Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप ऑनलाईन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । आज हम एक बेहेतरीन Gaming Application के बारेमे जानेंगे । इस ऐप में आप गेम खेलकर हर रोज 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
इस ऐप का नाम हैं Dream 11 आप में से बहत सारे लोग ने Dream 11 का नाम तो सुना होगा । बड़े बड़े Film Star और Cricketer इस ऐप को प्रमोट करते हैं । TV और मोबाइल पर भी काफी सारे ऐड आता हैं ।
जो लोग Dream 11 के बारेमे नहीं जानते है और Dream 11 से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं बो लोग इस आर्टिकल को शूरू से अंत तक जरूर पढ़े ।
इस आर्टिकल में हम आपको Dream 11 क्या है, Dream 11 Download कैसे करें, Dream 11 में अकाउंट कैसे बनाए और Dream 11 से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे ।
Dream 11 क्या है ?
Dream 11 एक Online Fantasy Sports Platform हैं । इसमें आप Cricket, Football, hockey, Kabaddi जैसे Sports में टीम बनाकर खेल सकते हैं । जैसे आप की बनाया हुआ Team Perform करता है उस हिसाब से आप को पैसे मिलता हैं ।
Dream 11 को Harish Jain और Bhavti Sheth ने 2008 में शूरू किया था । अभी की समय में इस प्लैटफॉर्म की वैल्यू 8 billion dollar यानी 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हैं ।
Google Play Store पर Dream 11 को 10Cr से ज्यादा लोगों ने Download किया हुआ है । आप भी Dream 11 में Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
About Dream 11
Application Name | Dream 11 |
App Size | 52 MB |
Total Download | 10Cr+ |
Sign Up Bonus | 500 Rupees |
Owner Name | Harsh Jain |
Download Link | Click Here |
Dream 11 Download कैसे करें
Dream 11 अभी Google Play Store पर उपलब्ध हों गया हैं । आप Google Play Store में Dream 11 लिखकर सर्च करेंगे तो आप को ऐप दिख जाएगा ।
फिर Install पर क्लिक करें और ऐप को इन्स्टॉल करें ।
आप डायरेक्ट भी इसे Install कर सकते हैं – Click Here
Dream 11 में Account कैसे बनाएं
- Dream 11 में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Dream 11 ऐप को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें ।
- इसके बाद Mobile Number डाले पासवर्ड बनाएं और Next पर क्लिक करें ।
- आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और वेरिफाई करें ।
- Verify करने के बाद किसी की रैफरल code है तो डाले और Next पर क्लिक करें ।
इतना करते हीं Dream 11 में आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
Dream 11 Application से कमाई करने का 3 से 4 तरीका हैं । आप इन तरीका का इस्तमाल करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं । तो चलिए देर ना करके इन सारे तरीके के बारेमे अच्छे से जानते है ।
1. Sign Up करके पैसे कमाए
जैसे आप किसी की रैफरल लिंक से Dream 11 में Sign Up करते हैं तभी आप को 500 रुपए मिलता हैं । इन पैसे को आप डायरेक्ट नहीं निकाल सकते हैं । पैसे निकालने ने के लिए आप को पहले team बनाकर गेम खेलना होगा ।
2. Dream 11 में Team बनाकर पैसे कमाए
जैसे आप सभी को पता है की Dream 11 एक Fentasy App हैं । इस ऐप में हर समय अलग अलग Sports की टूर्नामेंट होता रहता हैं । आप उसमें टीम बनाकार Paise लगाते हैं तो आप की टीम की Rank के हिसाब से आप को पैसे मिलेगा ।
इसमें Cricket, Football, Kabbadi और अन्य खेल टूर्नामेंट हमेशा होता रहता हैं । आप किसी भी समय इसमें टीम बनाकर खेल सकते हैं ।
Team कैसे बनाएं
- Team बनाने के लिए सबसे पहले आप को Wallet में जाकर पैसे ऐड करना होगा ।
- इसके बाद जिस भी Sports में पैसे लगाना चाहते हैं उसपर क्लिक करें । यहां पर में Cricket की Example देकर आप को समझाऊंगा ।
