Tallwin Life क्या हैं ? Real और Fake पूरी जानकारी

Tallwin Life kya hai – दोस्तों आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारेमें जानकारी रखते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारेमें जरूर सुना होगा ।

Network Marketing जिसको MLM भी बोला जाता हैं । ये आज की समय में युवा के बिच में काफी पॉपुलर हैं । बहत सारे लोग सोचते हैं की Network Marketing पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट और पॉपुलर तरीका हैं ।

कुछ केस पर ये सही हैं मगर बहत सारे ऐसे Network Marketing Company हैं जो Froud हैं ।

ऐसे भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जो अच्छे अच्छे Offer अपनी यूजर के लिए लाते हैं ।

आज हम ऐसे हीं एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारेमें जानेंगे । जिसका नाम हैं Tallwin Life । Tallwin Life Network Marketing की बिजनेस प्लान और ये असली है या नकली आज हम इसके बारेमें आप को बताएंगे ।

आप Tallwin Life Join करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । इसमें हम Tallwin Life की जितने भी चीज हैं सभी के बारेमे बताएंगे ।

Tallwin Life क्या हैं ?

Tallwin Life एक USA बेस्ड Network Marketing Company हैं । इस कंपनी को 2022 में Wesley Milo ने शुरू किया था ।

बाकी Network Marketing Company में बेचने को लिए कोई सारे प्रोडक्ट हैं ।

लिकिन इसमें ऐसा नहीं है । इसमें इनवेस्टमेंट प्लान मिलता हैं जिसमें आप खुद की पैसा लगा सकते हैं और दूसरे की पैसा भी लगा सकते हैं । जिससे आप को कमीशन मिलता हैं ।

Tallwin Life Overview

Company NameTallwin Life
FounderWesley Milo
Joining Fees$30 Dollar
Income Source6 Type of Bonus
Contactsupport@tallwinlife.com
Websitewww.tallwinlife.com

Tallwin Life पर अकाउंट कैसे बनाएं

Tallwin Life में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । इसमें अकाउंट बनाने के लिए रैफरल ID की जरूरत होता हैं । बिना रैफरल ID से आप अकाउंट नहीं बना सकते हैं ।

Tallwin Life में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।

  • सबसे पहले Tallwin Life की वेबसाइट को Open करें ।
  • इसके बाद Get Started पर क्लिक करें ।
  • फिर Register New Account पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद रैफरल ID डालें ।
  • रैफरल ID डालने के बाद यूजर नेम, पासवर्ड, Mobile Number ओर Email ID डालें ।
  • ये सभी डालने के बाद Sign Up पर क्लिक करें ।
  • आप की Email ID पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाएगा उसपर क्लिक करें ।
  • इसके बाद पूरी तरह से अकाउंट बन जाएगा ।

Tallwin Life अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें

Tallwin Life की ID को एक्टिव करना काफी आसान हैं । अकाउंट एक्टिव करने के लिए आप के पास मिनिमम 30 डॉलर होनी चाहिए । तभी जाकर आप एक्टिवेट कर सकते हैं ।
आप के पास 30 डॉलर हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करके आप Tallwin Life की अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं ।

अकाउंट एक्टिव करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।

  • सबसे पहले Tallwin Life में लॉगइन करें और Menu पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद Activation Area सेलेक्ट करें और Activation पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद User ID और ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर Active करें ।
  • आप की अकाउंट सफलता पूर्वक एक्टिव हो जाएगा ।

Tallwin Life Business Plan in Hindi

Tallwin Life में कुल 6 प्लान हैं । इनमें आप को इंवेस्ट करके पैसे कमाना होता हैं । इसमें इंवेस्ट करके पैसे कमाने के लिए आप को पहले खुद की अकाउंट एक्टिव करना होगा ।

इसके बाद दूसरे लोगों को Tallwin Life में जोड़ना होगा । जैसे आप की जुड़े हुए लोग इंवेस्ट करेंगे तभी उनकी प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत आप को कमीशन मिलेगा ।

जितने ज्यादा लोगों को आप जोड़ेंगे उतने पैसा आप कमा पाएंगे ।

Tallwin Life में पैसे कमाने का कुल 6 तरीका हैं । इन 6 तरीका का इस्तमाल करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
बो 6 तरीका हैं

1. Sponsor Income

जैसे आप Tallwin Life में 30 डॉलर इंवेस्ट करते हैं तभी आप की अकाउंट एक्टिव हो जाता हैं । अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप दूसरे लोगों को भी इसे रैफर कर सकते हैं ।

