Hipi App से पैसे कैसे कमाए 2024 में । इन 5 तरीके से कमाए महीने के लाखों रुपए

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो Hipi एक Short वीडियो देखने वाला Platform हैं । इसमें आप Instargam Reels और Tiktok की तरह अलग अलग प्रकार के वीडियो देख सकते हैं ।

आप ने YouTube और Facebook पर Hipi App के Ads तो देखा होगा । बड़े बड़े सेलिब्रेटी इस ऐप को प्रमोट करते हैं ।

आज हम आपको Hipi App में Short वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे । आप एक Short वीडियो Creator हैं तो Hipi ऐप का इस्तमाल करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

इस ऐप वीडियो बनाने के लिए और पैसे कमाने के लिए काफी सारे ऑप्शन देता है इस आर्टिकल में उन सभी चीज के बारेमे जानेंगे ।

तो चलिए देर ना करके Hipi App क्या है, Hipi ऐप Download कैसे करें, Hipi App में account कैसे बनाएं और Hipi ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

Hipi App क्या है ?

Hipi एक Short वीडियो बनाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसपर आप अलग अलग Calagory में 15 sec से 1.5 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं ।

Hipi अपनी यूजर को कंटेंट क्रिएट करने के लिए काफी सारे फीचर्स देता है जिसका उपयोग करके आप अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते हैं और वायरल हो सकते हैं ।

इस ऐप को Zee5 के द्वारा 2020 में लंच किया गया था । आप इसे Google Play Store और अन्य ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । Hipi ऐप को अभी के समय में 1Cr से ज्यादा लोगों यूज कर रहे हैं ।

Google Play Store पर 5 लाख लोगों ने 4.5 Star की रेटिंग भी दे रखे हैं । आप Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें ।

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

Hipi App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Hipi ऐप से पैसे कमाने के लिए ऐप को Download करके इसमें अकाउंट बनाना होता हैं । आप इसने फ्री में आसानी से अकाउंट बना सकते हैं । अकाउंट बनाने के लिए कुछ Step Follow करना होगा ।

Step 1 – सबसे पहले Hipi ऐप को Open करे ।
Step 2 – इसके बाद आप को Use Phone or Email, Continue With Facebook और Continue With Google 3 ऑप्शन दिखेगा ।
Steo 3 – आप जिसके जरिए अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें ।
Step 4 – पहला ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो Mobile Number डाले और Continue करें ।
Step 5 – इसके बाद अपनी नाम, Date of Birth और Gender सलेक्ट करें ।
Step 6 – आप को 4 डिजिट का एक OTP मांगेगा उसे डाले और वेरिफाई करें ।
इतना करने के बाद Hipi ऐप में आप की अकाउंट बन जाएगा ।

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

चलिए अब हम Hipi App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानते हैं । Hipi ऐप के जरिए पैसे कमाने का कोई सारे तरीके हैं । Hipi आप को Direct Revenue Sharing Model का ऑफर भी देता है । इसमें आप को Views के हिसाब से पैसे मिलता हैं । और भी कोई सारे तरीके से पैसे कमाने का जैसे कि –

1. Hipi ऐप में Video देखकर पैसे कमाए

Hipi ऐप से कमाई करने का सबसे पहला तरीका है Watch and Earn का । इसमें आप को वीडियो देखने का पैसा मिलता है । Hipi ऐप में ऐसे बहत सारे वीडियो होता हैं जिसको देखने पर आप को Coin मिलता है । इन Coin को बाद में आप कैश में कन्वर्ट करा सकते हैं । आप दिन के 30 से 50 Short वीडियो भी देखेंगे तो बहत अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।

2. Scratch Card के जरिए पैसे कमाए

आप Hipi ऐप में वीडियो देखते हैं तो आप की बहत सारे Scratch Card मिलता हैं । इन Card को Scratch करने पैर बहत सारे Coin और अलग अलग Gift और रिवार्ड भी मिलता हैं । इन सारे को आप अपनी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

3. Competition में भाग लेकर पैसे कमाए

Hipi समय समय पर बहत सारे कंपीटीशन रखता है । इसमें आप भाग लेकर बहत सारे प्राइज जीत सकते हैं । इन सारे कंपीटीशन बहत आसान होता हैं ।

4. Sponsorship से पैसे कमाए

जब आप की Hipi अकाउंट में अच्छे फॉलोवर्स हो जाता हैं तभी बहत सारे कंपनी अपनी ऐप, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेंगे । उनकी प्रोडक्ट के बारेमे अपनी ऑडियंस को बताने के लिए उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं । इसे ही Sponsorship कहते हैं । शुरूवात में स्पिंशरशिप ढूंढने में थोड़ा डिफिकल्ट होगा लिकिन जैसे जैसे आप की अकाउंट ग्रो करने लगेगा तभी कंपनी खुद आप को प्रोमोशन के लिए बोलेंगे ।

5. Refer and Earn से पैसे कमाए

आप Hipi ऐप को रैफर करके भी पैसे कमा सकते हैं । जैसे आप Hipi ऐप की लिंक को किसी के साथ शेयर करते हैं और बो उस लिंक को Click करे हिप्पी ऐप में अकाउंट बनाता हैं तो उसके बदले आप को बहत सारे Coin मिलता हैं । इसी प्रकार से आप रैफर एंड अर्न से पैसा कमा सकते हैं ।

और भी बहत सारे ऐप हैं जिसको आप रैफर करके पैसे कमा सकते हैं उनके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here

Hipi Creator Program Join कैसे करें

आप Hipi Creator Program को भी ज्वॉइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आप को कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होगा तभी जाकर आप को Hipi ऐप की क्रिएटर Program की एक्सेस मिलेगा ।

• Hipi Creator Program को Join करने के लिए आप की age 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
• आप की Hipi अकाउंट में कमसे कम 3000 फॉलोवर्स होगा चाहिए ।
• आप के बनाया गया वीडियो पर 100000 से ज्यादा व्यूज होनी चाहिए तभी जाकर आप Hipi Creator Program के लिए eligible होंगे ।

Conclusion – Hipi App से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आपको Hipi क्या है, Hipi में अकाउंट कैसे बनाएं और Hipi ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप ऊपर बताया गया तरीका का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।