Pizza Hut Franchise Cost in India पूरी जानकारी

Pizza Hut Franchise : दोस्तों आप शहरी इलाका में रहते हैं तो आप को Pizza Hut के बारेमें तो जरूर पता होगा । Pizza Hut एक फास्टफूड चैन हैं जो पूरी दुनिया में फैली हुई हैं ।

हमारे भारत में भी जगह जगह पर इसकी आउटलेट देखने को मिलता हैं ।
आप फास्टफूड इंडस्ट्री में इंटरेस्ट रखते हैं और इससे संबंधित बिजनेस करना चाहते हैं तो आप Pizza Hut की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं ।

Pizza Hut की फ्रेंचाइजी कैसे ले, इसकी लागत कितनी पड़ती हैं और इसका आवेदन प्रक्रिया क्या होता हैं बो सभी हम आप को बताएंगे ।

आप Pizza Hut की फ्रेंचाइजी लेने के बारेमे सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हम Pizza Hut से संबंधित जितने भी जानकारी हैं बो सभी के बारेमे बताया हैं ।

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर बताए गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप को Pizza Hut की फ्रेंचाइजी आसानी से मिल सकता हैं ।

Pizza Hut क्या हैं ?

दोस्तों Pizza Hut अमेरिका की एक फास्टफूड चैन कंपनी हैं । ये अपनी अलग अलग प्रकार की pizza की वजह में से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं ।

आज की समय में Pizza Hut की 20000 से ज्यादा आउटलेग पूरी दुनियां में फैली हुई हैं ।

इस कंपनी को 1958 में फ्रैंक कार्नी और डैन कार्नी दो भाई मिलकर शुरू किया था ।

अच्छे मार्केटिंग और अच्छे Pizza के कारण शुरू से ही लोगों के बिच में Pizza Hut काफी फेमस होने लगा ।

बाद में इसे Pepsico ने खरीद लिया । और KFC और Taco Bell के साथ Yum Brands का हिस्सा बना ।

अभी के समय में ये 120 Country में हैं और इसकी 20000 से ज्यादा आउटलेग हैं । और इसकी ब्रांड वैल्यू 1 Billion Dollar रुपए हैं ।

Pizza Hut फ्रेंचाइजी की प्रकार

दोस्तों Pizza Hut तीन प्रकार की फ्रेंचाइजी उपलब्ध करवाता हैं । इनमें से आप किसी एक को ले सकते हैं ।

1. Storefront Delivery and Carry Out Outlet

ये ऐसा Outlet होता हैं जिस जगह पर कोई व्यक्ति बैठकर खाना नहीं खा सकता हैं । ये आउटलेट ज्यादातर एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल जैसे जगह पर ज्यादा चलता हैं ।

आप इस प्रकार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप को मिनिमम 300 से 400 Sqft Area की जरूरत होगी  । जगह के साथ साथ स्टाफ और परमिशन की भी जरूरत होगी ।

2. Family Dine – in फ्रेंचाइजी

ये फ्रेंचाइजी एक प्रकार का रेस्टुरेंट होता हैं । जिसको आप एयरपोर्ट, मॉल के अलावा और भी दूसरे भीड़ भाड़ जगह पर खोल सकते हैं ।

इसको ओपन करने के लिए आप को 1500 से 2500 वर्गफुट की जगह आवश्यकता होगा ।

Pizza Hut ज्यादातर इस प्रकार की फ्रेंचाइजी भारत में उपलब्ध करवा रहा हैं । आप इस प्रकार की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं ।

3. Hybrid Franchise Outlet of Pizza Hut

ये रेस्टुरेंट टाइप और स्टोरफ्रेंड डिलीवरी दोनों प्रकार का मिश्रण हैं । ये फ्रेंचाइजी Pizza Hut की सबसे महंगे फ्रेंचाइजी हैं । इसको ओपन करने के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत होती हैं ।

रोड साइट पर आप कि 2500 से 4500 वर्ग फूट जगह हैं तो आप इसे ओपन कर सकते हैं ।

ये 3 प्रकार की फ्रेंचाइजी Pizza Hut प्रदान करता हैं । आप की बजट और location के हिसाब से आप किसी एक को ले सकते हैं ।

Pizza Hut की Franchise खरीदेने के लिए क्राइटेरिया

Pizza Hut की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए कुछ क्राइटेरिया होता हैं ।

इन सभी क्राइटेरिया को आप फॉलो करते हैं तो आप को Pizza Hut की फ्रेंचाइजी मिल जाएगा ।

  • Pizza Hut की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आप के पास 2 करोड़ की संपत्ति होनी चाहिए ।
  • Pizza Hut की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप के पास फूड इंडस्ट्री के बारेमें अच्छे से knowledge होनी चाहिए ।
  • आप को Pizza Hut की सारे Terms and Condition को फॉलो करना होगा ।
  • इन सभी क्राइटेरिया को आप फॉलो कर पाते है तो आप Pizza Hut की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से Pizza Hut की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Pizza Hut Franchise के लिए अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले आप franchise.pizzahut.com वेबसाइट को ओपन करें ।
  • इसके बाद join us पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद अपनी नाम, सिटी, स्टेट, फोन नंबर और मागे हुए जानकारी भरे ।
  • इसके बाद submit करें ।
  • कुछ समय के बाद Pizza Hut की मेंबर आप से फ्रेंचाइजी के लिए कांटैक्ट करेंगे ।
  • आप की और उनकी बिच में सभी ok होता हैं तो बो आप को फ्रेंचाइजी देने के लिए अनुमति दे देंगे ।

Pizza Hut Franchise Cost कितने रुपए हैं

मेरे जानकारी के हिसाब से Pizza Hut की फ्रेंचाइजी 20 से 25 लाख रुपए में मिल जाता हैं ।

इसके बाद आप को फर्नीचर, घर और अन्य बाबद में 30 से 35 लाख रुपए लगेगा ।

आप आनुमानिक 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए ले कर चले ।

आप सटीक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Pizza Hut की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं उसके बारेमे बताया हैं ।

जिस हिसाब से फूड इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रहा हैं इसमें आप बिजनेस करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप फूड इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं तो आप को Pizza Hut की फ्रेंचाइजी लेना चाहिए ।

Pizza Hut एक रेपुटेड ब्रांड हैं और हर कोई इसकी पिज्जा खाना पसंद करते हैं ।

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा ।

पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी Pizza Hut की फ्रेंचाइजी के बारेमें जान सके ।

FAQs – Pizza Hut Franchise के बारेमें पूछे गए सवाल

Q1. Pizza Hut Franchise फीस कितने रुपए हैं ?

Ans – Pizza Hut Franchise फीस करीब 20 लाख रुपए है ।

Q2. भारत में Pizza Hut Franchise खोलने के लिए कितने रुपए लगेगा ?

Ans – भारत में आप Pizza Hut की फ्रेंचाइजी खोलते हैं तो 40 से 60 लाख रुपए लगेगा ।

Q3. Pizza Hut किस देश की कंपनी हैं ?

Ans – Pizza Hut USA की कंपनी हैं ।

Q4. Pizza Hut की कितने रेस्टुरेंट हैं ?

Ans – Pizza Hut की कुल 20000 रेस्टुरेंट हैं जिनमें से 99% फ्रेंचाइजी हैं ।

also read