दोस्तों क्या आप भी एक ऐसे बिजनेस idea ढूंढ रहे हैं जो 12 महीने चले । आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहिए । ये बिजनेस 12 महीना चलता हैं और इसे कम पैसे निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं ।
कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जो कभी भी बंद नहीं होता हैं । इसका डिमांड हर सीजन पर रहता हैं ।
पहले ये बिजनेस जितना चलता था अब Online Shopping होने के बाद पहले से भी काफी ज्यादा चल रहा हैं ।
ऐसे में इस बिजनेस में काफी Opportunity है । इसी Opportunity का फायदा उठा के आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
जो लोग भी कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारेमें इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
इस आर्टिकल में हम कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारेमें जितने भी जानकारी हैं बो बताया हैं ।
आपको एक बार इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए कोई दूसरे जगह जाना नहीं पड़ेगा ।
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
कपड़े का बिजनेस आप शुरू करना चाहते है तो आप को कुछ बात का ध्यान रखना चाहिए । इन सभी बात को ध्यान में रखके काम करोगे तो आप को कोई परेशानी नहीं होगा ।
1. मार्केट रिसर्च करें
सबसे पहले ये डिसाइड करें कि आप को कपड़े का बिजनेस ऑनलाइन करना हैं या ऑफलाइन । आज की समय में ऑनलाइन भी इस बिजनेस को कर सकते हैं । आप Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra जैसे e commerce Platform के साथ जुड़कर इस बिजनेस को कर सकते हैं ।
आप Online या Offline इस बिजनेस को करना है डिसाइड करने के बाद अच्छे से मार्केट रिसर्च करें की आज की समय में मार्केट में क्या चल रहा है, कैसे हम इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, पैसे कितना लगेगा आदि ।
इन सभी चीज के बारेमें जानने के बाद आप की खुद की एक प्लान बनाए और उसपर काम करें ।
2. कपड़े का बिजनेस कैसे करते हैं उसके बारेमे जानकारी प्राप्त करें
अच्छे से मार्केट रिसर्च करने के बाद आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सैलर से मिले और उनसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में कैसे सैलर बने उसके बारेमे youtube और Google पर सर्च करें ।
ऑफलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और दुकानदार से मिले और उनसे बिजनेस के बारेमें जानकारी प्राप्त करें ।
3. कपड़े का बिजनेस में होने वाले खर्च
आपको कपड़े का बिजनेस करना हैं डिसाइड करने के बाद और रिसर्च करने के बाद पैसे का बंदोबस्त करें । इस बिजनेस में पैसे थोड़े ज्यादा खर्च होता हैं ।
आप एक दुकान खोलना चाहते हैं तो शुरुआत में 4 लाख से 8 लाख रुपए लग सकता हैं । इतना पैसा नहीं है तो आप बैंक से बिजनेस लोन भी ले सकते हैं ।
आप के पास कम पैसा हैं और लोन नहीं लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन शुरू करें ।
आज की समय में इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं । इसमें आप को कोई दुकान खोलने की जरूरत नहीं होगा । एक Laptop, Bank Account और प्रोडक्ट की जरूरत होगा ।
आप इसे Amazon, Flipkart, Meesho और Myntra जैसे e commerce Platform पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
ऑनलाइन सामान बेचना चाहते हैं तो आप को शुरुआत में 2 से 3 लाख रुपए लग सकता हैं । फिर धीरे धीरे इसे बड़ा बना सकते हैं ।
4. कपड़े का बिजनेस में मुनाफा
ये पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता हैं कि आप किस हिसाब से होलसेलर से सामान लाते हैं और कैसे बचते हैं ।
आप अच्छे होलसेलर से लाते हैं तो आप को प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा मिलेगा ।
आप इसमें 50% से 70% तक प्रॉफिट मार्जिन रख सकते हैं ।
ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन रखने के साथ साथ बिच बिच में डिस्काउंट भी दीजिए इससे काफी ग्राहक आप की दुकान की और आकर्षित होंगे जिससे आप की कमाई भी अच्छा होगा ।
कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए और कुछ जरूरी प्वाइंट
- आप हमेशा प्रोडक्ट की Quality के ऊपर ध्यान दे । आप जितना अच्छा Quality का प्रोडक्ट लोगो को देंगे आप की कस्टंबर Base उतना अच्छा बनेगा ।
- शुरुआत में छोटे लेबल पर इसे शुरू करें । ताकी लॉस होने के बाद भी आप इसे भरपाई कर सकें ।
निष्कर्ष – कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
इस आर्टिकल में हम आपको कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारेमें बताया है । बताया गया जानकारी को आप पढ़कर कपड़े का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं । आज की समय में तो बिना दुकान किए भी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं ।