Internet से पैसे कमाने के 7 तरीके

क्या आप भी घर बैठे Online पैसे कामना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है आज की समय में हर कोई घर बैठे अनलाइन पैसे कमाना चाहाते हैं आज में आप को Internet से पैसे कमाने के 7 तरीके बताऊंगा जिनसे आप काम करके महिने के लाखो रूपए कमा सकते है ।

Online पैसे कमाने के लिए क्या- क्या चाहिए

  • Smart Phone /Tablet/Laptop/PC
  • Internet connection
  • Online Paise कमाने के तरीके

1. Smart Phone /Tablet/Laptop/PC

Online पैसे कमाने के लिए सबसे बड़ी चीज आप के पास Smart Phone /Tablet/Laptop/PC इनमे से कोई एक होना चाहिए तब जाकर आप Online पैसे कमा सकते है ।
अगर आप के पास Laptop नही है और एक मोबाईल फोन है जिससे आप इस article पढ़ रही हो तब भी आप पैसे कमा सकते हो ।

2. Internet connection

Online Paise कमाने के लिए आप के पास एक अच्छे internet connection जरूर होना चाहिए । हम Online यू बोल तो internet से पैसे कमाने के बारेमे बात कर रहे है तो आप सोच सकते है की बिना internet से हम कोई भी आनलाइन काम नहीं कर सकते है ।

3. Online Paise कमाने के तरीके

दोस्तो देखा जाए तो घर बैठे पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है । आप दिन के 2-3 घंटे काम करके अपने लिए एक साइड income के सोर्स बना सकते हैं । और अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप को थोड़े knowledge skills की जरूरत होगी ।

आज मैं आप को घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके बताऊंगा जिससे आप महीना के अच्छे पैसे कमा सकते है ।

Internet से पैसे कमाने के 7 तरीके

1. ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Online पैसे कमाने के Blogging सबसे अच्छे तरीके में से एक है । Blogging से पैसे कमाने करके आप बहत तरीके से पैसे कमा सकते है । ब्लॉगिंग पैसे कमाने और नए लोगों से मिलने के दौरान अपने विचारों और रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है ।

आज की दिन में ब्लॉग बनाना कोई मुस्किल काम नहीं है । आप फ्री ब्लॉगर या WordPress पर अपनी ब्लॉग setup कर सकते है । WordPress पर ब्लॉग सेट करने के लिए आप को एक domain or hosting की जरूरत होगी । Blog बनाने से पहले ही आप को एक niche डिसाइड करना होगा ।

आप एक niche पर काम करेगें तभी जाकर आप को blogging से success मिलेगा ।
Blogging से पैसे कमाने के कुछ तरीके

1. Google Adsense : आप अपनी ब्लॉग पर गूगल ads लगाकर पैसे कमा सकते है ।
2. Affiliate marketing : affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते
3. Sponsored Post : किसी और की article अपनी ब्लॉग में डालने के लिए चार्ज कर सकते है

2. YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

You Tube भी ब्लॉगिंग की तरह आनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है दुनिया भर में उसके billions of user है । और Google के बाद YouTube दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है ।
YouTube पर पैसे कमाने के लिए आप को video upload करना होगा ।

आप की जिस भी field में knowledge है आप उसके बारे मे वीडियो बना सकते हो । YouTube Channel को Google Adsense से आप monetize कर सकते हो । इसके लिए आप की Channel पर 1k Subscriber and 4k hours watch time होनी चाहिए ।

YouTube से पैसे कमाने के सिर्फ Adsense नहीं है ऐसे बहत सारे तरीके हैं जिनसे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं, जैसे की Sponsored Video affiliate marketing etc. बहत सारे youtubers एक एक Sponsored Video के लाखो रुपए चार्ज करते है ।

