम कर सकते हैं ।
आप Canva को अच्छे से सिख जाते हैं तो महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

9. Google Adsense से पैसे कमाए

Google Adsense गूगल का ही प्रोडक्ट हैं । आप YouTube और Google पर जितना भी ads देखते हैं सभी इसी से ही चलाया जाता हैं ।
आप के पास एक blog या YouTube Channel हैं तो उसे Google Adsense में मॉनिटाइज करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
YouTube Channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

also read

FAQs

Q1. किस तरह की वेबसाइट से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ?
Ans – Affiliate Marketing और Freelancing Website से हम सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

Q2. क्या पैसे कमाने के लिए Website को fees देना पड़ता हैं ?
Ans – ऊपर दिए गए जितने भी वेबसाईट हैं उससे पैसे कमाने के लिए एक भी रूपए देना नहीं पड़ता हैं ।

Q3. Blogging करके कितने पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – आप अच्छे से ब्लॉगिंग करते हैं तो 30 से 40 हजार महीने के आसानी से कमा सकते हैं ।

Q4. क्या Website से passive income भी कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां passive income तो कमा सकते हैं लिकिन उससे पहले आप को काम करना होगा ।

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 ऐसे वेबसाईट के बारेमे बताया हैं जिसमें आप काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । जितने भी वेबसाईट है बो पुरीतरह से सुरक्षित और रियल हैं । आशा करता हूं की इसमें बताया गया जानकारी आप को अच्छा लगा होगा । पैसे कैसे कमाए इसके बारेम अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़े ।