Probo App क्या है ?  Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

Probo Se Paisa Kaise kamaye : दोस्तो आज हम Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बात करेंगें । घर बैठें पैसे कमाना चाहते है तो Probo एक बहत अच्छे Application है । आप Probo में दिन के 1 से 2 घंटे काम करके  खुद की खर्चा निकाल सकते हैं । जो लॉग Probo ऐप के बारेमे कुछ भी नहीं जानते हैं इस लेख में हमने सारे कुछ बताया है । जैसे की Probo क्या है,  Probo डॉउनलोड कैसे करें, Probo से पैसे कैसे कमाए सारे कुछ। जानना चाहते हैं तो अंत तक पढ़े ।

Probo App क्या है ?

Probo एक प्रकार के Opinion Trading ऐप हैं । जिसमें Cricket, Football, Crypto बिभिन्न विषय पर प्रश्न पूछा जाता है । इसकी Opinion Yes और No में देना होता है । आप की जबाव सही होता है तो उसकी पैसे मिलता है । Probo में 1 लाख से ज्यादा लोगो Opinion देकर पैसे कमा रहे हैं ।

Probo के बारेमे कुछ जानकारी

App NameProbo
App Size20 Mb
Total Download1Cr+
CatagoryOpinion Trading

Probo ऐप Download कैसे करें

Probo ऐप को आप दो तरीके से Download कर सकते है । ये ऐप गुगल Play Store पर नहीं है इसको download करने के लिए नीचे दिए गए Step को फ़ॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले Google Chrome में Probo App लिखकर Search करे
  • उसके बाद पहली वेबसाइट Probo.in पर क्लिक करें
  • फिर Download and Get 25 rupees पर क्लिक करें और Download करे ।
  • उसके बाद App को install करे ।

Probo ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं

Probo में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । फिर भी में बता देता हूं की प्रोबो में अकाउंट कैसे बना सकते हैं

  • Probo ऐप को इंस्टाल करने के बाद उसको ओपन करे
  • उसके बाद Get Started बटन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डाले ।
  • फिर आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को Verify करे ।
  • उसके बाद ये वाले रेफरल कोड को डाले ।
  • फिर Language Select करे उसके बाद आप की Probo अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

इस लिंक से Probo ऐप को डॉउनलोड करते हैं तो आप को 50 रुपए ज्यादा मिलेगा – Click Here

Probo में KYC कैसे करें

Probo में कमाया हुआ पैसे निकालना चाहते हैं तो पहले KYC करना पड़ता है  तभी जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं ।
KYC करने के लिए नीचे दिए गए Step को फ़ॉलो करें

  • सबसे पहले Probo को ओपन करे ओर Wallet पर क्लिक करे
  • उसके बाद नीचे दिए गए KYC Verification पर क्लिक करें
  • फिर नाम, PAN Card Number और Date of Birth डालकर Verify करे ।
  • अभी KYC verify ho जाएगा ।

Probo App से पैसे कैसे कमाए

Probo App से कमाई करने के मुख्यतः तीन तरीके हैं जिन तरीका का उपयोग करके आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है। यहां पर पैसे कमाने के लिए सवालों का जवाब Yes और No में देना होता है ।

1. Probo App में Sign Up करके पैसे कमाए

Probo ऐप से पैसे कमाने का पहला तरीका है Sign Up करके । आप पहली बार Probo में Sign Up करते है तो आप को 25 रुपए का Sign Up Bonus मिलता हैं । और किसी की रेफरल कोड डालकर अकाउंट बनाते हैं तो 50 रूपए ज्यादा मिलता है । कुल मिलाकर 75 रुपए मिलेगा ।

आप मेरे रेफरल कोड KCBAR6 को डाल कर 75 रुपए प्राप्त कर सकते हैं ।

2. Probo में Opinion देकर पैसे कमाए

Probo ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Opinion देकर ।  इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, Crypto Currency, YouTube, न्यूज, शेयर मार्केट के बारेमे बहत सारे सवाल आते रहते हैं जिसका answer Yes और No में देना होता है । किसी भी Opinion देने के लिए कुछ पैसा लगाना पड़ता है ।

आप की जवाब सही होता है तो जितने पैसे लगाए थे उसकी डबल होगा और जवाब गलत होता है तो एक भी रुपए नहीं मिलेगा ।
Opinion देने के लिए सबसे पहले अकाउंट ओपन करे । उसके बाद किसी एक कैटेगरी में क्लिक करे ओर सबालो का जवाब दे ।

3. Probo ऐप को रैफर करके पैसे कमाए

Probo ऐप से पैसे कमाने का तीसरा तरिका है Refer and Earn । इन तरीके से आप Unlimited पैसा कमा सकते हैं । किसी व्यक्ति आप की लिंक को क्लिक करके अकाउंट ओपन करता है तो आप को पैसे मिलेगा ।

Probo एक रैफर का 200 रुपए तक देता हैं । आप दिन में 4 से 5 लोगो को रैफर करते हैं तो भी 1000 रुपए तक कमा सकते है ।
अपनी रेफरल लिंक कॉपी करने के लिए प्रोफाइल में जाए उसके बाद Invite and Earn पर क्लिक करे फिर Whatsapp पर शेयर करें ।

Probo Se Paisa Kaise kamaye

Probo ऐप में पैसे कैसे एड करें ?

  • आप Probo में Opinion देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को पैसे एड करना होगा ।
  • पैसे एड करने के लिए उपर 3 लाइन पर क्लिक करे
  • उसके बाद Balance पर क्लिक करें
  • फिर Add Money पर क्लिक करें और amount enter करे ओर पैसे एड करे ।
  • कार्ड, UPI, किसी से भी पैसे एड कर सकते है ।

Also Read

Probo ऐप से पैसे कैसे निकाले

Probo ऐप से पैसे निकालना काफी आसन हैं । जिस तरीक़े से आप पैसे एड करते हैं उसी तरह पैसे निकाल सकते हैं ।

  • पैसे निकलने के लिए भी 3 लाइन पर क्लिक करें
  • उसके बाद my Balance पर क्लिक करें
  • फिर Withdraw button पर क्लिक करे ओर पैसे निकाले ।

FAQs – Probo App se Paise Kaise kamaye

Q1. Probo Real or fake है ?

Ans – Probo App रियल और सुरक्षित है इस ऐप से लोग महीने में लाखो रुपए कमा रहे हैं ।

Q2. क्या Probo ऐप भारत में कानूनी हैं ?

Ans – Probo भारत में तो कानूनी हैं लिकिन इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आप की उम्र 18+ होनी चाहिए ।

Q3. Probo ऐप का मालिक कोन हैं ?

Ans – यह एक भारतीय कंपनी है और इसका मालिक सचिन गुप्ता है ।