Sikka App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग । आशा करता हूं की आप सभी अच्छे होंगे । दोस्तों आज हम एक बेहतरीन Online Earning Application के बारेमे जानेंगे । इस Application में आप छोटे छोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं ।
आप एक Student हैं और पढाई के साथ साथ खुद की खर्चा निकालना चाहते हैं तो आप इस ऐप में काम कर सकते हैं । इस ऐप से बहत ज्यादा पैसा तो कमाई नहीं होगा लेकिन आप खुद की Pocket Money जरूर निकाल सकते हैं ।
दोस्तों इस ऐप का नाम हैं Sikka । Sikka एक भारतीय Online Earning Application हैं । आज हम आपको Sikka ऐप क्या हैं और Sikka ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे ।
आप Sikka ऐप में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
Sikka की तरह Rozdhan भी Online Paise kamane ka एक बेहतरीन ऐप हैं आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं
Sikka App क्या हैं ?
Sikka एक Online Earning Application हैं । इस ऐप में आप News पढ़कर, Game खेलकर, Survey पूरा करके और अलग अलग टास्क पूरा करके Sikka Coin कमा सकते हैं । बाद में इस Coin को Cash में कन्वर्ट करके Bank account और UPI दोनों से पैसे निकाल सकते हैं ।
Sikka ऐप को 11 December 2021 को लंच किया गया था । अभी के समय में Google Play Store पर 10 लाख से भी ज्यादा Download हैं ।
ये हैं Sikka ऐप के बारेमें और कुछ जानकारी
Sikka App Overview
App Name | Sikka App |
App Category | Online Earning App |
Total Earning Method | 7+ |
Total Download | 1M+ |
Rating | 4.0 |
Download Link | Click Here |
Payment Method | Bank – UPI |
Sikka App में Account कैसे बनाएं ?
Sikka ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकाउंट बनाने के लिए पहले आपको Google Play Store से इसे डाउनलोड करना होगा ।
Google Play Store या अन्य ऐप स्टोर से Download करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- सबसे पहले Sikka ऐप को Open करें और Sikka Privacy Policy पर Tik करें और Gmail या मोबाइल नंबर दोनों में से किसी एक को चूज करें ।
- आप मोबाइल नंबर Choose करते हैं तो आप की Phone पर एक OTP आएगा । उसे Fill Up करें ।
- इसके बाद Name, email ID और Referral Code डालें और Continue करें ।
- इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा Allow Permission पर क्लिक करें ।
- फिर अपनी Language चयन करें और Save करें ।
- इतने सारे Step Follow करने के बाद Sikka ऐप में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।
Sikka ऐप से पैसे कैसे कमाए
Sikka ऐप से कमाई करने का 5 से 6 तरीका हैं । इनमें से आप सभी तरीके का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं । इन 6 तरीका हैं Spin and Win, Survey , News Reading, App Download, Offers and Refer and Earn ।
हम इन सारे के बारेमें नीचे विस्तार से बताया हैं । डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो आगे पधार ।
1. Spin करके Sikka ऐप से पैसे कमाए
Sikka ऐप से कमाई करने का पहला और Easy तरीका हैं Spin and Win । आप स्पिन करके काफी अच्छे Sikka Coin कमा सकते हैं ।
Spin करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Sikka ऐप को Open करें Home Page पर ही आपको Spin and Win का ऑप्शन दिखाई देगा ।
आप दिन में एक बार Free में Spin कर सकते हैं और 10 Sikka Coin देकर भी स्पिन कर सकते हैं । इसमें बहत सारे Coin और आकर्षणीय पुरस्कार मिलता हैं ।
हमनें 5 Best Spin and Win ऐप के बारेमें भी एक आर्टिकल लिखा है । आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं । Click Here
2. Survey करके Sikka ऐप से पैसे कमाए
