10 Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज की समय में एक अच्छा नौकरी मिलना कितना कठिन है ये तो आप जानते हैं । खुद की खर्चा और परिवार चलाने के लिए हमें कोई ना कोई काम तो करना होगा ।

इसी परिस्थिति में अच्छे पैसे कमाने के लिए एक ही रास्ता दिखता हैं बो हैं बिजनेस ।

दोस्तों बिजनेस एक ऐसा चीज है जिसमें आप एक नौकरी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

बिजनेस में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी सारे बिजनेस हैं ।

आप एक अच्छा और हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

इस बिजनेस में इनवेस्टमेंट थोड़ा ज्यादा लगता हैं मगर प्रॉफिट भी बहत अच्छा होता हैं ।

आज हम आप को 10 Best Manufacturing Business Ideas के बारेमें बताएंगे जिसको आप शुरू करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप इन सभी बिजनेस के बारेमें अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Manufacturing Business करने के लिए क्या क्या चीज लगता हैं ?

Manufacturing Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप को एक प्लान बनाना होगा । आप अपनी बजट के हिसाब से एक बिजनेस प्लान तैयार करें ।

इसके बाद इसमें कितना पैसा लगेगा उसको बंदोबस्त करें । आप के पास कम पैसा हैं तो आप बैंक और अन्य सहायता केंद्र से लोन भी ले सकते हैं ।

इसके बाद एक अच्छे जगह ढूंढे । जमीन ऐसे जगह ले की सामान लाने के लिए एक रास्ता हो, बिजली की सुविधा हो और पानी की भी सुविधा हो ।

इसके बाद मशीनरी और रॉ मैटीरियल की व्यवस्था करें । साथ ही एक दो कर्मचारी भी ढूंढे ।

इसके बाद आप की बिजनेस को Register करने के लिए ओर लाइसेंस बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को रेडी करें ।

10 Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

ये है बो 10 Best Manufacturing Business Ideas जिनमें से आप एक को चूज करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

1. साबुन बनाने का बिजनेस

हमारे लिए में पहले नंबर पर आता है साबुन बनाने का बिजनेस । साबुन एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर कोई इस्तमाल करता हैं ।

ऐसे में आप एक साबुन बनाने का फैक्ट्री सेटअप कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को करने के लिए 2 से 3 लाख रुपए की इनवेस्टमेंट लगेगी । साथ ही 300 से 400 वर्ग की जगह, मशीनरी और रॉ मैटीरियल लगेगी ।

इसमें इस्तमाल होने वाले मशीन एक्यूडर मशीन, डाई, मिक्सर मशीन को आप IndiaMart जैसे E Commerce Website से खरीद सकते हैं ।

साथ ही इसमें रॉ मैटीरियल भी मिलता हैं ।
साबुन बनाने की रॉ मैटीरियल में नारियल का तेल, एलोवेरा, नीम, रंग और कुछ केमिकल इस्तमाल होता हैं ।

इसके बाद अपनी Factory सेटअप करें और उसे Register करें ।
सारे काम होने के बाद बिजनेस को अच्छे से शुरू करें ।

2. मसाले बनाने का बिजनेस

मसाला एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर भारतीय खाद्य में इस्तमाल करते हैं । मसाले के बिना खाद्य की कोई स्वाद हीं नहीं है । ऐसे में आप एक छोटे स्तर पर मसाले बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 2 से 3 लाख रुपए लग सकता हैं ।

इतने पैसे में मशीनरी, रॉ मैटीरियल और पैकेजिंग की सामान आज जाएगा ।

मशीनरी में एक बड़े ग्राइंडर और पैकेजिंग मशीन लगेगी ।
साथ ही मशीन चलाने के लिए और बिजनेस की देख रेख करने के लिए 2 से 3 कर्मचारी की भी अवश्यकता लगेगी ।

इस बिजनेस को करने के लिए फूड ऑथोरिटी से लाइसेंस भी बनाना होगा ।
लाइसेंस लेने के बाद फैक्ट्री सेटअप करें और बिजनेस शुरू करें ।

3. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आज की समय में अगरबत्ती की डिमांड काफी बढ़ रहा हैं । लोग मंदिर में अगरबत्ती जलाने के साथ साथ अपनी रूम पर भी रूम फ्रेशनर की तरह इस्तमाल कर रहे हैं ।

आज की समय में देखा जाए तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में से एक हैं । इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर अपनी घर से भी शुरू कर सकते हैं ।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के बारेमें ज्यादा जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें ।

4. हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस

आज की समय में भारत में Footwear इंडस्ट्री की मार्केट साइज 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा है । Bata, Nike, Puma, Adidas जैसे ब्रांड इस इंडस्ट्री में काम करते हैं ।

