Rooter App से पैसे कैसे कमाए ? How to Make Money From Rooter App in 2024

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप Online Video Game खेलते हैं तो Rooter App का नाम जरूर सुना होगा । Rooter एक पॉपुलर Live Stream ऐप हैं । इस ऐप की मदत से आप अपनी गेम वीडियो को Live Stream कर सकते हैं । Rooter में गेम खेलने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं  ।

Rooter App से पैसे कैसे कमाए

आज हम Rooter App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप Rooter ऐप का यूज करके गेम खेलकर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इसमें हम Rooter App क्या है, Rooter App में

अकाउंट कैसे बनाए और Rooter App से पैसे कैसे कमाए इन सारे चीज के बारेमे अच्छे से बताया हैं ।
तो चलिए देर ना करके Rooter App se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे सारे कुछ जानते हैं ।

Rooter App क्या है ?

Rooter ऐप एक Esports ऐप हैं जिसमें आप Live Stream कर सकते हैं । इस ऐप गैमर्स के बीच में काफी पॉपुलर ऐप हैं । हमारे देश का ज्यादतर गेमर्स Live Stream करने के लिए इस ऐप का इस्तमाल करते हैं । इस ऐप को 2016 में लंच किया गया था । अभी तक Rooter को 5Cr + लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है । आप भी Download करना चाहते हैं तो निचे क्लिक करें – Click Here

Rooter App Download कैसे करें ?

Rooter App को आप ऊपर दिए गए लिंक से आसानी से Download कर सकते हैं । नहीं तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करके भी download कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले Google Play Store ओपन करें
  • उसके बाद Rooter लिखकर सर्च करें ।
  • आप के सामने Rooter Watch Gaming & Esports नाम का एक ऐप दिखेगा ।
  • Rooter App Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को Follow करें
  • उसे क्लिक करें और इन्स्टॉल करें ।
Rooter App से पैसे कैसे कमाए

Rooter App से पैसे कैसे कमाए

ये हैं Rootor ऐप से पैसा कमाने का 5 से 6 बेस्ट तरीके हैं । इन तरीका के ज़रिए आप Rooter App से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
1. Spin karke Rooter App se Paise kamaye
2. Video dekhkar Rooter App se paise kamaye
3. Live stream karke Rooter App se paise kamaye
4. Task pura karke Rooter App se paise kamaye
5. Refer करके Rooter App se paise kamaye

1. Rooter App में Spin करके पैसे कमाए

Rooter App से पैसे कमाने का पहला तरीका है Spin and Win । इस ऐप पर आप रेगूलर Spin करके Dimond और Coin कमा सकते हैं और बाद में इस Coin को कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

2. Rooter App में Video देखकर पैसे कमाए

Rooter App में आप Video देखकर भी पैसा कमा सकते हैं । यहां पर Short और Long दोनों प्रकार की वीडियो हैं । Video देखने के लिए वीडियो वाले सेक्शन पर क्लिक करें और वीडियो देखें । Rooter एक वीडियो देखने का 30 से 40 coin देता है । जिसको आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

3. Live Streaming से पैसे कमाए

आप को जो भी गेम खेलना पसंद है उसे Rooter App में Live Stream कर सकते हैं । जीतने भी लोग हैं ज्यादातर लोग लाइव stream से पैसे कमाते हैं । Live stream से पैसे कमाते का बहत सारे तरीका है । इनमें से एक तरीका है gift । जब लोग आप की वीडियो देखते हैं और उनको आप की वीडियो पसंद आता हैं तो बो लोग Coin ,डायमंड और सुपर चैट सेंड करते हैं । इन सारे पैसा डायरेक्ट आप की वॉलेट में ऐड हो जाता है ।

4. Task पूरा करके Rooter App से पैसे कमाए

Rooter App में Daily कुछ ना कुछ टास्क आता रहता हैं । आप इन सारे टास्क को पूरा करके Rooter App से पैसे कमा सकते हैं । टास्क करने के लिए टास्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप को जितने भी टास्क हैं बो दिखाईं देगा । जिसे पूरा करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

5. Rooter App को Refer करके पैसे कमाए

जिन तरीके से आप Rooter ऐप से पैसा कमा सकते हैं उनमें सबसे ज्यादा पैसा रैफर एंड अर्न से कमा सकते हैं । Rooter App को रैफर करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Rooter एक Successful रैफर का 25 से 30 रुपए देता है । आप अपनी दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में इसे शेयर करके  रैफरल कमीशन जेनरेट कर सकते हैं । रैफर एंड अर्न से पैसा कमाने के लिए रैफरल लिंक कॉपी करें और उसे शेयर करें ।

Rooter App से पैसे कैसे निकाले

Rooter App में कमाया गया coin को रिडीम करके आप डायरेक्ट Wallet में Withdraw कर सकते हैं । फिर भी कोई परेशानी होता है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Rooter App को ओपन करें और Wallet पर क्लिक करें ।
  • Wallet पर क्लिक करने के बाद रिडीम पर क्लिक करें और किसी एक Coupon कोड को सलेक्ट करें ।
  • Coupon कोड को सलेक्ट करने के बाद अपनी डिटेल्स डाले और रिडीम करें ।
  • कुछ टाइम के बाद आप रिडीम किया हुआ पैसा आप की अकाउंट रिडीम अकाउंट में चला जाएगा ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम Rooter App क्या है, Rooter App कैसे download करें और Rooter App se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे सारे कुछ जाना है । आप ऊपर बताया गया तरीका का इस्तमाल करके Rooter App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप को इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें । पैसा कमाने के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए आर्टिकल को भी जरुर पढ़े ।

FAQs – Rooter App se paise kaise kamaye

Q1. Rooter App से पैसा कमाने का कितना तरीका है ?

Ans – Rooter App से पैसे कमाने का 7 से 8 बेस्ट तरीका हैं ।

Q2. Rooter App किस देश का हैं ?

Ans – Rooter India का ऐप हैं ।

Q3. Rooter App से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?

Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरीके से पैसा कमा रहे हो ।