GlowRoad App क्या है ? 2024 में GlowRoad से पैसे कैसे कमाए

GlowRoad App se paise kaise kamaye – आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । आज हम एक ऐसी application के बारेमे बताएंगे जिसकी मदद से आप महीने के 30 से 40 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं ।

आप स्टूडेंट हैं, हाउस वाइफ हैं या किसी जगह जॉब करते हैं सभी लोग इस ऐप से कमाई कर सकते हैं ।
इस बेहेतरीन ऐप का नाम है GlowRoad । यह एक Reselling ऐप हैं जहां पर किसी दूसरे व्यक्ति की प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।

GlowRoad क्या है और GlowRoad से पैसे कैसे कमाए  इसके बारेम सारे कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

GlowRoad क्या है ?

GlowRoad एक Reselling Application हैं जिसमें आप दूसरे लोगों के प्रॉडक्ट को Reselling करके पैसा कमा सकते हैं । ये Amazon का ही एक product हैं जिसको 2017 में लंच किया गया था ।

अभी तक इस ऐप को 5 cr से ज्यादा लोगो ने Download किया हुआ है । आप भी डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे डाउनलोड Button पर क्लिक करें और डाउनलोड करें ।

GlowRoad App कैसे Download करें

GlowRoad App को Download करना चाहते हैं तो सबसे पहले Google Pay Store को ओपन करे ओर GlowRoad लिखकर search करें ।
उसके बाद GlowRoad ऐप दिखाई देगा Install Button पर क्लिक करें ओर Install करे ।

GlowRoad App में अकाउंट कैसे बनाए

GlowRoad App को download करने के बाद अब बारी आता है उसमें अकाउंट बनाना । GlowRoad में अकाउंट बनाना काफी आसान है ।
GlowRoad App में अकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें ।
Step 1 – सबसे पहले GlowRoad को ओपन करें ओर Get Started पर क्लिक करें ।
Step 2 – उसके बाद मोबाइल नंबर डाले आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे fill करे ।
Step 3 – फिर आप की अकाउंट बन जाएगा  ।
अकाउंट बनने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें और जो भी Details मांगा है उसे भरे ।

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए

GlowRoad से कमाई करने का मुख्यतः 3 तरीके हैं । आप इन 3 तरीका का इस्तमाल करके दिन के 1000 से 2000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं ।
बो 3 तरीका हैं
1 ) Reselling
2) Online Store
3) Refer and Earn

1. Reselling करके GlowRoad से पैसे कमाए

GlowRoad ऐप से कमाई करने का सबसे पहला तरीका हैं Reselling । Reselling एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें आप को खुद की कोई प्रॉडक्ट बनाना नहीं पड़ता है । GlowRoad पर बहत सारे प्रॉडक्ट हैं जिसे आप Reselling कर सकते हैं ।

किसी भी प्रॉडक्ट को बेचने पर GlowRoad 10 से 30 प्रतिशत कमीशन देता हैं ।
Reselling करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया में अकाउंट बनाए आज के दिन में ज्यादा तर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और ऑनलाइन Shoping भी करते हैं ।

2. Online Shop बनाकर GlowRoad से पैसे कमाए

आप के पास कोई प्रोडक्ट हैं और उसे ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो GlowRoad एक बेहेतरीन प्लेटफर्म हैं । इसमें आप खुद की स्टोर बनाकर काफी सारे प्रोडक्ट बेच सकते हैं और कमाई भी अच्छा कर सकते हैं ।
खुद की स्टोर बनाकर प्रोडक्ट बेचने के लिए ये स्टेप फॉलो करें ।

  • Store बनाने के लिए GlowRoad को ओपन करें और Profile पर क्लिक करें .
  • इसके बाद My Shop को ओपन करें और Create Online Shop पर क्लिक करें ।
  • फिर अपनी Shop का एक नाम दे ।

अभी आप की Shop बनकर तैयार है उस पर अपनी प्रोडक्ट को ऐड करे और Shop को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो Share पर क्लिक करें ।

3. Refer करके पैसे कमाए

GlowRoad को रेफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । GlowRoad एक रेफर का लगभग 300 रूपए देता हैं । Refer करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले GlowRoad में अकाउंट बनाए और अपनी रैफरल लिंक को कॉपी करे और उस लिंक को अपनी दोस्तों के साथ शेयर करें जब बो आप की लिंक से GlowRoad App को Download करेगा और उसमें अकाउंट बनाएगा तभी आप को पैसा मिलेगा ।

Refer करके पैसे कमाने का काफी सारे Application है जिसके बारेमें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
Navi से भी रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Upstox से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं

GlowRoad App से पैसे कैसे निकाले

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेम तो आप समझ गए होंगे अब आता है कमाया हुआ पैसे को कैसे निकाले । GlowRoad से पैसे निकालना काफी आसान है पैसे निकालने के लिए ये स्टेप फॉलो करें
• सबसे पहले GlowRoad को ओपन करें और My Account पर क्लिक करें ।
• उसके बाद My Bank Details पर क्लिक करें और Account number, IFSC code और Name डालकर save करे ।
उसके साथ साथ e-mail ID भी ऐड करें ।
आप जितना भी पैसा कमाऐंग उसे सीधा बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं ।

FAQs – GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए

Q1. GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए ?

Ans – GlowRoad एक रिसेलिंग App हैं इस ऐप में प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. GlowRoad से कमाई करने का कितना तरीका है ?

Ans – GlowRoad App से कमाई करने का साधारणतः 3 तरीका हैं और उन सारे तरीके के बारेमे ऊपर बताया गया हैं ।

Q3. क्या GlowRoad amazon की एक ऐप हैं ?

Ans – जी हां GlowRoad को amazon own करता है ।

Q4. GlowRoad Real or Fake है ?

Ans – GlowRoad ऐप पूरी तरह से सुरक्षित और रियल हैं  आप इस ऐप में Reselling करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion – GlowRoad से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हमने GlowRoad के बारेमे सारे कुछ बताया हैं । आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये एक बेस्ट एप्लीकेशन हैं ।

उम्मीद करता हूं कि आप को इसमें बताया गया सारे जानकारी पसंद आया होगा । GlowRoad से संबंधित कोई सवाल हैं तो कॉमेंट Box में जरूर लिखे । पैसे कैसे कमाए इसके बारेम जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े ।

Facebook से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Probo से पैसे कैसे कमाए

Leave a comment