ClickBank क्या है ? 2024 में ClickBank से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज हम एक बेहेतरीन पैसे कमाने वाले Website ClickBank के बारेमे जानेंगे । आप आनलाइन कभी पैसा नहीं कमाया है तो इस वेबसाइट में काम करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसमें जो भी प्रोडक्ट हैं उसको प्रमोट करने पर Dollar में कमीसन मिलता हैं । यह एक ऐसा वेबसाईट हैं की इस पर 200 से भी ज्यादा देश के लोग काम करते हैं और अभी तक ये $6.2 बिलियन डॉलर Commisson लोगों को Pay कर चुका है ।

ClickBank से पैसे कैसे कमाए

आज हम ClickBank क्या है, ClickBank कैसे काम करता है और ClickBank से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप ClickBank में काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

ClickBank क्या है ?

ClickBank एक Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म हैं । जिसमें आप विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं । इस वेबसाइट में 4000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट हैं । जिसका average Commisson 20 Dollar से ज्यादा होता है । आप दीन में 2 प्रोडक्ट भी सेल करते हैं तो 3 से 4 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं । ClickBank में ऐसे बहत सारे प्रोडक्ट हैं जो रिकरिंग कमिशन भी देता हैं जिसको एक बार बेचने पर हर महीना कमीसन मिलता रहता हैं ।

ClickBank में अकाउंट कैसे बनाएं ?

ClickBank में Affiliate Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले Google पर ClickBank.com लिखकर सर्च करें ।
  • उसके बाद Start Here पर क्लीक करें । और Sign In Here पर क्लीक करें ।
  • फिर अपनी Country, First Name, Last Name, Mobile Number, Email ID और Password बनाकर Continue to Terms and Conditions पर क्लिक करें ।
  • सारे Terms and Conditions को पढ़कर Create Account पर क्लिक करें ।
  • आप को Community Join करने के लिए बोलेगा no thanks पर क्लिक करके Sign Up करें ।
  • अभी Complete My Profile पर क्लिक करके Profile को Complete करे ।
  • उसके बाद Nickname Select करे । और उसपे क्लीक करें ।

आप की ClickBank Account बनकर तैयार है  ।

ClickBank में Payment Information कैसे एड करें

ClickBank से कमाया हुआ पैसे को बैंक अकाउंट में डायरेक्ट Withdraw कर सकते हैं  । ClickBank हर हफ्ते Friday को Payment रिलीज करता है  । इन पैसा को Recived करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें ।
सबसे पहले Clickbank अकाउंट को Login करे ।
उसके बाद अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें
फिर Payment Information में जो Edit Button हैं उसे क्लीक करें ।
उसके बाद जो भी Account Details मांगा है उसे भरे और save पर क्लिक करें ।
आप की Gmail ID पर एक mail जायेगा उसे क्लीक करके Payment Information Verify करे ।

ClickBank में प्रोडक्ट कैसे select करें

आप ClickBank में Affiliate marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो एक अच्छे प्रोडक्ट सिलेक्ट करना काफी जरूरी हैं । Product को सिलेक्ट करने से पहले एक अच्छी niche डिसाइड करें ।
इसी प्रकार से आप एक अच्छे प्रोडक्ट को ढूंढ सकते हैं
सबसे पहले प्रोडक्ट की Gravity Score Check करें । Product की Gravity 100 से 300 होगा तो Biginer के लिए अछा रहेगा ।
उसके बाद Average Conversion देखे । मिनिमम 30 और maximum 100 होगा तो अछा रहेगा ।
उसके साथ साथ रिकरिंग कमिशन को भी देख सकते हैं
सारे फीचर्स को अप्लाई करेंगे तो कुछ इस प्रकार की प्रोडक्ट की लिस्ट आयेगा । इसे आप प्रमोट कर सकते हैं ।

ClickBank प्रोडक्ट को कहां प्रमोट करें

आज की दीन में Click Bank की प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए YouTube, Blog, Instagram, Facebook, Pinterest और Paid Marketing सबसे अछा तारिका है ।इन तरीके से आप किसी भी Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । ये हमने इस Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल में बताया हैं जानना चाहते हैं तो – Click Here

ClickBank से पैसे कैसे कमाए

ClickBank से पैसे कमाने का दो तरीका हैं पहला हैं Vendor बनकर और दूसरा हैं Affiliate बनकर । आप Affiliate बनकर ClickBank में join करते हैं और किसी भी प्रॉडक्ट को सेल करते हैं तो उसके बदले कमीसन मिलेगी । ClickBank किसी भी प्रोडक्ट को बेचने पर 50% से ज्यादा Commisson देता है । इसी प्रकार से आप ClickBank से पैसे कमा सकते हैं । 

Facebook से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Probo से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

ClickBank एक बेहेतरिन Affiliate Network हैं । इस प्लेटफॉर्म से बहत सारे लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं । आप कैसे ClickBank से पैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे हमने इस आर्टिकल में अच्छे से बताया हैं । उम्मीद करता हूं की आज की इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट Box में लिखें ।

FAQs – ClickBank से पैसे कैसे कमाए

Q1. ClickBank किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – ClickBank USA की कंपनी हैं ।

Q2. ClickBank को ज्वाइन करने के लिए कितना रुपए लगता है ?
Ans – ClickBank पूरी तरह से Free हैं इसको ज्वाइन कराने के लिए एक रुपए भी नहीं लगता है ।

Q3. Clickbank में कितने Dollar कमाने के बाद उसे निकाल सकते हैं ?
Ans – आप ClickBank में 100 डॉलर कमाते हैं तो उसे आसानी से निकाल सकते हैं ।

Q4 – ClickBank के अलावा और कौन सा अच्छे affiliate Marketing program हैं ?
Ans – JvZoo, Warrior Plus, CJ Affiliate etc.