PNB दे रहा है Digital Gold Loan 10 लाख रुपये तक जानिए पूरा प्रोसेस

PNB Digital Gold Loan : दोस्तों आप को अर्जेंट पैसे की जरूरत हैं तो परेशानी होने की कोई जरूरत नहीं है । आप के पास Gold हैं तो कुछ समय के अंदर हीं लोन पा सकते हैं ।

PNB यानि Panjab National Bank अपने ग्राहक के लिए Gold Loan की सुविधा लाया है । इस स्कीम के अंतर्गत आप को 10 लाख रुपए तक का Gold Loan आसानी से मिल जाएगा  ।

PNB Digital Gold Loan को लाने के लिए आप को बैंक या Digital ग्राहक सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं हैं ।  आप को घर पर हीं loan मिल जाएगा ।

आप PNB Digital Gold Loan कैसे ले सकते हैं इसके बारेमें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

इसमें हम आपको PNB Digital Gold Loan से संबंधित जितनी भी जानकारी हैं उन सभी के बारेमें बताएंगे ।

PNB Digital Gold Loan कैसे ले

आप PNB Digital Gold Loan लेना चाहते हैं तो आप को PNB One ऐप में एक Request डालना होगा इसके बाद PNB की कुछ कर्मचारी आप की एड्रेस पर आएंगे और आप की Gold को चेक करके Loan देंगे ।

आप ऑनलाइन Loan नहीं लेना चाहते हैं तभी एक Appointment Book करके खुद की नजदीगी में जो PNB की Branch हैं उसपर जाकर भी PNB Digital Gold Loan ले सकते हैं।

Branch में Loan लाने के लिए जा रहे हैं तो आप KYC के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ साथ इनकम प्रूफ भी रखे ।

आप की सभी डॉक्यूमेंट सही हैं तो आप की Gold की कीमत का 70 से 80 प्रतिशत पैसा Loan की आकार में मिलेगा ।

जिसकी सालाना ब्याज 9% तक होगा ।

PNB Digital Gold Loan की विशेषताएं

  • इस स्कीम के अंदर आप को 10 लाख रुपए तक Gold Loan मिलेगा ।
  • आप घर बैठे भी Gold Loan लाने के लिए Request कर सकते हैं ।
  • इसकी सालाना ब्याज 8 से 9 प्रतिशत होगा जो एक अच्छा ब्याज माना जाता हैं ।
  • इसमें आप की सोना की कीमत जितना हैं उसका 80% लोन की आकार में मिलेगा ।
  • इसमें CIBIL Score भी नहीं चेक होता हैं बस KYC करके Loan दिया जाता हैं ।

कौन कौन PNB Digital Gold Loan ले सकते हैं

  • आप PNB Digital Gold Loan लेने के लिए के लिए सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए ।
  • इसके साथ साथ आप की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।
  • आप की Gold कम से कम 18 कैरेट का होनी चाहिए ।
  • आप की Panjab National Bank की अकाउंट होनी चाहिए ।

Loan लेने के लिए जरूरी Documents

आप के पास इन सभी डॉक्यूमेंट है तो आप को आसानी से Loan मिल जाएगा ।

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Pass Photo

PNB Digital Gold Loan Online अप्लाई कैसे करें

आप घर बैठे Loan लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए Step को Follow करें ।

  • सबसे पहले PNB One ऐप को Install करें और इसमें अकाउंट बनाए ।
  • आप के पास पहले से हीं PNB One ऐप हैं तो उसपर Login करें ।
  • इसके बाद Digital Gold Loan को चयन करें ।
  • फिर Gold की डिटेल्स भरे और Request Submit पर क्लिक करें ।
  • कुछ समय के अंदर आप के नजदीकी ब्रांच के Loan Executive आकर आप की Gold चेक करेंगे और सभी ठीक होगा तो आप को loan दे देंगे ।

Conclusion

दोस्तों आप ऊपर बताया गया तरीका को Follow करके PNB Gold Loan के सकते हैं । आप को अर्जेंट पैसे की जरूरत है तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं । इसमें आप को कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा ।

आशा करता हूं कि दोस्तों आप को इस आर्टिकल पसंद आया होगा ।

पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी किसी को loan की जरूरत है तो बो इस आर्टिकल को पढ़कर उसे कुछ मदद मिल सके ।