इन सभी बड़े बड़े कंपनी बड़े शहर की लोग और फैशन के ऊपर फोकस करते हैं ।

ऐसे में आप इस इंडस्टी में छोटे लेवल पर हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 से 4 लाख रुपए तक लग सकता हैं ।

आप के पास पैसा नहीं हैं तो आप बैंक और सरकारी स्कीम से लोन ले सकते हैं ।

चप्पल बनाने के लिए मशीनरी और रॉ मैटीरियल आप IndiaMart से खरीद सकते हैं । ऑफलाइन मार्केट पर भी रॉ मैटीरियल और मशीनरी आसानी से मिल जाएगा ।

5. आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस

आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस आप अपनी घर से भी छोटे लेवल पर शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने के लिए बाकी बिजनेस की तुलना में इनवेस्टमेंट भी कम लगेगा ।

आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस को शुरू करने के लिए 30 से 40 हज़ार रुपए तक का इनवेस्टमेंट लग सकता हैं शुरुआत में ।

इतने पैसे में रॉ मैटीरियल , पैकेजिंग सामान और मशीनरी आ जाएगा ।

इस बिजनेस को आप धीरे धीरे बड़ा बनाकर एक ब्रांड तैयार कर सकते हैं ।

6. मिठाई बनाने का बिजनेस

मिठाई का बिजनेस आज की समय में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हैं । छोटे गांव से लेकर बड़े शहर में हर जगह मिठाई की डिमांड होता हैं ।

ये एक एक ऐसा सामग्री हैं जिसको हर उम्र की लोग खाना पसंद करते हैं ।

आप को मिठाई बनाने के बारेमें थोड़े बहुत idea हैं तो आप एक कारीगर रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ।

मिठाई तो घर पर भी बना सकते हैं लिकिन उसे बेचने के लिए एक दुकान की जरूरत होगी ।

आप के पास रोड साइट पर जमीन हैं तो आप एक दुकान खोल सकते हैं । नहीं तो दूसरे लोगों से भाडा में ले सकते हैं ।

इसमें भी फूड ऑथोरिटी से लाइसेंस लेना होता हैं ।

7. Candle Manufacturing बिजनेस

भले ही लाइट आने के बाद कैंडल की डिमांड थोड़ी कम हो गई है लेकिन इस बिजनेस को आप थोड़े मॉडिफाई करके करोगे तो काफी अच्छा चलेगा ।

आज की समय में ज़्यादातर लोग कैंडल को घर सजाने की Porpose से इस्तमाल कर रहे हैं ।

इसीलिए आप अच्छे और स्टाइलिश कैंडल बनाना होगा ।
इस बिजनेस को आप 70 से 80 हज़ार लगाकर शुरू कर सकते हैं और आप की monthly इनकम 30 से 40 हज़ार रुपए हो सकता हैं  ।

आप ऑनलाइन amazon, Meesho और फ्लिपकार्ट जैसे प्लैटफॉर्म पर बेचेंगे तो महीने के 2 से 3 लाख रुपए भी कमा सकते हैं ।

कैंडल बनाने के लिए वैक्स, धागा, मोम पिघलने बल बर्तन, कलर और मोल्ड लगेगा ।

8. मोबाइल कवर मेकिंग बिजनेस

आप के पास भी एक मोबाइल फोन हैं तो उसमें आप Back Cover तो लगाया होगा । Back कवर हमारे मोबाइल गिरने से होने वाले नुकसान से बचाता हैं ।

आप इसी Mobile Back Cover बनाने का बिजनेस कर सकते हैं ।

Mobile Back Cover बनाने का बिजनेस करने के लिए मशीनरी, अलग अलग फोन की दाई ओर रॉ मैटीरियल की आवश्यकता होगी ।

इसमें दो से तीन कर्मचारी भी लगेगी बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए ।

इस बिजनेस को करने के लिए 1 से 2 लाख इनवेस्टमेंट लग सकता हैं और 30 से 40 हज़ार महीने के कमाई हो सकता हैं ।

आप ऑनलाइन करेंगे तो इससे भी ज्यादा हो सकता हैं ।

9. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस

दोस्तों पॉपकॉर्न एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जिसको हर कोई खाना पसंद करता हैं । आप पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं । इसमें ज्यादा कुछ नहीं लगता है बस एक पॉपकॉर्न बनाने का मशीन, मक्का, बटर, सॉल्ट ओर पैकेजिंग सामान लगेगी  ।
सारे कुछ खरीदने के लिए 30 से 40 हज़ार रुपए लग सकता हैं ।

tags – Manufacturing Business, Manufacturing Business in hindi