YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 में – (6 बेस्ट तरीके)

YouTube se Paise Kaise Kamaye : आज की समय में YouTube दुनियां का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म हैं । दुनियां भर के लोग YouTube पर वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं । बहत सारे लोग YouTube को फुल टाइम carrier के रूप में लेने लगे हैं ।
आप भी एक youtuber बनना चाहते हैं और YouTube से महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हमने YouTube क्या हैं और YouTube से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे सारे कुछ बताऐंगे ।
Youtuber बनकर YouTube से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

YouTube से पैसे कैसे कमाए

एक YouTube channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए point को follow करें ।

1. एक Niche डिसाइड करें

आप YouTube में काम करके सच मे पैसे कमाना चाहते हैं अपनी इंटरेस्ट के हिसाब से एक niche डिसाइड करे । आप YouTube पर जितने भी बड़े बड़े क्रिएटर को देखते हैं बो एक Particular Niche पर काम करते हैं तभी जाकर उनको Success मिला है ।
ये हैं कुछ बेहेतरीन niche इनमे से किसी एक पर काम कर सकते हैं
1. Cooking 2. Travel 3. Vlogging 3. Technology 4. Finance 5. Tutorial 6. Make Money Online 7. Unboxing 8. Pet 9. Animation 10. Comedy

2. अपनी YouTube Channel बनाए

Niche Decide करने के बाद एक YouTube Channel बनाए YouTube Channel बनाना काफी आसान हैं ।  Channel बनाने के बाद उस पर Logo और Description डाले । 
चैनल Rady होने के बाद उस पर रेगुलर वीडियो Upload करें ।

3. पैसे कैसे कमाए

जब आपकी YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वॉचटाइम पूरा हो जाएगा तब आप की चैनल monetization के लिए एलिजिबल हों जाएगा ।
अपनी Channel से पैसे कमाने के लिए गूगल Adsense पर अप्लाई कर सकते हैं । YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए Google Adsense के अलावा और भी बहत सारे तरीके हैं ।

YouTube से पैसे कमाने के तरीके

1. Google Adsense से पैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Google Adsense जितने भी क्रिएटर हैं ज्यादा तर क्रिएटर Adsense की मदद से ही पैसे कमाते हैं । Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आप की चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch time पूरा होनी चाहिए । तभी जाकर चैनल Monetization On होगा ।
शुरूवात में 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch time पूरा करना थोड़ा मुस्किल लगेगा । इसको जल्द पूरा करना चाहते हैं तो रेगुलर ट्रेंडिंग टॉपिक पर अच्छे अच्छे वीडियो अपलोड करें ।
आप की एक वीडियो भी वायरल जाता है तो Monetization Criteria आसनी से पूरा हो सकता है ।
YouTube इतना पैसा देता है

1k Views 75 – 90 rupees
10k views400 – 500 rupees
100k views4500 – 5000 rupees
1M views40000-50000 rupees
10M views4 lakh – 5 lakh rupees
100M views40 lakh – 45 lakh rupees

2. Sponsorship करके पैसे कमाए

Google AdSense से आप जितना पैसे कमा सकते हैं उससे ज्यादा पैसा Sponsorship से कमा सकते हैं । जब आप की Channel पर 10k Subscriber हो जाएगा बहत सारे कंपनी अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेगें । बाकी प्लैटफॉर्म के तुलना में YouTube में सबसे जल्द और ज्यादा Sponsorship मिलता हैं ।
आप के Channel की niche, Subscriber और Views के हिसाब से कंपनी Sponsorship का पैसा देता है ।

1000 Subscriber500 rupees
1k -10k Subscriber1500-2000 rupees
10k – 50k Subscriber5000-20000 rupees
50k-100k Subscriber30000-50000 rupees
100k – 500k Subscriber60000- 80000 rupees
500k – 1M Subscriber1 lakh – 1.5 lakh rupees
1M – 5M Subscriber1.5 lakh – 5 lakh rupees