जैसे बो लोग इसमें अकाउंट बनाते हैं और 30 डॉलर निवेश करते हैं तभी आप को 15 डॉलर का Sponsor Bonous मिलता हैं ।

आप जितने अधिक लोगों को जोड़ेंगे उतने हीं 15 डॉलर कमाने का चांस रहेगा  ।

2. Boosting Board Income

Boosting Board Income ये इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा है ।

इसमें आप को पहले 2 लोगों को जोड़ना है और 30 डॉलर इंवेस्ट कराना है । इसके बाद उनको भी नीचे दो दो लोगों को जोड़ना है और 30 डॉलर इंवेस्ट कराना है ।

ऐसे Sucessfully करते हैं तो आप को 50 डॉलर कमीशन मिलेगा ।

3. Team Building Bonus

ये Tallwin Life में पैसे कमाने के तीसरे जरिया हैं । आप Tallwin Life से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को टीम बिल्डिंग पर काफी फोकस करना होगा । ये इस ऐप से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका हैं ।

जब भी कोई आप की टीम में ज्वॉइन करता हैं तो आप को कुछ ना कुछ बोनस जरूर मिलता हैं ।

4. टीम प्रमोशन बोनस

जब आप की टीम में किसी का रैंक बढ़ता है तो उनको Tallwin Life की तरफ से प्रमोशन बोनस मिलता हैं ।

ये है Tallwin Life की टीम प्रमोशन बोनस

RankBonus
Opal $0
Jasper$15
Hessonite$30
Alexander$60
Topaz$120
Blue Supphire$240

5. Team Performance Bonus

आप की टीम पिछले महीना कैसे परफॉर्म किया उसके हिसाब से टीम बोनस मिलता हैं ।
मान लो की आप Opal रैंक में हैं और आप की टीम ने एक महीने में 50 लोगों को जोड़ा है तो आप को 50 डॉलर मिलेगा ।
ये है अलग अलग रैंक में अलग अलग मेंबर को जोड़ने का Team Performance Bonus .

RankMemberBonus
Jasper 50 $50
Hessonite150$150
Alexander500$500
Topaz1500$1500
Blue Supphire15000$15000

6. AutoPool Income

इसमें एक एक रैंक पर 10 लेवल रहता हैं । आप Opal में 10 level complete कर लिया है और उसे Jasper में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप का 60 डॉलर देना होगा ।

इसमें भी 10 Level तक कमाई कर सकते हैं और बाद में इसे भी अपग्रेड करना होगा ।

Tallwin Life Real or Fake

Tallwin Life के बारेमें सब कुछ जानने के बाद आप की मन में ये सवाल होगा की Tallwin Life Real or Fake हैं ।

आप को बता देता हूं की ये एक विदेशी नेटवर्क मार्केटिंग प्लेटफॉर्म हैं । इसके पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं । ये अपनी इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए मनी सर्कुलेट करता है ।

ऐसा मनी सर्कुलेशन इंडिया में गैर कानूनी है । ये कंपनी MCA के अंतर्गत भी रजिस्टर नहीं है । और 2021 का डायरेक्ट सेलिंग रुल भी उलंघन करता हैं ।

इसके बारेमें इंटरनेट पर भी इतनी ज्यादा जानकारी नहीं हैं । कब ये कंपनी बंद हो जाएगा इसकी कोई भरोसा नहीं है ।
लोग तो पैसे कमा रहे हैं और Withdraw भी कर रहे हैं । आप इसे ज्वाइन करना चाहते हैं तो अपनी रिस्क पर ज्वाइन कर सकते हैं ।

FAQs – Tallwin Life से पैसे कैसे कमाए

Q1. Tallwin Life किस देश का है ?

Ans – Tallwin Life USA की हैं ।

Q2. Tallwin Life की फाउंडर कौन हैं ?

Ans – Tallwin Life की संस्थापक Wesley Milo हैं ।

Q3. Tallwin Life से पैसे कैसे कमाए ?

Ans – ऊपर बताया गया तरीका को फॉलो करके आप Tallwin Life से पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको Tallwin Life के बारेमें जितने भी तथ्य थे उन सभी के बारेमे आप को बताया हैं ।

आप Tallwin Life Join करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । Tallwin Life के अलावा हमने Forever Living Company के बारेमें भी एक आर्टिकल लिखा है ।
आप उसे भी पढ़ सकते हैं ।