Airtel Finance Personal Loan : दोस्तों आप में से काफी सारे लोग Airtel का SIM Card तो इस्तमाल करते होंगे । जो लोग Airtel Sim Card इस्तमाल करते हैं उनको Airtel Thanks ऐप के बारेमें जरूर पता होगा ।
दोस्तों अभी के समय में Airtel ने पर्सनल लोन का ऑफर लाया है । आप Airtel Thanks ऐप में इस लोन के बारेमें सारे कुछ जान सकते हैं ।
Airtel Finance ने अपने नए स्कीम के तहत अपनी यूजर को 9 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देने के बारेमें ऑफर लाए हैं ।
आप एक भरोसमंद प्लेटफॉर्म से लोन लेना चाहते हैं और अपनी जरूरी काम को पूरा करना चाहते हैं तो आप Airtel की पर्सनल लोन ट्राई कर सकते हैं ।
ये लोन Airtel आप को ऑनलाइन हीं प्रदान करेगा । आप इस लोन को लाने के लिए योग्य हैं तो आप को 10 हजार रुपए से 9 लाख रुपए तक का लोन घर बैठे हीं मिल जाएगा ।
आप Airtel Personal Loan कैसे ले सकते हैं इसके बारेमें हम आप को बताएंगे ।
Airtel Finance Personal Loan लाने के लिए योग्यता
- सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए ।
- इसके बाद आप की उम्र 21 से 59 वर्ष होनी चाहिए ।
- आप की महीने के कमाई कमसे कम 20 हजार होनी चाहिए ।
- आप के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, पान कार्ड होनी चाहिए ।
- आप की आधार कार्ड ओर मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए साथ में डेबिट कार्ड और Bank Statement भी होनी चाहिए ।
- आप के अच्छे CIBIL होनी चाहिए ।
- ओर आप के पास Airtel Thanks ऐप होनी चाहिए लोन आवेदन करने के लिए ।
- सैलरी स्लिप भी जरूरत हो सकता हैं ।
Airtel Finance Personal Loan कैसे मिलेगा
इस लोन को लेने के लिए आप को किसी जगह जाने की जरूरत नहीं होगा । आप के सारे डॉक्यूमेंट अच्छे हैं तो आप ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते है ।
इस Loan आप को Video KYC वेरिफिकेशन करने के बाद मिल जाएगा ।
20000 Loan Without Cibil Score
Airtel Personal Loan के ब्याज
आप Airtel Personal Loan लेते हैं तो आप को मिनिमम 14% ब्याज देना होगा । साथ हीं 2% प्रोसेसिंग फीस भी भरना पड़ेगा ।
आप सही समय पर लोन की इंस्टॉलमेंट नहीं भरते हैं तो आप को Penalty भी भरना पड़ेगा ।
साथ हीं लोन पर होने वाले खर्चा पर 18% GST भी देना होगा ।
Airtel Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें
दोस्तों आप Airtel की पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप को Airtel Thanks App को इंस्टॉल करना पड़ेगा । इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना पड़ेगा ।
फिर Loan की सेक्शन पर जाए और Loan अप्लाई करें ।
शुरू में ये आप को 10 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक पर्सनल लोन के लिए ऑफर करेगा । आप सही समय पर इंस्टॉलमेंट भरते हैं तो आप की लिमिट 9 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा ।
Conclusion – Airtel Finance Personal Loan
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Airtel की Personal Loan के बारेमें समझाया है । आप योग्य हैं तो आप को आसानी से Loan मिल जाएगा ।
आप की सैलरी 20 से 25 हजार रुपए हैं मगर आप का कोई बड़ा काम पड़ गया हैं तो आप इस स्कीम से लोन ले सकते हैं ।
आप सही समय पर किस्तें जमा करेंगे तो आप की लिमिट भी बढ़ाया जाएगा । आप ज्यादा पैसा लोन लेके अपनी जरूरत की काम कर सकते हैं ।
आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़ सके और Airtel Personal Loan के बारेमें जान सके ।