3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate marketing करके YouTube से बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप ने देखा होगा की बहत सारे YouTuber किसी प्रोडक्ट के बारेमे बताते हैं और उसकी लिंक को Description Box में डालते हैं । जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उसका कुछ प्रतिशत उनको कॉमिसन मिलता हैं ।
आप की वीडियो पर कम views आता है तभी भी affiliate marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
जहां पर Google Adsense 1000 Views का 2 से 3 डॉलर देता है Affiliate marketing करके 1000 views पर 30 से 40 डॉलर या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं ।

4. Super chats के जरिए पैसे कमाए

जितने भी लोग YouTube पर Live Stream करते हैं उनकी ज्यादातर इनकम Super Chat से होता है । जो लोग super chat के बारेमे नहीं जानते हैं उसे बता देता हूं की ये YouTube का ही एक फीचर्स हैं ।
जब कोई Creator live Stream करता है तव Super Chat नाम का एक आप्शन दिखता है जो भी live Stream देख रहा होता है बो अपनी कमेंट की कुछ टाइम के लिए highlight करने के लिए कुछ पैसा देता है उसे ही Super chat बोलते हैं ।
Carryminati, Total Gaming जैसे Youtuber Super Chat से लाखों रुपए कमाते हैं ।

5. Refer and Earn करके पैसे कमाए

Refer and Earn भी YouTube से पैसे कमाने के लिए एक अच्छे तरीका है । बड़े बड़े क्रिएटर Refer and Earn से काफी अच्छा पैसे कमाते हैं । आप भी रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अपनी niche से संबंधित ऐप के बारेमे वीडियो बनाए और उसकी लिंक को Description में डालें । जब कोई लिंक को क्लिक करके उस ऐप को इंस्टाल करके अकाउंट बनाएगा उसके बदले आपको कुछ पैसा मिलेगा ।

6. Merchandise sell करके पैसे कमाए

आप ने YouTube वीडियो देखते समय देखा होगा की वीडियो के नीचे उस क्रिएटर की store दिखता है जिसने विभिन्न प्रोडक्ट सामिल होता हैं । आप की Channel पर अच्छे Subscriber होने के बाद एक Store ओपन कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं ।

YouTube से कितना पैसा कमा सकते हैं

आप रेगुलर YouTube पर वीडियो अपलोड करते हैं और आप की वीडियो पर अछा views आता है तो आप महीने के इतने रुपए कमा सकते हैं ।
100K Subscriber -1.5 लाख महीना
1M Subscriber – 5 लाख महीना
10M Subscriber – 10 लाख महीना
20M Subscriber – 20 लाख महीना
30M Subscriber – 30 लाख महीना

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने YouTube से पैसे कमाने के सारे तरीका के बारेमे बताया हुआ है । आप भी एक सही niche पर वीडियो बनाते हैं तो इन सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं । आप को हमारा यह आर्टिकल YouTube से पैसे कैसे कमाए पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।

FAQs – YouTube से पैसे कैसे कमाए

Q1. YouTube कब पैसा देता है ?
Ans – जब आप की Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch time हों जाता हैं तब मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

Q2. YouTube 1000 Subscriber का कितना पैसा देता है ?
Ans – YouTube Subscriber का पैसा नहीं देता है । जब विडियो पर व्यूज आता हैं तब पैसा मिलता हैं ।

Q3. 1000 Views का YouTube कितना पैसा देता है ?
Ans – आप की चैनल पर मॉनिटाइजेशन on हैं तो 1000 Views का $2 से $3 कमा सकते हैं ।

Q4. YouTube से महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता हैं आप की विडियो पर अच्छे व्यूज आता हैं तो महीने के 50 हज़ार से 2 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं ।

Q5. YouTube के अलावा पैसे कमाने के लिए और कौन सा तरिका हैं ?
Ans – आप YouTube पर विडियो नहीं बना सकते हैं तो Blogging कर सकते हैं ।

Leave a comment