Pinterest से पैसे कैसे कमाए – 30 से 50 हजार महीना

Pinterest se Paise kaise kamaye: आज की समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी शोशल मिडिया ऐप को चलाता ही है । आप में बहत सारे लोग केवल मंनोरंजन के लिए ही शोशल मिडिया का यूज करते हैं । क्या आप को पता हैं इन सारे शोशल मिडिया के जरीए पैसे भी कमाया जा सकता हैं ।

आज हम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Pinterest के बारेमे जानेंगे । बहत सारे लोग Pinterest को केवल photo download करने के लिए ही यूज करते हैं ।
आज हम Pinterest से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारेकुछ बताऐंगे । Pinterest क्या हैं और Pinterest से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Pinterest क्या हैं ?

Pinterest एक popular इमेज शेयरिंग शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म हैं । इस ऐप को Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp तीनो ने मिलकर 2009 में लंच किया था । अभी तक Pinterest ऐप को दुनियां भर से 100cr से ज्यादा लोगो ने download किया हुआ है ।
Pinterest में आप हर तरह की photo और विडियो पोस्ट कर सकते हैं  । इसमें Pin और Board होता हैं । पोस्ट को pin बोला जाता हैं और जिसमे पिन रखते हैं उसे Board बोला जाता हैं ।

Pinterest में अकाउंट कैसे बनाए ?

Pinterest में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकाउंट बनाने के लिए email ID , Mobile Number की जरूरत होगी । Pinterest में अकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप को फ़ॉलो करें

Step 1. सबसे पहले Pinterest App को  Play Store से install करे ओर उसे ओपन करें ।
Step 2. उसके बाद Sign Up पर क्लिक करे ।
Step 3. फिर Email ID, password और Birthdate डालकर Continue करे ।
Step 4. आप के interest के मुताबिक 5 टॉपिक को सेलेक्ट करें और Continue करे ।
Step 5. आप के Gmail ID पर verification मेल जाएगा उसको ओपन करके वेरीफाई करे ।

अभी आप की Pinterest अकाउंट बनकर तैयार हैं । उसपर pin upload करने के लिए profile में जाए और plus पर क्लिक करें और pin upload करे ।

Pinterest से पैसे कैसे कमाए

  • Pinterest से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं । इस तरीके से तब आप अच्छे पैसे कमा पाओगे जब आप को Pinterest के बारेमे अच्छे जानकारी होगा ।
  • Pinterest से पैसे कमाना चाहते हैं तो एक niche में काम करें ।
  • आप इन सारे niche में काम कर सकते हैं – Health and Fitness, Home and Garden, Cooking, Pets, Interior design etc.
  • अपनी Niche के हिसाब से रेगुलर Pin डाले । Pinterest में pin वायरल होने के लिए थोड़ा समाय लगता हैं धर्य के साथ रेगुलर काम करें । जब आप की pin वायरल जाएगा तभी पैसे कमाने का काफी सारे जरिया मिलेगा ।

ये हैं कुछ तरीके जिससे आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं

1. Pinterest में Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने का पहला तरीका है Affiliate Marketing । आप Pinterest में एफिलिएट मार्केटिंग करके बहत अच्छा पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे लोग Pinterest पर affiliate marketing करके महीने के 40k से 50k आसनी से कमा रहे हैं ।

आप भी Pinterest में Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक niche पर काम करे उसके बाद उस niche से संबंधित affiliate program को join करे और उसकी लिंक को pin की कैप्शन में डालें ।

जब भी कोई उस लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी आप को पैसे मिलेगा ।
ये हैं कुछ बेहेतरीन affiliate Network जिसको आप ज्वॉइन कर सकते हैं – Click Bank, Digistore24, Amazon Associates, JvZoo, Warrior Plus etc.

