Share Market क्या है ? 2024 में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?

Share Market Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों पैसे कमाने का तो बहत सारे तरीके हैं । इनमें से कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसको आप अच्छे से सिख जाते हैं तो लाखों रुपए नहीं करोड़ो रुपए भी कमा पाएंगे । उसका नाम हैं Share Market । दोस्तो इसे लोग पैसे का समंदर भी बोलते हैं । आज की समय में दुनियां में जितनी भी अरबपति हैं 99% बिजनेस करके और Share Market में निवेश करके ही पैसे कमाया है ।

आप ने Warren Buffett और Rakesh Jhunjhunwala का नाम तो सुना होगा । ये अपनी 99% संपत्ति स्टॉक मार्केट से ही कमाया है । आप भी Share Market को अच्छे से सिख जाते हैं तो आप भी इससे अच्छे कमाई कर पाएंगे ।

जो लोग शेयर मार्केट के बारेमे कुछ भी नहीं जानते हैं बो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े । इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है, शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अकाउंट कैसे बनाएं और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इन सभी चीज के बारेमे हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है ।

आप Stock Market के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Share Market क्या है ?

Share Market एक प्रकार की मार्केट ही होता हैं । इसमें बहत सारे कंपनी लिस्टेड होते हैं । आप इन सारे कंपनी का हिस्सेदारी डायरेक्ट ख़रीद सकते हैं । आप जितना शेयर खरीदेंगे उस कंपनी का उतना परसेंट आप के हो जाएगा ।

जैसे उस कंपनी बिजनेस करके प्रोफिट या लॉस करेगा उसके हिसाब से आप की खरीदा हुआ शेयर प्राइस भी बढ़ेगा या घटेगा । कंपनी अच्छे परफॉर्म करता है तो  आप की पैसे बढेगा ओर अच्छा परफॉर्म नहीं करता है तो शेयर प्राइस घट भी सकता है ।इसी प्रकार से आप शेयर बाजार में पैसे निवेश कर सकते हैं ।

हमारे देश में 2 स्टोक एक्सचेंज हैं NSE और BSE इन दोनों के जरिए ही आप किसी कंपनी की शेयर ख़रीद सकते हैं और बेच सकते हैं ।

Share Market में Invest करने के लिए अकाउंट कैसे बनाए

Share Market में निवेश करने के लिए एक अकाउंट बनाना होता हैं । इसे Demate account कहते हैं । Demate account बनाने के लिए आधार कार्ड, Pancard, Mobile Number, Email ID, Pass Photo और Signature लगेगी ।

आप के पास इन सारे चीज़ है तो आसानी से Demate Account बना सकते हैं ।

Demate Account कैसे बनाएं

आज की समय में Demate Account बनाने के लिए बहत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है । उनमें से कुछ का नाम हैं Upstox, Groww, 5 पैसा, Zerodha आदि ।

इन सारे ऐप SEBI द्वारा सार्टिफाइड है । आप फ्री में इन सारे ऐप पर Demate Account बना सकते हैं ।

हमने इस सारे ऐप के बारेमे अच्छे से बताया हैं । आप जानना चाहते हैं तो इन सारे आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें

Upstox से पैसे कैसे कमाए
Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए
5 Paisa से पैसे कैसे कमाए

Share Market से पैसे कैसे कमाए

Share Market से पैसे कमाने का 4 से 5 तरीका है । जितने भी लोग हैं उन तरीका का उपयोग करके ही Share Market से पैसे कमाते हैं । आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आगे पढ़े ।

1. Long time इंवेस्ट करके पैसे कमाए

आप के पास पैसे हैं और आप उसे लगाकर पैसिव इनकम जेनरेट करना चाहते हैं तो आप Long term इंवेस्ट कर सकते हैं । इसमें आप को कंपनी के बारेमे एक बार अच्छे से रिसर्च करके पैसे लगाना होता है ।

जैसे जैसे कंपनी अच्छे परफॉर्म करते जाएंगे वैसे वैसे आप की लगाया हुआ पैसा भी बढ़ते जाएगा । इसे Long term इन्वेस्टिंग बोलते हैं । इसमें आप की एक बार ही अच्छे से काम करना होता है ।

2. Option ट्रेडिंग से पैसे कमाए

आप Share Market से रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Option ट्रेडिंग कर सकते हैं । Option ट्रेडिंग से कम पैसे लगाकर भी अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं ।

Option ट्रेडिंग करने के लिए आप को पहले मार्केट के बारेमे अच्छे से रिसर्च करना होगा आप को लगता है की आज मार्केट ऊपर जाएगा तो आप को Call ऑप्शन खरीदना होगा और मार्केट नीचे जाता है तो Put option खरीदना होगा ।

आप जितना क्वांटिटी में शेयर खरीदेंगे उसके हिसाब से Profit प्राप्त होगा ।
इसी प्रकार से Option ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं ।

3. IPO में इंवेस्ट करके पैसे कमाए

जव भी कोई नई कंपनी स्टॉक मार्कर में पहली बार लिस्ट होता है बो अपनी IPO लेकर आता हैं । IPO का पूरा नाम हैं Initial Public Offering । IPO के के जरिए कंपनी अपनी शेयर को डायरेक्ट public के लिए उपलब्ध करता हैं ।

जव किसी कंपनी अपनी IPO निकालता है तो तब आप उसमे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं ।

हर IPO हमेशा प्रोफिट नहीं देता है । IPO खरीदने से पहले उस कंपनी के बारेमे एक बार अच्छे से रिसर्च जरूर करें ।

4. Swing Trading से पैसे कमाए

आप स्टोक मार्केट में नए हैं तो आप इसके जरिए अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं । इसमें कम दाम में पहले शेयर को खरीदा जाता है तो कुछ दिन के लिए होल्ड करके रखा जाता है ।

जैसे बो शेयर की कीमत बढ़ता है तो उसे बेचा जाता है और profit कमाया जाता है ।
इसी प्रकार से आप Swing Treding करके पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आप को Share Market क्या है, शेयर मार्केट में पैसे कैसे निवेश करके पैसे कमाते हैं उन सारे चीज़ के बारेमे बताया हैं ।

आप को इस आर्टिकल में बताए गया जानकारी पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें । ताकि दूसरे लोगों को भी शेयर बाजार के बारेमे पता चले और बो भी इससे पैसे कमा पाए ।

FAQs – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Q1. शेयर मार्केट में Loss होता हैं की नहीं ?

Ans – आप निवेश करने से पहले अच्छे से मार्केट और कंपनी के बारेमे रिसर्च नहीं करेंगे तो लॉस जरूर होगा ।

Q2. Share Market को अच्छे से किस जगह सिख सकते हैं ?

Ans – आप शेयर बाजार के बारेमे सीखना चाहते हैं तो YouTube Per Video देखें, Google पर आर्टिकल पढे, Share Market से संबंधित बुक पढ़े ।

Q3. Share Market से पैसे कमाने के लिए कितना रुपए निवेश करना होगा ?

Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप कितना Profit कमाना चाहते हैं और कितना रिस्क लेना चाहते हैं । उसी हिसाब से अपनी बजट बनाए ।

Q4. क्या Trading भी Stock Market का एक पार्ट हैं ?

जी हां Trading भी Stock Market का एक पार्ट हैं ।