Affiliate Marketing क्या है ? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? (6+ आसान तरीके)

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye : जब भी Online earning की बात आती है तव YouTube और Blogging के बाद Affiliate Marketing का नाम जरूर आता हैं । आज की दिन में Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका बन गया हैं जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
आप में से बहत सारे लोगो को Affiliate Marketing के बारेमे अच्छे से पता नहीं होगा इसीलिए हमने इस आर्टिकल को बनाया हैं ।
आज हम Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानेंगे । आप Affiliate Marketing करके कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं जिसमें आप को खुद की प्रोडक्ट या सर्विस बनाना नहीं पड़ता है । बहत सारे कंपनी अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए Affiliate Program चलाते हैं  । इसमें आप को प्रोडक्ट की एक लिंक दिया जाता है । आप उस लिंक को प्रमोट करते हैं और आप की लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उसके बदले कुछ प्रतिशत कमिसन मिलता है । बहत सारे कंपनी ऐसे हैं जो एक प्रोडक्ट बेचने पर 75 से 90 प्रतिशत कमीशन देते हैं ।

इन सारे affiliate Marketing Program के बारेने जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें ।

10 बेस्ट Affiliate Network

आज के दीन में बहत सारे affiliate नेटवर्क हैं जिनमें से कुछ अच्छे है और कुछ फेक हैं । इसीलिए हमारी टीम ने अच्छे से रिसर्च करके 10 ऐसे Affiliate Network की लिस्ट तैयार किया है जो अछा कमीशन देने के साथ साथ पैसा भी ठीक समय पर देता है ।
ये हैं वो 10 बेहेतरीन Affiliate Network

Affiliate ProgramCommission rate
1. Amazon Associate5-11 Percent
2. Click Bank Affiliate network50-90 percent
3. JvZoo50-90 Percent
4. Warrior Plus50-90 Percent
5. Ebay Affiliate network1-4 Percent
6. Shopify Affiliate Network $150 Dollar
7. Impact Affiliate Network40-90 Percent
9. V Commission 5-30 Percent
10. Flipkart Affiliate Program1- 16 Percent

Affiliate Marketing शुरू कैसे करें

Affiliate Marketing शुरू करके सच में पैसा कमाना चाहते हैं तो ये स्टेप को जरूर फॉलो करें ।

1. Select Your Niche

सबसे पहले एक Niche select करें । Niche सिलेक्ट करना काफी जरूरी हैं । आप अच्छे से रिसर्च करके किसी Niche में काम नहीं करेंगे तो कभी भी सफल नहीं हों पाएंगे । इसीलिए एक Niche select करना काफी जरूरी हैं ।
आप इन सारे niche में काम कर सकते हैं – Health, Finance, Travel, Software, Spirituality, Fashion, Video Game, Gardening etc.

2. Sign Up affiliate program

Niche सिलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए Affiliate Network में से किसी के ऊपर Sign Up कर सकते हैं ।
Sign Up करने के लिए Email ID, Mobile Number की जरूरत होती हैं ।
ऊपर बताया गया सारे Affiliate Network फ्री हैं । इसमें अकाउंट बनाने के लिए एक भी रूपए नहीं लगता है ।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Product को प्रमोट करके पैसे कमाने का काफ़ी सारे तरीके हैं लिकिन आज के दीन में जिस तरीक़े से प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते हैं उसके बारेमे बात करेंगे  । आज हम Affiliate Product को प्रमोट करने का 4 तरीका के बारेमे जानेंगे इनमें से किसी एक पर भी अच्छे से काम करते हैं तो जरूर सक्सेस मिलेगी ।

1. YouTube Channel बनाकर Affiliate Marketing करें

Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए YouTube एक बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं । आप जो भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसके बारेमे YouTube पर एक रिव्यू वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं । ज्यादातर Youtuber इसी तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और महीने के लाखों रुपए कमाते हैं ।
आप YouTube में Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक YouTube Channel बनाए और उसमें रेगुलर वीडियो अपलोड करें ।
YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

2. Blog बनाकर Affiliate Marketing करें

आप वीडियो नहीं बना सकते हैं तो एक ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं । आज की समय में ज्यादातर ब्लॉगर Google Adsense से ज्यादा Affiliate Marketing करके पैसा कमा रहे हैं । गूगल Adsense से अपना ब्लाग को मॉनिटाइज करते हैं तो 1000 views पर 2 से 3 डालर कमा सकते हैं लिकिन आप affiliate marketing करते हैं तो 1000 views पर 100 dollar भी कमा सकते हैं ।

Blog बनाकर affiliate Marketing करना चाहते हैं तो  फ्री ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बना सकते है और Review आर्टिकल लिख सकते हैं । जैसे कोई Google पर उस प्रोडक्ट के बारेमे सर्च करेगा और आप की article दिखाई देगा और आप की लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप को कॉमिसन मिलेगा ।

3. Instagram Page बनाकर Affiliate Marketing करें

आप Instagram में Reels देखने के साथ साथ affiliate Marketing भी कर सकते हैं । बहत सारे ऐसे लोग हैं जो बिना चेहरा दिखाए केवल कॉपी पेस्ट करके affiliate marketing कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं ।
Instagram से Affiliate Marketing करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस वीडियो को एक बार जरूर देखें ।

4. Paid Marketing करके पैसे कमाए

ऊपर जो तीन तरीका के बारेमे बताया गया हैं उससे पैसे कमाने के लिए थोड़े समय लगेगा । क्यू की सोशल मीडिया अकाउंट एक दीन में ग्रो नहीं होता है ।
लिकिन आप जल्दी जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं तो Google या Facebook पर Advertisement चला सकते हैं । इसमें आप को पैसा देना होता है । Paid Marketing से सेल भी जल्द आता हैं क्यू कीAdvertisementप्लेटफॉर्म केवल उन्हीं को एड दिखाते हैं जी उस प्रोडक्ट के बारेमे सर्च कर रहा होता है । उसमे वो आप की एड को देखकर कोई सामान खरीदता हैं तो आप पैसा कमा सकते हैं ।

FAQs – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Q1. Affiliate Network में ज्वाइन करने के लिए कितना पैसा लगता है ?
Ans – किसी भी Affiliate Network को ज्वाइन करने के लिए एक भी रूपए नहीं लगता है । आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

Q2. सबसे अछा Affiliate Network कौन सा है ?
Ans – Amazon, Clickbank, JvZoo आदि सारे अच्छे affiliate Network हैं ।

Q3. Paid Affiliate Marketing शुरू करने के लिए कितना रुपए लगता है ?
Ans – आप के पास 5 से 10 हजार रुपए है तो Paid Marketing शुरू कर सकते हैं ।

Conclusion – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के जीतने भी तरीका थे इन सारे तरीके के बारेमे हमने अच्छे से बताया हैं । उम्मीद करता हू की इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी आप को पसंद आया होगा ।  पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों भी पढ़कर Affiliate Marketing कर सके और पैसा कमा सके ।