Google Map Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज की समय में लोग Google Map का इस्तमाल काफी कर रहे हैं । आप ने भी कभी ना कभी location सर्च करने के लिए Google Map का इस्तमाल तो किया होगा ।
Google Map से किसी भी जगह का पता लगाना काफी आसान हो गया हैं । जिससे हम कोई भी जगह को आसानी से जा सकते हैं ।
क्या आप को पता है आप Google Map से पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां ये सच है । बहत सारे लोगों को Google Map Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे जानकारी नहीं है । आप भी उन लोगों में से है तो आप सही जगह पर आए हैं ।
इस आर्टिकल में हम आपको Google Map क्या हैं, Google Map Download कैसे करें, Google Map में अकाउंट कैसे बनाए और Google Map Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे बताएंगे ।
आप दिन में एक से दो घंटे काम करके Google Map से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हम Google Map Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित जितने भी तथ्य हैं सारे कुछ बताएंगे ।
Google Map क्या हैं ?
Google Map गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं । इस ऐप के जरिए आप लोकेशन के बारेमे जान सकते हैं । मान लो आप किसी जगह पर जा रहे हैं और आप को उस जगह की रास्ता पता नहीं है इसी परिस्थिति में आप गूगल map में उस जगह की नाम डालकर डॉयरेक्ट रास्ता पता लगा सकते हैं ।
Google Map को Lars और Jens ने 2004 में बनाया था । इसकी प्रॉब्लम सॉल्विंग फीचर्स के कारण काफी कम समय में ही ये पॉपुलर हो गया था ।
आप इसकी ऐप को डाउनलोड करके इसे इस्तमाल कर सकते हैं ।
Google Map Download कैसे करें
Google Map पहले से ही Android mobile में इंस्टॉल हो कर आता हैं । किसी कारण आप के फोन में नहीं हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप Install कर सकते हैं ।
Step 1 – सबसे पहले Google Play Store Open करें और Google Map लिखकर सर्च करें ।
Step 2 – इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें ।
इतना करते हीं Google Map आप की मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा ।
Google Map में अकाउंट कैसे बनाए
Google Map में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप के पास एक Gmail ID है तो 1 से 2 मिनट के अंदर अकाउंट बना सकते हैं ।
Google Map में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
Step 1 – सबसे पहले Google Map की ऐप को Open करें ।
Step 2 – इसके बाद आप की जितने भी Gmail ID है बो दिखाया जाएगा जो email ID से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
Step 3 – Email ID पर क्लिक करते ही Google Map में अकाउंट बन जाएगा ।
Google Map Se Paise Kaise Kamaye
Google Map से डायरेक्ट पैसे कमाने का ऐसे कोई भी तरीका नहीं है । लिकिन ऐसे 2 तरीका हैं जिसमें आप काम करके पॉइंट्स और रिवार्ड कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके इन 2 तरीका के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।
1. Local Guider बनकर पैसे कमाए
Google Map से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Local Guider बनकर । इसमें आप को अपनी एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर करना होता हैं । लोगों की मन में अलग अलग जगह को लेकर अलग अलग सवाल होता हैं ।
आप उनकी सवाल का जवाब देते हैं और उस Location की Photo, Video शेयर करते हैं तभी आप को Reward point मिलता हैं । जिसको आप अलग अलग काम के लिए खर्चा कर सकते हैं ।
Local Guider कैसे बने
Point and Reward कमाने के लिए Local Guider बनना होता हैं । Local Guider बनने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- सबसे पहले Gmail ID डालकर Google Map में अकाउंट बनाएं ।
- इसके बाद ऐप को Open करें और Profile पर क्लिक करें ।
- Click करने के बाद Your Profile पर क्लिक करें ।
- Profile पर क्लिक करने के बाद Join Local Guides का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और Next करें ।
- फिर Join Now पर क्लिक करें और अपनी Town / City Select करें और Start पर क्लिक करें ।
इतना करते हीं Google Local Guider में अकाउंट बन जाएगा ।
2. Google Map में बिजनेस ऐड करके पैसे कमाए
Google Map से पैसे कमाने का दुसरा तरीका हैं बिजनेस ऐड करके । आप की कोई बिजनेस हैं तो आप उसे Google Map में ऐड करके पैसे कमा सकते हैं । आप की कोई बिजनेस नहीं हैं तो अन्य किसी की बिजनेस को भी ऐड करके पैसे कमा सकते हैं ।
बिजनेस ऐड करने के लिए प्रोफाईल पर क्लिक करें और Add Your Business पर क्लिक करें ।
इसके बाद आप की Business की Category एंटर करके next पर क्लिक करें फिर बिजनेस की नम्र, लोकेशन और जानकारी दे ।
इतना करने के बाद Google आप की लोकेशन को वेरिफाई करेगा और आप की Location पर एक Code सेंड करेगा । उस Code को डालकर अपनी बिजनेस को Google Map पर लाइव कर सकते हैं ।
इतना करने के बाद प्रति बिजनेस के हिसाब से आप को 100 रुपए से 1000 रुपए तक मिलेगा ।
FAQs – Google Map Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या Google Map से सच में पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां आप Google Map का इस्तमाल करके सच में पैसे कमा सकते हैं ।
Q2. क्या Google एक भारतीय कंपनी हैं ?
Ans – नहीं Google Map USA की कंपनी हैं ।
Q3. Google Map से पैसे कमाने का कितना तरीका हैं ?
Ans – Google Map से पैसे कमाने का 2 से 3 तरीका हैं ।
अंतिम शब्द – Google Map Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Google Map Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे बताया हैं । Google Map पूरी तरह से सुरक्षित हैं । आप इसमें काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर घर बैठे पैसे कमा सके ।