2. Pinterest में Sponsorship करके पैसे कमाए

Online पैसे कमाने के लिए Sponsorship एक बेहेतरीन तरीका हैं । Pinterest में भी Sponsorship करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Sponsorship से पैसे कमाने के लिए रेगुलर पोस्ट डालो ।

जब आप की अकाउंट पर अच्छे followers हो जायेगा तब बहत सारे कंपनी अपनी प्रोड्क्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टेक्ट करेंगे । उनकी प्रोडक्ट को प्रमोट करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

10 बेहेतरीन बिजनेस आइडिया इन 2024

3. Blog पर Traffic भेजकर पैसे कमाए

ये भी पैसे कमाने का एक बेहेतरिन तरीका हैं । आप अपनी niche से संबंधित कोई ब्लॉग बनाए । Blogger और WordPress दोनों पर ब्लॉग बना सकते है ।

Blog बनाने के बाद उस ब्लॉग पर आर्टिकल डाले और उस आर्टिकल को Pinterest में शेयर करें । इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों आप की ब्लॉग पर जाएंगे और इससे कमाई होगी ।

ब्लॉग से पैसे कमाने का काफी सारे तरीका हैं जैसे – Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsored post, etc.

4. Reselling Business करके Pinterest से पैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने के लिए Reselling Business भी एक अच्छा जरिया है । इस Business में खुद का प्रोडक्ट बनाना नहीं पड़ता हैं । आप किसी भी Reselling कंपनी को join करके उस कंपनी के प्रोडक्ट के ऊपर अपनी मार्जिन add करके Pinterest पर सेल कर सकते हैं ।

जव कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उस प्रोडक्ट की प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा ।

5. खुद की प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमाए

आप के पास कोई प्रोडक्ट हैं और उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल करना चाहते हैं तो Pinterest एक अच्छा जरिया है । इसमें बहत सारे लोग Jewellery ,Clothes, Furniture, जैसे प्रोडक्ट बेचते हैं । आप के पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं तो किसी कंपनी की affiliate program को ज्वॉइन करें और प्रोडक्ट सेल करें ।

6. URL Shortener से पैसे कमाए

इस तरीका पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता हैं । आप जो भी लिंक को Pinterest मे डायरेक्ट शेयर करते हैं उसकी कोई URL Shortener वेबसाइट में Short करके उसे शेयर करें । जब कोई उस लिंक को क्लिक करता हैं तो उसको एक ad show होता हैं । उसी Ads का आप को पैसा मिलता हैं ।

7. Pinterest में Digital Products Sell करके पैसे कमाए

आप को किसी विषय में अच्छे से जानकारी हैं तो उसपर कोई वीडियो course, e-book बनाकर उसे Pinterest में बेचकर
पैसे कमा सकते हैं । ये भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है ।

Conclusion – Pinterest से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Pinterest से पैसे कैसे कमाए इससे संबंधित सारे कुछ बताया है । आप Pinterest का इस्तमाल करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताया गया तरीका को फॉलो जरुर करे ।

आशा करता हूं की आज की यह आर्टिकल Pinterest se Paise kaise kamaye आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो उसे शेयर जरूर करें ।

Pinterest से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment Box में जरूर पूछे । इस ब्लाग में हम पैसे कैसे कमाए इससे संबंधित बहत सारे आर्टिकल पब्लिश करते हैं । पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं ।

FAQs – Pinterest से पैसे कैसे कमाए

  1. Q1. Pinterest कितना पैसा देता है ?

    Ans – Pinterest एक रुपए भी नहीं देता है पैसे कमाने के लिए उपर दिए गए तरीक़े को फ़ॉलो करना होगा ।

  2. Q2. Pinterest से पैसे कमाने के लिए कितने followers की जरूरत होगी ?

    Ans – Pinterest से पैसे कमाने के लिए फॉलोवर्स मायने नहीं रखता हैं । आप की pin पर rich engagement अच्छा आ रहा है तो पैसे कमा सकते हैं ।

  3. Q3. Pinterest से पैसे कमाने के लिए कौन सा niche अच्छे हैं ?

    Ans – Health and fitness, Spirituality, Business, Cooking, Home and garden इन सारे niche पर काम करोगे तो काफी अच्छे पैसे कमा पाओगे ।

  4. Q4. Pinterest को कौन लोग सबसे ज्यादा यूज करते हैं ?

    Ans – Pinterest App को सबसे ज्यादा Women यूज करते हैं ।

  5. Q5. Pinterest किस देश का कंपनी हैं ?

    Ans – यह एक American कंपनी हैं ।




Leave a comment