नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग । आशा करता हूं कि आप सब मस्त होंगे । दोस्तों क्या आप के पास भी एक Facebook पेज हैं । जिसपर ना के बराबर Followers हैं । ऐसा हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आपको Facebook Page पर 10K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे बताएंगे ।
क्या आप को पता है जब हमारा Facebook Page पर 10K Followers हो जाता हैं तभी इसे हम Facebook Ads से मॉनिटाइज करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । आप में से ज़्यादातर लोग इस बात को तो जानते होंगे इसी लिए Facebook Page बनाया होगा ।
Facebook Page पर 10k Followers होने के बाद पैसे कमा सकते हैं ये जानने के बाद आप Content भी अपलोड कर रहे होंगे । लिकिन फॉलोवर्स ना के बराबर बढ़ रहा हैं ।
इसी प्रॉब्लम को देखते हुए हमने इस आर्टिकल को बनाया हैं । इसमें हम आपको ऐसे 9 Proven तरीका बताएंगे जिसको आप फॉलो करके अपनी Facebook Page पर 10k Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके Facebook Page पर 10K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे जानते हैं ।
Also Read – Facebook Page से पैसे कैसे कमाए
Facebook Page पर 10K Followers कैसे बढ़ाए
दोस्तों Facebook Page पर 10K Followers बढ़ाने के लिए हम इस आर्टिकल में 9 बेस्ट तरीका बताया हैं । आप इन 9 तरीका को अपनी Facebook Page पर अप्लाई करते हैं तो 2 से 3 महीने के अंदर अंदर 10K Followers आसानी से बढ़ सकता हैं ।
तो चलिए देर ना करके Facebook Page पर 10K Followers कैसे बढ़ाए के 9 तरीका के बारेमें अच्छे से जानते हैं ।
1. एक Niche डिसाइड करें और उसपर काम करें
आज की समय में Facebook या अन्य किसी शोशल मीडिया में ग्रो करना चाहते हैं तो आप को एक Niche डिसाइड करके उसपर काम करना होगा । आप एक Niche में Content ना बनाकर कोई भी Topic पर कंटेंट अपलोड करते हैं तो आप की पेज की ऑथोरिटी नहीं बनेगा ।
Facebook की Algorithm को भी ये समझ नहीं आएगा की आप की Content को किस आडियंस को दिखाए । इसी वजह से आप की पोस्ट वायरल नहीं होगा और आप की Facebook Page पर Followers नहीं बढेगा ।
इसी लिए सबसे पहले एक Niche डिसाइड करें । आपको Niche डिसाइड करने में कोई परेशानी होता हैं तो आप इन सभी Niche में Content बना सकते हैं ।
Unboxing ,Tech & gadget reviews ,life hacks, Fail compilations , Diy crafts , Health &fitness tips , Sketching tutorials , World of local news , Music tutorials , Celeb gossips , Dance tutorials
Baby videos , Cooking ideas , Pets & animals , Viral challenge
2. अच्छे से प्रोफाइल Setup करें
आप किस Niche में काम करना चाहते हैं ये डिसाइड करने के बाद Profile को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करें । पेज ग्रो करने के लिए Profile Optimization काफी जरूरी हैं । इससे यूजर की एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहता हैं और बो आप की पेज को फॉलो करने की चांस भी बढ़ जाता हैं ।
Profile Optimize करने के लिए Edit पर क्लिक करें और एक अच्छा Profile Picture लगाए, एक बैनर भी लगाए इसके बाद आप की Niche के बारेमें Description Box पर लिखें ।
3. हर रोज Post डालें
Page ग्रो करने के लिए रेगूलर कंटेंट डालना काफी जरूरी हैं । खास करके इमेज पोस्ट । इमेज पोस्ट से इंगेजमेंट काफी बढ़ता है । आप को हर रोज 2 से 3 Photo जरूर डालना चाहिए ।
रोज पोस्ट डाले और Analitics में चेक करें कि कौन पोस्ट वायरल जा रहा हैं । इसके बाद जो पोस्ट वायरल जा रहा हैं उस संबंधित पोस्ट बनाए ।
4. Reels Upload करें
आज की समय में Reels काफी वायरल जा रहा हैं । आप को हर रोज 2 से 3 reels जरूर Upload करना चाहिए । हर रोज reels Upload करते हैं तो Facebook को अच्छा सिग्नल जाता हैं और बो धीरे धीरे आप की Reels को वायरल करने लगता हैं ।
आप की Reels वायरल जाएगा तो Followers भी बढेगा ।
5. Roj Story Upload करें
Post और Reels Upload करने से Followers तो बढ़ने लगेगा । इन Followers को इंगेज रखने के लिए आप को रोज Story Upload करना पड़ेगा । आप रोज 1 से 2 story डाल सकते हैं ।
6. Post और Reels में Trending Music का इस्तमाल करें
आप की पोस्ट और Reels वायरल नहीं जा रहा हैं तो आप इसमें ट्रेडिंग म्यूजिक का इस्तमाल कर सकते हैं । म्यूजिक से Audience एंगेजमेंट बढ़ता हैं । जितना ज्यादा लोग आप की कंटेंट से इंगेज होंगे आप की Content उतना ज्यादा वायरल जाएगा ।
7. Live Stream करें
Reels ओर पोस्ट से जैसे जैसे आप की अकाउंट में फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा तभी हफ्ते में एक बार Live Stream जरूर करें । इससे Audience के साथ आप की कनेक्शन अच्छा रहेगा । ओर बो ज्यादा लोगो को आप की लिंक शेयर करेंगे live Stream में ज्वाइन होने के लिए ।
8. Trending Topics पर कंटेंट बनाए
आप Trend को Follow करके कंटेंट बनाएंगे तो आप की कंटेंट वायरल जरूर जाएगा । जिससे काफी सारे Followers बढ़ने लगेंगे । Trend का मतलब ये नहीं कि आप को भी ट्रेडिंग जा रहा हैं उसे डाले आप केबल उस चीज डाले जो आप की Niche में Trending है । ऐसे करेंगे तो आप को लंबे समय तक बेनिफिट मिलेगा ।
9. Message और Comment की रिप्लाई करें
जैसे जैसे आप की पोस्ट वायरल जाने लगता हैं तभी बहत सारे लोग उसमें कमेंट करेंगे और आप को Message भी करेंगे । उसे Ignore ना करके उनको रिप्लाई जरूर करें । बहत सारे लोग ऐसा करते हैं जिससे उनको काफी बेनिफिट्स मिलता हैं ।
Also Read – Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको आप को Facebook Page पर 10K Followers कैसे बढ़ाए इसके बारेमे बताया हैं । उम्मीद करता हु की इस आर्टिकल में बताया गया 9 Step आप को पसंद आया होगा । इन 9 Step को आप फॉलो करेंगे तो आप की फेसबुक पेज जरूर ग्रो होगा ।