3. Affiliate Marketing से करें कमाई

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate Marketing आज का तीसरा सबसे बड़ा तरीका है । ऑनलाइन पैसे कमाने के एफिलिएट मार्केटिंग एक एसा तरीका है जिसमे आप को खुद की product बनाना नही पड़ता है किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट करते हैं ।

जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले में आप को उस product के कुछ percentage कमीशन मिलता है ।

अगर आप physical प्रोडक्ट प्रमोट करना चहते है तो आप Flipkart और Amazon के affiliate प्रोग्राम को join करके  इनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं ।
यदि आपके पास यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Affiliate Marketing से आज लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं । इससे कमाने के लिए सबसे पहले आप एक niche डिसाइड करे उसके बाद अपनी niche में जो products available है उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाए जिन्हें आप प्रमोट करना चाहते हैं ।

आप उस नीच के अनुसार एक YouTube channel नही तो एक ब्लॉग बना सकते है । और उस product की review डाल सकते है । जैसे कोई उस product को खरीदता है तो आप को उसके एक Commission मिलेंगे ।

4. Translation (अनुवाद): करके ऑनलाइन पैसे कमाए

यदि आप English और Hindi के अलावा अन्य बिदेसी भाषाएं जानते हैं तो आप एक ट्रांसलेटर बनकर भी पैसे कमा सकते है ।ऐसी कई वेबसाइट हैं जो आपको अनुवाद प्रोजेक्ट देती हैं जिनको एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने की जरूरत होती है । इसमें फ्रेंच, अरब, जर्मन, स्पेनिश या अंग्रेजी से अन्य भाषा और अन्य भाषा से अंग्रेजी भी शामिल हो सकती है ।

कुछ बेहतरीन कंपनियाँ जहाँ आप ऑनलाइन ट्रांसलेटर के काम कर सकते है
1. Translate Translators Cafe
2.ProZ
3.OneHour Translation

5. ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए

आज के दिनों में ऑनलाइन पढ़ना काफी बढ रहा है । आज बहत सारे school और कॉलेज ऑनलाइन हो गया है । और बच्चो ऑनलाईन पढ़ना काफी प्रिफर भी कर रहे है । आप अगर किसी विषय में अच्छे जानकारी है तो आप बच्चो को ऑनलाईन ट्यूशन कर सकते हो ।

पैसे कमाने का यह तरीका सबसे अच्छे college students और महिलाओं के लिए है । अपनी काम के साथ साथ फ्री टाइम में कुछ पैसे भी कमा सकते है ।
नही तो आप YouTube channel भी बना सकते है और बच्चो को फ्री में पढ़ाकर अपनी यूट्यूब Channel को Google Adsense के साथ monetize कर सकते हो ।

6. Photo Editing करके पैसे कमाए

अगर आप Photo editing आती है तो आप आप photo Editing करके भी पैसे कमा सकते है । बोहोत सारे ऐसे platform है जहां पर आप फोटो editing करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते है ।
आप Fiverr पर Freelancing भी स्टार्ट कर सकते हो 

7. Video Editing करके पैसे कमाए

आज की जमाने में लोग text content से ज्यादा video content लोग ज्यादा पसंद कर रहे है । एक अच्छी video बनाने के लिए इसकी editing भी बहत जरूरी है । देखा जाए तो विडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे थे इसी लिए वीडियो एडिटर की स्कोप भी काफी ज्यादा बढ़ गया है ।

बोहोत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहा पर आपको वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे मिल सकते है ।
आप youtubers के लिए भी video Editing कर सकते हो और उनसे भी आप अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है ।
नही तो आप विडियो editing के बारेमे एक YouTube channel स्टार्ट कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते है ।

Also Read

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थे कुछ बेहतरीन तरीके जिससे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है । वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं लिकिन मुझे ये सारे तरीके अच्छे लगा और बहत सारे लोग उन तरीके से अच्छे पैसे कमा रहे है । अगर आपको भी पैसा है तो आप को अच्छे से मेहनत करना होगा तभी जाकर आप आनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।