Sikka ऐप से पैसे कमाने का दुसरा तरीका हैं Survey पूरा करके । इस ऐप में आप Survey पूरा करके अच्छे Sikka Coin कमा सकते हैं । Survey पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Survey Rewards की Option पर क्लिक करें ।
क्लिक करने के बाद आपको बहत सारे Survey दिखाई देगा । जिनमें से आप अच्छे Coin देने वाला टास्क को चयन करके पूरा कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Ysense भी एक काफी अच्छा Survey Platform है । आप Ysense के बारेमें जानना चाहते हैं तो Click Here
3. News देखकर Sikka ऐप से पैसे कमाए
Sikka ऐप से कमाई करने का ये तीसरा तरीका हैं । Sikka ऐप में आप को Sports, Politics, Fashion, Business, Health, Entertainment जैसे अलग अलग तरह की News देखने को लिए मिलता हैं ।
आप इन सारे Category की News पढ़कर सिक्का Coin कमा सकते हैं ।
Coin कमाने के लिए Sikka ऐप को Open करें और Home Page पर विजिट करें । इसके बाद News पर क्लिक करें और News पढ़े ।
4. ऐप Download करके पैसे कमाए
आप Google Play Store या अन्य किसी App Store से ऐप या Game Download करने पर आप को 1 रुपए भी नहीं मिलता हैं । लिकिन आप किसी ऐप को Sikka के माध्यम से Download करते हैं तो आप को बहत सारे Coin मिलता हैं ।
इसमें अलग अलग ऐप Download करने पर अलग Coin मिलता हैं । इनमें से कुछ में ज्यादा मिलता हैं और कुछ में कम । आप ज्यादा Coin देने वाला ऐप को Download करते हैं और अकाउंट बनाते हैं पैसा भी ज्यादा कमाई होगा ।
Also Read –CashBoss App से पैसे कैसे कमाए
5. Exclusive Offer से Sikka ऐप से पैसे कमाए
इस ऐप में Exclusive Offer का भी एक Option मिलता हैं । इसमें अलग अलग गेम खेलने पर Coin कमाने का मौका मिलता हैं । आप Rummy Poker जैसे गेम खेलते हैं और जीतते हैं तो आपको ढ़ेर सारे Coin मिलेगा ।
Exclusive Offer का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले Home Page पर जाए और Exclusive Offer पर क्लिक करें ।
इसके बाद आप के सामने कोई सारे Game आएगा । इन सारे गेम को खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
6. Refer करके Sikka ऐप से पैसे कमाए
इस ऐप में Refer and Earn का भी विकल्प मिलता हैं । आप Sikka ऐप को अपनी दोस्तों को रैफर करके भी कमाई कर सकते हैं । आप एक लोग को रैफर करते हैं तो उसके बदले 50 Coin मिलता हैं ।
इन Coin को बाद में कैश में कन्वर्ट करके Bank account और UPI ID में Transfer कर सकते हैं ।
Also Read – 5 Best Refer and Earn Application जिससे आप सबसे अच्छे Referral Commission कमा सकते हैं ।
FAQs – Sikka ऐप से पैसे कैसे कमाए
Q1. Sikka ऐप रियल और Fake हैं ?
Ans – Sikka हमारा भारत का है ऐप हैं । सारे दृष्टि कौन से ये सुरक्षित हैं ।
Q2. क्या Sikka रियल में पैसे देता हैं ?
Ans – जी हां Sikka रियल में पैसे देता हैं ।
Q3. सिक्का ऐप से पैसे कमाने का कुल कितना तरीका हैं ?
Ans – Sikka ऐप से पैसे कमाने का कुल 6 से 7 तरीका हैं । आप इन 6 से 7 तरीके से आसानी से महीने के 10 से 15 हज़ार रुपए कमा सकते हैं ।
Q4. सिक्का ऐप में Coin की मूल्य कितनी रुपए है ?
Ans – Sikka ऐप में 10 Sikka Coin की वैल्यू 1 रुपए होता हैं ।
Conclusion – Sikka ऐप से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम आपको Sikka ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे आप को बताया हैं । ऊपर बताया गया तरीका का इस्तमाल करके आप सिक्का ऐप से पैसे कमा सकते हैं और खुद की छोटे मोटे खर्चा निकाल सकते हैं ।
आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में जो भी जानकारी बताया गया है बो आपको पसंद आया होगा । पसंद आया है तो Notification को ऑन करके रखें ।
इसके होगा यह की हम जब भी अच्छे अच्छे पैसे कमाने वाला तरीका इस ब्लॉग में Publish करेंगे तभी आपके पास तुरंत Notification चला जाएगा ।