Paidwork App क्या हैं ? 2024 में Paidwork ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप भी Paisa Kamane wala Mobile Application के बारेमे सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं । आज हम आपको एक ऐसे Online Earning App के बारेमे बताएंगे जिसमें आप Video देखकर, Game खेलकर और छोटे मोटे सर्वे पूरा करके काफी अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।

दोस्तों इस पैसे कमाने वाला ऐप का नाम हैं Paidwork । Paidwork लोगों को घर में रहकर छोटे मोटे काम करके पैसे कमाने का Opportunity देता है ।
आप इस ऐप में काम करके ख़ुद की खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं ।

जो लोग Paidwork ऐप के बारेमे कुछ भी नहीं जानते हैं बो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें इसमें हम आपके Paidwork क्या हैं, Paidwork Download कैसे करें, Paidwork पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और Paid Work से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारेमे अच्छे से बताएंगे ।

तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक एक बार ज़रूर पढ़ना ।

Paidwork App क्या है ?

Paidwork एक Online Earning Application हैं । इस ऐप के जरिए गेम खेलकर, वीडियो देखकर, Survey पूरा करके और अन्य ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं । इसमें जो टास्क आता हैं बो बहत बड़ा नहीं होता हैं आप 3 से 4 मिनट में एक टास्क को पूरा कर सकते हैं ।

इस ऐप को Abdul Sattar ने 17 April 2018 को बनाया था । अभी तक इस ऐप को 1Cr से ज्यादा लोगो ने Download किया हुआ है ।
आप इस ऐप को Download करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करें ।

Paidwork ऐप Download कैसे करें

Paidwork ऐप को आप Android और IOS दोनों Device पर Download कर सकते हैं । आप Android Device पर Download करना चाहते हैं तो Google Play Store ओपन करें और Paidwork लिखकर सर्च करें । इसके बाद Paidwork: Make Money नाम से एक ऐप दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल करें ।

Paidwork ऐप में Registration कैसे करें ?

Paidwork ऐप पर अकाउंट बनाना काफी सरल हैं । इसमें अकाउंट बनाने के लिए केबल एक Gmail ID की ही जरूरत होगा ।
Gmail ID से अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें


1. सबसे पहले Paidwork को Open करें और Sign Up with Google पर क्लिक करें ।
2. इसके बाद अपनी Email ID डाले ।
3. Email ID डालने के बाद आप को How to start earning पर भेजा जाएगा । उसे Skip करें ।
4. Skip करने के बाद आप को Home Page पर Re-direct किया जाएगा ।
5. अभी Verify Your email पर क्लिक करें और send activation link पर क्लिक करें ।
6. फिर अपनी Email ID Open करें और Verify Your Account पर क्लिक करें ।
7. इतना करते ही Paidwork में आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

Paidwork ऐप से पैसे कैसे कमाए

इन 4 तरीका से आप Paidwork ऐप से पैसे कमा सकते हैं ।
1. Game खेलकर
2. Survey भरके
3. Video देखकर पैसे कमाए
4. App Download करके पैसे कमाए

also read – स्पिन करके पैसे कैसे कमाए

1. Game खेलकर पैसे कमाए

Paidwork ऐप से पैसे कमाने पहला तरीका हैं इसमें Game खेलकर । इस ऐप पर Colour Prediction और बहत सारे Puzzle Game सामिल हैं ।

Game खेलकर पैसे कमाने के लिए Paidwork ऐप को open करें और Earn पर क्लिक करें ।
इसके बाद Paly Games दिख जाएगा इसके बाद अर्न पर क्लिक करें ।
फिर Play पर क्लिक करें ।

आप को अलग अलग गेम दिख जाएगा उसपर क्लिक करें और उसे Install करके खेले ।
इन गेम को खेलकर जितने पैसे कमाते हैं बो Dashboard में दिख जाएगा ।

2. सर्वे करके पैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का दुसरा तरीका हैं Survey पूरा करके । इसमें बहत सारे कंपनी list हैं जो Survey देते हैं । इन सर्वे की टाइम 5 से 15 तक होता हैं । आप Survey पूरा करते हैं तभी आप को Points भी अच्छा मिलता हैं । Paidwork ऐप 1000 Point का 90 रुपए देता है ।

Survey पूरा करने के लिए फिर से Earn पर क्लिक करें । इसके बाद Fill out surveys पर फिर से क्लिक करें । इसके बाद जितने भी Survey प्रोवाइड करने वाला कंपनी हैं बो आप को दिख जाएगा ।

किसी भी एक कंपनी को Select करें और Fill out पर क्लिक करें । जितने भी उस कंपनी की Survey हैं बो आप को दिख जाएगा । उनमें से अच्छे Point देने वाले सर्वे को सेलेक्ट करें और उसे पूरा करें ।

3. Video देखकर पैसे कमाए

Paidwork App में आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं । इस प्लेटफॉर्म पर 30 Sec से 1 मिनट की नॉन स्किपबल वीडियो दिखाया जाता हैं । जो यूट्यूब ओर अन्य प्लेटफॉर्म का होता हैं ।
वीडियो देखने के लिए भी आप को Earn पर क्लिक करके Watch Video में जाकर देखना होगा ।

Paidwork App से पैसे कैसे निकाले

  • सबसे पहले इस ऐप को Open करें और Withdraw पर क्लिक करें
  • उसके बाद फिर से Withdraw का Option दिखेगा उसपर क्लिक करें
  • उसके बाद Payment डिटेल्स डालें । 24 घंटा के अंदर अंदर पेमेंट आप की बैक अकाउंट में आ जाएगा ।