दोस्तों हमारे देश भारत एक जानबहुल देश हैं । बढ़ते हुए पॉपुलेशन के कारण काफी सारे लोग बेरोजगार भी रह रहे हैं । ऐसे में कोई छोटे मोटे नौकरी मिलना भी काफी मुश्किल हो गया हैं ।
ज़्यादातर लोग नौकरी के प्रति झुकाव के कारण बेरोजगार रह रहे हैं । ऐसे में देखा जाए तो पैसे कमाने के बहत सारे तरीके है लिकिन ज्यादा लोग ध्यान ही नहीं दे रहे हैं ।
आप आने वाले समय में पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । आज हम आपको भारत में पैसे कमाने के 7 आसान तरीके के बारेमे बताएंगे । इन तरीका का इस्तमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इनमें से कुछ ऐसे भी पैसे कमाने के तरीका हैं जिसमें आप पार्ट टाइम करके भी पैसे कमा सकते हैं और महीने के 3 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके हम भारत में 2024 में पैसे कमाने के 7 आसान तरीके के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।
भारत में पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
1. Paper Cup and Plate Making Business
जब से हमारे देश में one time प्लास्टिक का यूज बेन हुआ हैं तब से Paper Plate and Paper Cup काफी चल रहा हैं । वैसे में आप इस बिजनेस को अपनी घर से ही शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पेपर और मशीन की जरूरत होता हैं । मशीन 1 से 2 लाख के अंदर मिल जाता हैं । आप के पास इंवेस्ट करने के लिए इतना पैसा हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।
इस बिजनेस से कमाई भी काफी अच्छा होता हैं । आप चाय वाले ओर Tiffin Center वाले से कॉन्टेक्ट बनायेंगे तो आप की सामान रोज बिकेंगे ।
इस बिजनेस को छोटे स्तर पे करके भी 25 से 30 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
2. Slipper Making Business
हवाई चप्पल एक ऐसा चप्पल होता हैं जिसको हर वर्ग और हर उम्र की लोग पहनते हैं । आप Slipper बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा चीज की जरूरत नहीं होता हैं । कुछ रॉ मैटीरियल और 2 , 3 मशीन लगता हैं ।
इन सारे मशीन और रॉ मेटेरियल को IndiaMart जैसे वेबसाइट से काफी सस्ते में ख़रीद सकते हैं ।
इस बिजनेस को अच्छे से करोगे और एक ब्रांड बनाओगे तो आगे काफी अच्छे पैसे कमा पाओगे ।
3. Mashroom और पनीर बनाने का बिजनेस
Mashroom और पनीर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसको वेजिटेरियन और Non वेजिटेरियन दोनों वर्ग की लोग खाना पसंद करते हैं । आप 2 से 3 अच्छे गाय पालन करके उसकी दूध से पनीर बनाकर बैच सकते हैं और साथ ही Mashroom उगाने का बिजनेस भी कर सकते हैं ।
इन दोनों बिजनेस में देखा जाए प्रॉफिट भी काफी अच्छे होता हैं । आप घर बैठे बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
4. Social Media एजेंसी बिजनेस शुरू करें
आप एक Student हैं तो ये आप के लिए काफी अच्छा रहेगा । इसमें पैसे लगाने के जरूरत नहीं होता हैं । शोशल मीडिया एजेंसी बिजनेस करने के लिए आप को कुछ शोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि Youtube, Instagram, ओर Facebook के बारेमे अच्छे से मालुम होता चाहिए ।
आप अपनी एजेंसी में लोगों की शोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना, उनके लिए पोस्ट बनाना और उनके प्रोडक्ट के लिए Ads चलाने का काम कर सकते हैं ।
इन सारे काम को करने के लिए क्लाइंट से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं ।
5. Creator बनकर पैसे कमाए
आप 2024 में एक Content क्रिएटर बनकर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । पैसे कमाने के लिए पहले आप को skill सीखना होगा । उसके बाद किसी भी एक प्लेटफॉर्म choose करके उसमें रेगूलर Content Publish करना होगा । जैसे आप की पोस्ट वायरल जाता हैं तभी उसे मॉनिटाइज कराके पैसे कमा सकते हैं ।