ySense se paise kaise kamaye : दोस्तों आज हम एक ऐसे Website के बारेमे जानेंगे जिससे आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं । इस वेबसाईट का खास बात यह है की इसमें एक भी रूपए इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता हैं । इस वेबसाईट में काम भी ज्यादा करना नहीं पड़ता हैं आप दिन के 30 मिनट से 1 घंटा काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।
इस वेबसाईट का नाम है ySense.com . ySense एक बेहेतरीन Survey वेबसाइट हैं । आज हम ySense क्या है और ySense से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । Ysense से पैसे कमाने के बहत सारे तरीका है इन सारे तरीके के बारेमे भी जानेंगे । आप ySense से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
ySense क्या है ?
ySense एक ऑनलाइन Survey वेबसाइट हैं । इसमें बहत सारे छोटे-मोटे टास्क आता हैं जिसको पूरा करने पर पैसा मिलता है । ySense को Steve Grisky ने साल 2007 में शुरू किया था । सबसे पहले इस वेबसाईट का नाम ClixSense रखा गया था बाद में इसका नाम को बदल कर Ysense रख दिया गया । ySense World wide काम करता है आप जिस भी देश का हैं इसमें काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
also read –Chat GPT क्या हैं । Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
ySense में अकाउंट कैसे बनाएं
ySense में अकाउंट बनाना काफ़ी सरल हैं । इसमें अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा कुछ डॉक्यूमेंट नहीं लगता है । सिर्फ एक e-mail ID चाहिए होगा ।
अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले अपनी मोबाइल का कोई भी Browser open करे और ysense.com लिखकर सर्च करें ।
Step 2 – उसके बाद E-mail ID और Password डालकर Join Now पर क्लीक करें ।
Step 3 – आप की E-mail ID पर एक verify mail आयेगा उसे Click करे और अकाउंट को Active करे ।
Step 4 – जब आप की अकाउंट Active हों जायेगा प्रोफाइल में जाए और उसे Complete करें ।
अभी पैसे कमाने के लिए आप की ySense अकाउंट तैयार हैं ।
ySense से पैसे कैसे कमाए
ySense से पैसे कमाने का काफी सारे तरीका है इन सारे तरीके के से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
1. टास्क पूरा करके पैसे कमाए
ySense में हर दिन कुछ ना कुछ टास्क आता रहता है उसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं । इस टास्क में कुछ सरल Question पूछा जाता है और इसका answer देने पर आप को पैसा मिलता हैं ।
इन टास्क को करने के लिए ySense की अकाउंट को Login करें और Complete Daily टास्क पर क्लिक करें और पैसे कमाएं ।
2. Survey करके पैसे कमाए
ySense में paid Survey का भी एक ऑप्शन हैं आप पैड सर्वे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Paid Survey में सवाल थोड़ा ज्यादा पूछा जाता है । इन सभी का answer सही से देते हैं तो पैसा मिलता हैं ।
Paid Survey करके आप दिन के 4 से 5 डॉलर कमा सकते हैं । जैसी आप की अकाउंट पर 50 डॉलर हो जायेगा तभी आप 5 डॉलर extra bonus मिलेगा ।
3. Offer से पैसे कमाए
Offer से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । ySense में बहत सारे ऑफर आता रहता है । जैसे की किसी वेबसाइट में Sign Up करने के लिए, किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए, गेम खेलने के लिए । इन सारे ऑफर को पूरा करने पर $2 से $100 तक मिलता है ।
Offer को पूरा करने के लिए Offer पे क्लिक करें और उसे पूरा करें ।
4. Weekly Contests में भाग लेकर पैसे कमाए
ySense पर हर हफ्ते Weekly Contests चलता है इसमें आप भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं । इस Contests में जीतने भी लोग भाग लेते हैं उनमें से टॉप 10 लोगों को विजेता घोषित किया जाता है और पैसे दिया जाता हैं ।
इसमें जो व्यक्ति पहले नंबर पर आता है उसे $50 डॉलर, दुसरे नंबर को $20 डॉलर, तीसरे नंबर को $10 डॉलर,4-5 को $5 डॉलर और 6-10 को $2 डॉलर दिया जाता हैं ।
5. Refer and Earn से पैसे कमाए
ySense को रैफर करके भी पैसा कमा सकते हैं । ySense एक Successful रेफर का $0.20 से $0.30 देता है । ये आप को थोड़ा कम लग रहा होगा । आप को बता देता हूं कि ये सिर्फ Sign Up बोनस हैं । जैसे बो ब्यक्ति ySense में Survey करके जितना भी पैसा कमाएगा उसका 30% कमीसन लाइफ टाइम तक मिलेगा ।
उसके साथ साथ आप की रैफर करने वाला $5 डॉलर कमाएगा तो 2 डॉलर extra मिलेगा ।
आप महीने में 100 लोगों को भी रैफर करते हैं तो 200 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं ।
ySense से पैसे कैसे निकाले
जैसे ही आप की ySense अकाउंट पर $10 dollar हो जाता है तब उस पैसे को PayPal से निकाल सकते हैं । PayPal के अलावा और भी पेमेंट methord हैं जिससे आप पैसे निकाल सकते हैं और बो हैं – Skrill, Amazon gift card, Payoneer.
पैसे निकालने के लिए ये स्टेप फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले ySense अकाउंट को Login करें
Step 2 – उसके बाद Cashout ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर जो Payment मेथर्ड से पैसे Withdrow करना चाहते हैं उसे select करे ।
Step 4 – उसके बाद जितना पैसे निकालना चाहते हैं उसे डाले और Continue करे ।
पैसा 7 दिन के अंदर आप की अकाउंट में आ जायेगा ।
FAQs – ySense से पैसे कैसे कमाए
Q1. ySense Real or Fake हैं ?
Ans – ySense रियल हैं और कमाया हुआ पैसा सच में देता हैं ।
Q2. ySense से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
Ans – ySense में आप Survey करके, Refer करके पैसे कमा सकते हैं ।
Q3. ySense को कहां प्रोमोट करें ?
Ans – ySense को YouTube Channel, Instagram Page, Facebook Group में प्रोमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Q4. ySense से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – शुरुआत में पैसे कमाना थोड़ा मुस्किल होता है जैसे जैसे आप लोगो को रैफर करते जाएंगे कमाई भी बढ़ती जाएगी ।