10 Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

दोस्तों आज की समय में एक अच्छा नौकरी मिलना कितना कठिन है ये तो आप जानते हैं । खुद की खर्चा और परिवार चलाने के लिए हमें कोई ना कोई काम तो करना होगा ।

इसी परिस्थिति में अच्छे पैसे कमाने के लिए एक ही रास्ता दिखता हैं बो हैं बिजनेस ।

दोस्तों बिजनेस एक ऐसा चीज है जिसमें आप एक नौकरी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

बिजनेस में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी सारे बिजनेस हैं ।

आप एक अच्छा और हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

इस बिजनेस में इनवेस्टमेंट थोड़ा ज्यादा लगता हैं मगर प्रॉफिट भी बहत अच्छा होता हैं ।

आज हम आप को 10 Best Manufacturing Business Ideas के बारेमें बताएंगे जिसको आप शुरू करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप इन सभी बिजनेस के बारेमें अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Manufacturing Business करने के लिए क्या क्या चीज लगता हैं ?

Manufacturing Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप को एक प्लान बनाना होगा । आप अपनी बजट के हिसाब से एक बिजनेस प्लान तैयार करें ।

इसके बाद इसमें कितना पैसा लगेगा उसको बंदोबस्त करें । आप के पास कम पैसा हैं तो आप बैंक और अन्य सहायता केंद्र से लोन भी ले सकते हैं ।

इसके बाद एक अच्छे जगह ढूंढे । जमीन ऐसे जगह ले की सामान लाने के लिए एक रास्ता हो, बिजली की सुविधा हो और पानी की भी सुविधा हो ।

इसके बाद मशीनरी और रॉ मैटीरियल की व्यवस्था करें । साथ ही एक दो कर्मचारी भी ढूंढे ।

इसके बाद आप की बिजनेस को Register करने के लिए ओर लाइसेंस बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को रेडी करें ।

10 Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

ये है बो 10 Best Manufacturing Business Ideas जिनमें से आप एक को चूज करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

1. साबुन बनाने का बिजनेस

हमारे लिए में पहले नंबर पर आता है साबुन बनाने का बिजनेस । साबुन एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर कोई इस्तमाल करता हैं ।

ऐसे में आप एक साबुन बनाने का फैक्ट्री सेटअप कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को करने के लिए 2 से 3 लाख रुपए की इनवेस्टमेंट लगेगी । साथ ही 300 से 400 वर्ग की जगह, मशीनरी और रॉ मैटीरियल लगेगी ।

इसमें इस्तमाल होने वाले मशीन एक्यूडर मशीन, डाई, मिक्सर मशीन को आप IndiaMart जैसे E Commerce Website से खरीद सकते हैं ।

साथ ही इसमें रॉ मैटीरियल भी मिलता हैं ।
साबुन बनाने की रॉ मैटीरियल में नारियल का तेल, एलोवेरा, नीम, रंग और कुछ केमिकल इस्तमाल होता हैं ।

इसके बाद अपनी Factory सेटअप करें और उसे Register करें ।
सारे काम होने के बाद बिजनेस को अच्छे से शुरू करें ।

2. मसाले बनाने का बिजनेस

मसाला एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर भारतीय खाद्य में इस्तमाल करते हैं । मसाले के बिना खाद्य की कोई स्वाद हीं नहीं है । ऐसे में आप एक छोटे स्तर पर मसाले बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 2 से 3 लाख रुपए लग सकता हैं ।

इतने पैसे में मशीनरी, रॉ मैटीरियल और पैकेजिंग की सामान आज जाएगा ।

मशीनरी में एक बड़े ग्राइंडर और पैकेजिंग मशीन लगेगी ।
साथ ही मशीन चलाने के लिए और बिजनेस की देख रेख करने के लिए 2 से 3 कर्मचारी की भी अवश्यकता लगेगी ।

इस बिजनेस को करने के लिए फूड ऑथोरिटी से लाइसेंस भी बनाना होगा ।
लाइसेंस लेने के बाद फैक्ट्री सेटअप करें और बिजनेस शुरू करें ।

3. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आज की समय में अगरबत्ती की डिमांड काफी बढ़ रहा हैं । लोग मंदिर में अगरबत्ती जलाने के साथ साथ अपनी रूम पर भी रूम फ्रेशनर की तरह इस्तमाल कर रहे हैं ।

आज की समय में देखा जाए तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में से एक हैं । इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर अपनी घर से भी शुरू कर सकते हैं ।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के बारेमें ज्यादा जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें ।

4. हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस

आज की समय में भारत में Footwear इंडस्ट्री की मार्केट साइज 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा है । Bata, Nike, Puma, Adidas जैसे ब्रांड इस इंडस्ट्री में काम करते हैं ।