- सबसे पहले Cricket पर क्लिक करें । Click करने के बाद आप को सारे Upcoming matches दिख जाएगा ।
- उसपे क्लिक करें और जिस भी कांटेस्ट में भाग लेना चाहते हैं उसपर क्लिक करें ।
- इसके बाद Batsman, Wicket keeper, All-rounder, Bowler, Captain और Vice Captain को चुने । और टीम बनाए ।
Captain और Vice Captain हमेशा सोच समझकर चूज करे क्योंकि इन दोनों के हिसाब से ही अच्छी रैंक बनता हैं ।
3. Refer करके पैसे कमाए
Dream 11 ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं रैफर एंड Earn । इस तरीका का इस्तमाल करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं । Dream 11 एक रैफर का 200 रुपए देता है । आप दिन में 5 से 10 लोगों को भी रैफर करते हैं तो महीने के 30 से 40 हजार आसानी से कमा पाएंगे ।
Refer करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Dream 11 ऐप को ओपन करें और Invite पर क्लिक करें ।
इसके बाद रैफरल लिंक को Copy करें और जिसको Send करना चाहते हैं उसे Send करे ।
जैसे बो उस लिंक को क्लिक करके Dream 11 ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें अकाउंट बनाकर Game खेलेगा तभी आप को 200 रुपए मिलेगा ।
4. अलग अलग Contest में भाग लेकर पैसे कमाए
Dream 11 पर हर समय अलग अलग Contest चलता रहता हैं । इनमे से कुछ फ्री भी होता हैं । आप इन सारे Contest में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
Dream 11 से पैसे कैसे निकाले
Dream 11 से पैसे निकालने के लिए पहले आप को KYC पूरा करना होगा । इसके बाद हीं आप पैसे निकाल पाएंगे ।
KYC पूरा करने के लिए Aadhar Card, PAN Card और बैंक अकाउंट की Details भरना होगा ।
KYC पूरा करने के बाद पैसे Withdraw करने के लिए निचे दिए गए Step को Follow करें ।
- सबसे पहले Profile Icon पर क्लिक करें और My Balance को चूज करें ।
- इसके बाद Instant Withdraw पर क्लिक करें ।
- फिर जितने पैसे निकालना चाहते हैं उसे डाले और Withdraw पर क्लिक करें ।
- कुछ समय के बाद पैसे बैंक अकाउंट में Successfully Withdraw हो जाएगा ।
Read More
- Zupee Ludo से पैसे कैसे कमाए
- Loco ऐप से पैसे कैसे कमाए
- WinZo ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए
- 2024 में MPL से पैसे कैसे कमाए
- बबल शूटर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion – Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम आप को Dream 11 में कैसे Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं उसके बारेमे बताया हैं ।
Dream 11 हमारे देश का no 1 Fantasy ऐप हैं । इस ऐप में लाखों लोग ऑनलाईन गेम खेल रहें हैं ।
आप खेल रहे हैं तो हमेशा ध्यान देकर खेलें ।
इसमें हमेशा प्रॉफिट नहीं होता हैं । बहत टाइम Loss भी होता हैं ।
इसलिए किसी भी Tournament में पैसे लगाने से पहले अच्छे से रिसर्च करें और अपनी Skill के हिसाब से खेलें ।
FAQs – Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या Dream 11 में सच में पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां आप इसमें टीम बनाकर और Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Q2. क्या Dream 11 में 1 करोड़ रुपए जीत सकते हैं ?
Ans – जी बिलकुल जीत सकते हैं । 1 करोड़ रूपए जितने के लिए सबसे पहले 1 करोड़ रुपए की Contest में भाग ले । जव उसमे आप की रैंक 1 आएगा तभी आप को 1 करोड़ रुपए मिलेगा ।
Q3. क्या Dream 11 से हमेशा कमाई होती हैं ?
Ans – जी नहीं यहां पर आप को Loss भी होता हैं । जव आप की टीम खराब परफॉर्म करता है तब । लिकिन रैफर एंड अर्न में कोई Loss नहीं होता हैं ।
Q4. Dream 11 Terms and Conditions
Ans – ये रहा Dream 11 की Terms and Conditions इसको आप पढ़ सकते हैं ।