IPL से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों IPL यानि Indian Premier League ये दुनियां का सबसे बड़ा Cricket League हैं । जब IPL शुरू होता हैं लोग इसे एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं ।
देश में आधे से ज्यादा लोग IPL देखते हैं । आप भी IPL मैच तो देखते होंगे और किसी ना किसी टीम को तो Support करते होंगे और काफी एनरटेंट होते होंगे ।
दोस्तों क्या आप को पता हैं हम IPL देखकर मनोरंजन होने के साथ साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
जी हां IPL आज की समय में पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया हैं । BCCI और क्रिकेट टीम इससे हर साल बिलियन डॉलर कमाते हैं ।
ऐसे में आप भी इस बहती हुई गंगा में हात डालकर कुछ पैसे कमा सकते हैं ।
आज हम आपको IPL से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे । आप बताया गया तरीका को फॉलो करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके IPL से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानते हैं ।
IPL से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों IPL से कमाई करने का तो बहत सारे तरीके हैं । इनमें से हम आप के लिए 5 बेस्ट तरीका के बारेमे बताएंगे ।
1. Instagram पेज बनाकर पैसे कमाए
IPL से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हैं Instagram Reels । आप IPL मैच की इंटरेस्टिंग पार्ट को Reels बनाकर Instagram में अपलोड कर सकते हैं ।
ऐसे Reels काफी वायरल जाता हैं और Followers भी तेजी से बढ़ता है ।
जब आप के Instagram पेज पर 1k से 2k फॉलोवर्स हो जाएंगे तभी पैसे कमाने का काफी सारे तरीका मिलेगा ।
इनमें से कुछ पॉपुलर तरीका का नाम हैं Logo Promotion, Refer and Earn ओर Sponsorship । इन सभी तरीके से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आप instagram के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । इसमें हम Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं ।
2. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाने
दोस्तों आप तो जानते हैं की YouTube दुनियां का सबसे बड़ा वीडियो कंज्यूमिंग प्लेटफॉर्म हैं । लोग हर Topic पर सर्च करके YouTube से जानकारी लेते हैं ।
ऐसे में लोग IPL के बारेमें भी काफी कुछ YouTube पर सर्च करते हैं । आप IPL मैच की Review वीडियो, प्रिडिक्शन वीडियो, Squard एनालिसिस की वीडियो बना सकते हैं ।
जैसे जैसे आप रेगूलर वीडियो अपलोड करेंगे तभी आप की चैनल ग्रो करेगा और सब्सक्राइबर बढेगा ।
जैसे आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber हो जाएगा तभी आप Google Adsense से इसे मॉनिटाइज करा सकते हैं ।
Google Adsense के अलावा और भी काफी सारे तरीका हैं YouTube से पैसे कमाने का ।
आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें ।
3. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
आप को Reels और वीडियो बनाने में प्रॉब्लम होता हैं तो आप एक ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं । आज की समय में एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना काफी आसान हो गया हैं ।
आप एक Domain और Hosting खरीदकर WordPress में ब्लॉग बना सकते हैं ।
ब्लॉग बनाने के बाद IPL और IPL से रिलेटेड आर्टिकल लिखे और Publish करें ।
जैसे जैसे आप की ब्लॉग रैंक करेगा तभी इससे पैसे कमाने का काफी सारे तरीका मिलेगा । जिनमें से Google Adsense, Link प्लेसिंग, गेस्ट पोस्ट, रैफर एंड अर्न काफी पॉपुलर हैं ।
आप इनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
4. Telegram और WhatsApp चैनल से पैसे कमाए
Telegram और WhatsApp चैनल IPL से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया हैं ।
आप भी एक चैनल बनाकर IPL से संबंधित कंटेंट शेयर करके काफी अच्छे पैसे कमाने हैं । आप भी एक Telegram और WhatsApp चैनल बनाकर इसमें फॉलोवर्स इक्कठा करके काफी सारे चीज प्रमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Telegram पर IPL News, Match Prediction , ओर Fantasy Team Suggestion काफी चलता है ।
5. Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमाए
IPL के समय Fantasy Cricket काफी चलता है । आप Dream 11, Vision 11 और My 11 Circle जैसे Fantasy Sports प्लेटफॉर्म पर अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।
आप 2 टीम के 22 प्लेयर में से 11 बेस्ट प्लेयर को चुनकर अपनी टीम बना सकते हैं ।
इसमें कप्तान और वाइस कप्तान रखना होता हैं । कप्तान को 2x प्वाइंट और वाइस कप्तान को 1.5x Point मिलता हैं ।
आप की टीम अच्छा परफॉर्म करता हैं और first रैंक आता हैं तो आप को 1 करोड़ रुपए तक मिल सकता हैं ।
इस खेल में पैसे जितने की चांस थोड़े कम रहते हैं । इसमें ज़्यादा पैसा ना लगाए और लिमिट पर इस गेम को खेले ।
नहीं तो आप का काफी नुकसान हो सकता हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको IPL से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप इन सभी तरीके में से किसी एक या दो पर भी काम करेंगे तो अच्छे पैसे कमा पाएंगे । उम्मीद करता हूं कि आप को बताया गया 5 तरीका पसंद आया होगा ।
पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर IPL से पैसे कमा सके ।