इन सभी बड़े बड़े कंपनी बड़े शहर की लोग और फैशन के ऊपर फोकस करते हैं ।

ऐसे में आप इस इंडस्टी में छोटे लेवल पर हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 से 4 लाख रुपए तक लग सकता हैं ।

आप के पास पैसा नहीं हैं तो आप बैंक और सरकारी स्कीम से लोन ले सकते हैं ।

चप्पल बनाने के लिए मशीनरी और रॉ मैटीरियल आप IndiaMart से खरीद सकते हैं । ऑफलाइन मार्केट पर भी रॉ मैटीरियल और मशीनरी आसानी से मिल जाएगा ।

5. आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस

आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस आप अपनी घर से भी छोटे लेवल पर शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने के लिए बाकी बिजनेस की तुलना में इनवेस्टमेंट भी कम लगेगा ।

आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस को शुरू करने के लिए 30 से 40 हज़ार रुपए तक का इनवेस्टमेंट लग सकता हैं शुरुआत में ।

इतने पैसे में रॉ मैटीरियल , पैकेजिंग सामान और मशीनरी आ जाएगा ।

इस बिजनेस को आप धीरे धीरे बड़ा बनाकर एक ब्रांड तैयार कर सकते हैं ।

6. मिठाई बनाने का बिजनेस

मिठाई का बिजनेस आज की समय में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हैं । छोटे गांव से लेकर बड़े शहर में हर जगह मिठाई की डिमांड होता हैं ।

ये एक एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर उम्र की लोग खाना पसंद करते हैं ।

आप को मिठाई बनाने के बारेमें थोड़े बहुत idea हैं तो आप एक कारीगर रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ।

मिठाई तो घर पर भी बना सकते हैं लिकिन उसे बेचने के लिए एक दुकान की जरूरत होगी ।

आप के पास रोड साइट पर जमीन हैं तो आप एक दुकान खोल सकते हैं । नहीं तो दूसरे लोगों से भाडा में ले सकते हैं ।

इसमें भी फूड ऑथोरिटी से लाइसेंस लेना होता हैं ।

7. Candle Manufacturing बिजनेस

भले ही लाइट आने के बाद कैंडल की डिमांड थोड़ी कम हो गई है लेकिन इस बिजनेस को आप थोड़े मॉडिफाई करके करोगे तो काफी अच्छा चलेगा ।

आज की समय में ज़्यादातर लोग कैंडल को घर सजाने की Porpose से इस्तमाल कर रहे हैं ।

इसीलिए आप अच्छे और स्टाइलिश कैंडल बनाना होगा ।
इस बिजनेस को आप 70 से 80 हज़ार लगाकर शुरू कर सकते हैं और आप की monthly इनकम 30 से 40 हज़ार रुपए हो सकता हैं  ।

आप ऑनलाइन amazon, Meesho और फ्लिपकार्ट जैसे प्लैटफॉर्म पर बेचेंगे तो महीने के 2 से 3 लाख रुपए भी कमा सकते हैं ।

कैंडल बनाने के लिए वैक्स, धागा, मोम पिघलने बल बर्तन, कलर और मोल्ड लगेगा ।

8. मोबाइल कवर मेकिंग बिजनेस

आप के पास भी एक मोबाइल फोन हैं तो उसमें आप Back Cover तो लगाया होगा । Back कवर हमारे मोबाइल गिरने से होने वाले नुकसान से बचाता हैं ।

आप इसी Mobile Back Cover बनाने का बिजनेस कर सकते हैं ।

Mobile Back Cover बनाने का बिजनेस करने के लिए मशीनरी, अलग अलग फोन की दाई ओर रॉ मैटीरियल की आवश्यकता होगी ।

इसमें दो से तीन कर्मचारी भी लगेगी बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए ।

इस बिजनेस को करने के लिए 1 से 2 लाख इनवेस्टमेंट लग सकता हैं और 30 से 40 हज़ार महीने के कमाई हो सकता हैं ।

आप ऑनलाइन करेंगे तो इससे भी ज्यादा हो सकता हैं ।

9. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस

दोस्तों पॉपकॉर्न एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जिसको हर कोई खाना पसंद करता हैं । आप पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं । इसमें ज्यादा कुछ नहीं लगता है बस एक पॉपकॉर्न बनाने का मशीन, मक्का, बटर, सॉल्ट ओर पैकेजिंग सामान लगेगी  ।
सारे कुछ खरीदने के लिए 30 से 40 हज़ार रुपए लग सकता हैं ।

tags – Manufacturing Business, Manufacturing Business in hindi