20 हजार रुपए कैसे कमाए : दोस्तों हमारी देश का जनसंख्या लगभग 140 Cr से भी ज्यादा हैं । 140 Cr लोग में ऐसे कुछ ही लाख लोग हैं जो हर महीने 20 हजार रुपए से ज्यादा पैसा कमाते हैं । आज की समय में एक छोटे परिवार को चलाने के लिए भी 20 हजार रुपए कम पड़ जाता है । हमारे देश मे ऐसे बहत कम नौकरी हैं जो हर महीने 20 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी देते हैं ।
इसी problem को देखते हुए हमने ऐसी कुछ तरीका निकाला हैं जिसको आप अपनी जॉब के साथ साथ करके महीने के 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
जी हां आज की समय में Online ऐसे बहत सारे तरीके हैं जिसमें आप काम करके अपनी खुद की खर्चा और परिवार की खर्चा निकाल सकते हैं ।
इन सारे ऑनलाईन काम को करने से पहले आप को उनके बारेमे अच्छे से जानना होगा और थोड़े बहत Skill सीखना होगा । तभी बहत काम आप के लिए आसान बन जाएगा ।
तो चलिए देर ना करके इन सभी ऑनलाईन पैसे कमाने के तरीके के बारेमे बात करते हैं जिससे आप आसानी से महीने के 20 हजार रुपए कमा पाएंगे ।
हर महीने 20 हजार रुपए कैसे कमाए
Online 20 हजार रुपए कमाने के बहत सारे तरीके है । आज हम इनमें से कुछ प्रमुख तरीके के बारेमे बात करेंगे । ज्यादातर लोग इन सभी तरीका का इस्तमाल करके घर बैठे पैसे कमाते हैं ।
1. Dropshipping Business करके पैसे कमाए
Dropshipping एक ऐसी बिजनेस हैं जिसको आप दिन के दो से 3 घंटे लगकर आसानी से कर सकते हैं । इस बिजनेस में आप को खुद की कोई प्रोडक्ट बनाना नहीं पढ़ता है । बहत सारे ऐसे Online Market place हैं जो Online Dropshipper को सामान सप्लाई करते हैं ।
आप Shopify या अन्य किसी e commerce Platform पर एक स्टोर बनाकर उसमें प्रोडक्ट को ऐड कर सकते हैं । जैसे कोई उस प्रोडक्ट को Order करेगा उसे Product की शिपिंग के Coustomer की details सेलर को दे सकते हैं । Seller Direct प्रोडक्ट को Costumer के पास पहुंचा देगा । और पैसे आप के पास आएगा ।
Product Sell करने के लिए आप को Organic और पैड दोनों में से किसी एक तरीका पर काम करना पड़ेगा । आप के पास कुछ पैसे इंवेस्ट करने के लिए हैं तो आप पैड तरीका अपना सकते हैं । इससे रिजल्ट भी जल्द मिलेगा ।
Ads में पैसे निवेश करने से पहले Dropshipping और Paid Ads दोनो के बारेमे अच्छे से सीखे और पैसे निवेश करें ।
2. E book सेल करके पैसे कमाए
E Book एक ऐसी चीज़ हैं जो आप को लाइफ टाइम तक पैसे बनाकर देगा । आप खुद एक E book लिख सकते हैं नहीं तो किसी दूसरे व्यक्ति को E Book लिखने के लिए बोल सकते हैं । जब आप की E Book बनकर तैयार है जाता है तब उसे विभिन्न Social Media और Paid Ads के जरिए प्रमोट कर सकते हैं ।
आप की E Book अच्छे हैं और लोगो की प्रॉब्लम को Solve कर रहा है तो लोग उसे जरूर खरीदेंगे । आप की e book की प्राइस 99 रुपए रखते हैं और दिन के 8 से 10 ebook भी बेचते हैं तभी महीने के 20 हजार रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।
3. YouTube से पैसे कमाए
आप Job करने के साथ साथ YouTube पर भी वीडियो बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । आज की समय में Shorts Video काफी चल रहा हैं । आप एक Shorts Channel बनाकर Office से आने के बाद 2 3 घंटे काम कर सकते हैं । YouTube से पैसे कमाने का बहत सारे तरीका है । आप की चैनल एक बार ग्रो हो जाता है और उसमे रेगूलर व्यूज आने लगता है तो आप बहत सारे तरीके से पैसे कमा पाएंगे ।
आप YouTube से इन सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं । 20 हजार रुपए कैसे कमाए
1. Adsense
2. Affiliate Marketing
3. Sponsorship
4. Product selling etc.
YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े
4. Facebook से महीने के 20 हजार रुपए कमाए
आप जो वीडियो YouTube के लिए बनाते हैं उसे Facebook पर भी अपलोड कर सकते हैं । Facebook आज की समय में सबसे बडा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । Facebook भी YouTube की तरह डायरेक्ट पैसे देता है ।
आप Facebook की कुछ क्राइटेरिया पूरा करते हैं तो आप Facebook Ads के जरिए अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।
Facebook से पैसे कमाने का और भी बहत सारे तरीके हैं जिससे आप 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं । इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े Click Here
5. Online Game खेलकर पैसे कमाए
Game खेलना तो काफी लोग को पसंद है । ऐसे बहत सारे गैमिंग ऐप हैं जिसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं । उनमें से कुछ पॉपुलर ऐप का नाम हैं WinZo, Zupee, Loco, Dream 11 आदि । आप इन सारे ऐप में गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम महीने का 20 हजार रुपए कैसे कमाए इससे संबंधित 5 तरीके के बारेमे जाना है । आप इन 5 में से किसी 1 या 2 तरीके पर भी काम करते हैं तो आसानी से महीने के 20 हजार रुपए कैसे कमाए ।